एंटी-ग्लेडिन एंटीबॉडी (एजीए) टेस्ट क्या है?

एंटी-ग्लेडिन एंटीबॉडी (एजीए) टेस्ट यह जानने के लिए किया जाता है कि आपका शरीर ग्लेडिन के विरोध में एंटीबॉडीज बना रहा है या नहीं। ग्लेडिन एक प्रकार का प्रोटीन है जो कि गेहूं, राई और जौं में पाया जाता है।

ग्लेडिन एक बड़े प्रोटीन ग्लूटेन का एक भाग है, जो कि भोजन को अपनी संरचना बनाए रखने में मदद करता है। गुलटेन युक्त साबुत अनाज शरीर के लिए अत्यधिक लाभदायी होता है। यह शरीर में टाइप 2 डायबिटीज के विकास को रोकता है और अन्य हृदय रोगों के खतरे से भी बचाता है।

हालांकि, कुछ व्यक्तियों का शरीर ग्लूटेन के प्रति भिन्न तरह से प्रतिक्रिया करता है। उनका शरीर ग्लेडिन को एक विषाक्त पदार्थ समझता है और इसे बेअसर करने के लिए इसके प्रति एंटीबॉडीज बनाता है। एंटी-ग्लेडिन एंटीबॉडीज की उपस्थिति सीलिएक रोग के होने की ओर संकेत देती है। सीलिएक रोग एक ऑटोइम्यून विकार है जिसमें चिड़चिड़ापन  रहता है और जब भी ग्लूटेन शरीर में प्रवेश करता है तो आंत में सूजन होने लगती है। हालांकि, ये एंटीबॉडीज शरीर में किसी नॉन-सीलिएक ग्लूटेन सेंसिटिविटी के कारण भी बन सकते हैं।

डायबिटीज से बचने के लिए myUpchar Ayurveda Madhurodh डायबिटीज टैबलेट का उपयोग करे।और अपने जीवन को स्वस्थ बनाये।

  1. एजीए टेस्ट क्यों किया जाता है - Anti-Gliadin Antibodies Test Kyu Kiya Jata Hai
  2. एजीए टेस्ट से पहले - Anti-Gliadin Antibodies Test Se Pahle
  3. एजीए टेस्ट के दौरान - Anti-Gliadin Antibodies Test Ke Dauran
  4. एजीए टेस्ट के परिणाम और नॉर्मल रेंज - Anti-Gliadin Antibodies Test and Normal Range

एजीए टेस्ट क्यों किया जाता है?

डॉक्टर यह टेस्ट करने की सलाह किसी व्यक्ति के शरीर में ग्लूटेन की संवेदनशीलता की जांच करने के लिए देते हैं। किसी व्यक्ति में सीलिएक रोग का पता लगाने के लिए यह टेस्ट अन्य परीक्षणों के साथ भी किया जा सकता है।

ग्लेडिन के प्रति हमारा शरीर दो तरह के एंटीबॉडीज या इम्यूनोग्लोबुलिन बनाता है - आइजीए और आईजीजी। आमतौर पर एजीए-आइजीए टेस्ट सीलिएक रोग की उपस्थिति की जांच करने के लिए किया जाता है। हालांकि, डॉक्टर आपको आईजीजी टेस्ट की सलाह आईजीजी की कमी होने पर भी दे सकते हैं।

सीलिएक रोग के लक्षण निम्न हैं :

एंटी-ग्लेडिन एंटीबॉडी टेस्ट ग्लूटेन-सेंसिटिव (संवेदनशील) उन लोगों में सीलिएक रोग की पहचान के लिए किया जाता है, जिन्हें इरिटेबल बाउल सिंड्रोम होता है। ऐसे लोगों के अन्य टेस्ट में आमतौर पर परिणाम नेगेटिव आते हैं।

इसके अलावा यदि आपके परिवार में लोगों को ग्लूटेन से एलर्जी है, तो भी डॉक्टर इस टेस्ट की सलाह दे सकते हैं।

एजीए टेस्ट की तैयारी कैसे करें?

