इस वीडियो में आप अपने अनचाहे बालों को दूर करने का तरीका सीखेंगे।

वीडियो में एक बहुत ही आसान और चमत्कारी घरेलु उपाय बताया गया है जिससे आप बहुत जल्दी अपने अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं। अनचाहे बालों को दूर करने के वैसे तो बहुत उपाय हैं मगर यह उपाय अन्य उपायों की तरह दर्दनाक नहीं है। अगर आप यह उपाय अपनाएगें तो न सिर्फ आपके अनचाहे बाल दूर हो जाएंगे बल्कि आपका रंग भी निखरेगा।

सामग्री-
1) बेसन
2) चंदन पाउडर
3) हल्दी पाउडर
4) बादाम का तेल
5) मलाई

इस उबटन को बनाने के लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच चंदन पाउडर, आधा चम्मच हल्दी पाउडर और आधा चम्मच बादाम का तेल (आप जैतून का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं) लें। अब इन सभी सामग्रियों में आप मलाई मिलाएं और एक पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पे या जहाँ भी आपके अनचाहे बाल हैं वहाँ लगाएं। बेसन से बाल हटाने के बहुत फायदे हैं, जैसे की यह एक प्राकृतिक स्क्रब है, यह हमारी मृतक त्वचा को निकलता है और रंगत को भी निखारता है। लगाने के बाद इसे 15 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दीजिये। जब यह पूरी तरह सूख जाए तो बालों के विकास की विपरीत दिशा में धीरे-धीरे रगड़े। इसके बाद इसे पानी से धो लें। बस 3-4 बार इस्तेमाल के बाद ही आप फरक देख सकेंगे।

और पढ़ें: अनचाहे चेहरे, हाथों और पैरों के बालों से हमेशा के लिए छुटकारा पाएँ इस बढ़िया घरेलू नुस्खे से

 

और पढ़ें: अनचाहे बालों को हटाने के घरेलू नुस्खे

ऐप पर पढ़ें