यदि आपको पहले से ही एजीए से एलर्जी के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो इस टेस्ट के लिए आपको किसी विशेष तैयारी की जरूरत नहीं होती। हालांकि, आपके शरीर में ग्लूटेन की संवेदनशीलता की जांच करने के लिए डॉक्टर कुछ हफ़्तों तक आपसे ग्लूटेन युक्त भोजन खाने की सलाह दे सकते हैं। इस टेस्ट के लिए भूखे रहने की जरुरत नहीं होती है। यदि आप डॉक्टर द्वारा बताई गई या अन्य किसी भी तरह की दवा, गैर कानूनी नशीले पदार्थ, विटामिन या सप्लीमेंट ले रहे हैं तो इसके बारे में टेस्ट से पहले डॉक्टर को बता दें।

एजीए टेस्ट कैसे किया जाता है?

डॉक्टर आपकी बांह की नस में सुई लगाकर रक्त की छोटी सी मात्रा निकाल लेंगे। सुई लगने से आपको हल्का सा दर्द हो सकता है। टेस्ट से जुड़े अन्य जोखिम निम्न हैं :

  • बेहोश होना
  • त्वचा के नीचे रक्त जमा होना (हीमेटोमा)
  • अत्यधिक रक्तस्त्राव
  • नस ढूंढ़ने के लिए कई जगह सुई लगाना

एजीए टेस्ट के परिणाम और नॉर्मल रेंज

सामान्य परिणाम

सामान्य परिणाम को नेगेटिव लिखा जाता है। इसका मतलब है कि व्यक्ति ग्लेडिन के प्रति संवेदनशील नहीं है या उसे सीलिएक रोग नहीं है। हालांकि, सीलिएक रोग की जांच करने के लिए एजीए के साथ अन्य टेस्ट भी किए जा सकते हैं। ग्लेडिन के लिए आईजीजी और आइजीए की सामान्य वैल्यू निम्न हैं :

  • नेगेटिव: 20 U/mL से कम 

असामान्य परिणाम

एजीए के असामान्य परिणाम को वीक पॉजिटिव या मॉडरेट से स्ट्रांग पॉजिटिव में लिखा जाता है। इसका मतलब है कि आपके शरीर में एंटी-ग्लेडिन एंटीबॉडीज हैं जो कि या तो सीलिएक रोग के कारण हैं या फिर नॉन-सीलिएक ग्लूटेन सेंसिटिविटी के कारण विकसित हुऐ हैं। ग्लेडिन आईजीजी और आइजीए एंटीबॉडीज की असामान्य वैल्यू निम्न हैं :

  • वीक पॉजिटिव: 20-30 U/mL
  • मॉडरेट से स्ट्रांग पॉजिटिव: >30 U/mL

अन्य स्थितियां जिनमें एजीए के परिणाम पॉजिटिव आ सकते हैं, वे निम्न हैं :

क्रोहन रोग की स्थिति में परिणाम गलत तरह से पॉजिटिव आ सकते हैं। क्रोहन रोग मुख्य रूप से इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज का एक प्रकार है, जिसमें पेटदर्द और दस्त जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।

संदर्भ

  1. John Hopkins All Children's Hospital [Internet]. Johns Hopkins Medicine. The Johns Hopkins University, The Johns Hopkins Hospital, and Johns Hopkins Health System; Blood Test: Gliadin Antibodies
  2. Celiac Disease Foundation [Internet]. What is Gluten?
  3. Harvard T.H. Chan. School of Public Health [internet]: Harvard University; Gluten: A Benefit or Harm to the Body?
  4. Tye-Din J. Interpreting tests for coeliac disease. Aust J Gen Pract. 2018 Jan-Feb;47(1-2):28-33. PMID: 29429314
  5. National Institute of Diabetes and Digestive and Kidney Diseases [internet]: US Department of Health and Human Services; Celiac Disease
  6. MedlinePlus Medical Encyclopedia: US National Library of Medicine; Celiac disease - sprue
  7. Armstrong D, Don-Wauchope AC, Verdu EF. Testing for gluten-related disorders in clinical practice: the role of serology in managing the spectrum of gluten sensitivity. Can J Gastroenterol. 2011 Apr;25(4):193-197. PMID: 21523259
ऐप पर पढ़ें
cross
डॉक्टर से अपना सवाल पूछें और 10 मिनट में जवाब पाएँ