टाइफी डॉट टेस्ट क्या है?

टाइफाइड आंतों का बुखार है जो कि साल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया के कारण होता है। यह मुख्य रूप से दूषित पानी व भोजन से फैलता है और बुखार, कम भूख लगना, सिर दर्दपेट दर्द जैसी स्थितियों में विकसित हो जाता है। 

टाइफी डॉट टेस्ट एक तीव्र सेरोलॉजिकल टेस्ट है, जो कि आईजीजी और आईजीएम एंटीबॉडीज की पहचान करने में मदद करता है। ये एंटीबॉडीज हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली द्वारा साल्मोनेला एंटीजन के विरोध में बनाए जाते हैं। टाइफाइड के साथ में ये पैराटाइफायड फीवर के परीक्षण के लिए भी प्रयोग किया जाता है, जो एस.पैराटाइफी बैक्टीरिया से होता है।

 
  1. टाइफी डॉट टेस्ट क्यों किया जाता है - Typhidot Test Kyu Kiya Jata Hai
  2. टाइफी डॉट टेस्ट से पहले - Typhidot Test Se Pahle
  3. टाइफी डॉट टेस्ट के दौरान - Typhidot Test Ke Dauran
  4. टाइफी डॉट टेस्ट के परिणाम का क्या मतलब है - Typhidot Test Ke Parinam Ka Kya Matlab Hai

टाइफी डॉट टेस्ट किसलिए किया जाता है?

आमतौर पर टाइफाइड की जांच ब्लड कल्चर टेस्ट और विडाल टेस्ट द्वारा की जाती है। लक्षणों के दिखने के एक हफ्ते बाद रक्त में रोग फ़ैलाने वाले कीटाणुओं की जांच की जाती है। ब्लड कल्चर टेस्ट के परिणामों को आने में दो से तीन दिन का समय लगता है जिसके कारण टाइफाइड और पैराटाइफाइड के परीक्षण में देरी होती है। बोन मेरो सैंपल में बैक्टीरिया की पहचान टाइफाइड के सही परीक्षण की पुष्टि करती है। हालांकि इस टेस्ट को रूटीन लैब टेस्ट की तरह करना मुश्किल है। 

इसके विपरीत, टाइफीडॉट टेस्ट बीमारी के पहले हफ्ते में एंटीबॉडीज की पहचान करने में मदद करता है। इस टेस्ट की मदद से स्थिति के शुरुआती चरणों में ही परीक्षण किया जाता है, जिससे डॉक्टर टाइफाइड व पैराटाइफाइड के लिए उचित इलाज शुरु कर पाते हैं। व्यक्ति में निम्न लक्षण दिखाई देने पर यह टेस्ट किया जाता है:

  • बुखार के साथ शरीर में दर्द होना, खासतौर पर टांगों और सिर में 
  • बुखार के साथ-साथ नींद आना और शरीर में कमजोरी महसूस होना 
  • पेट फूलना और पेट दर्द होना
  • शरीर के तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होना, चार-पांच दिनों के लिए 
  • शरीर के बढ़ते तापमान के मुकाबले नब्ज की दर कम होना
  • बुखार के एक हफ्ते बाद पेट और कमर पर लाल, छोटी फुंसिया या चकत्ते होना
myUpchar के डॉक्टरों ने अपने कई वर्षों की शोध के बाद आयुर्वेद की 100% असली और शुद्ध जड़ी-बूटियों का उपयोग करके myUpchar Ayurveda Urjas Capsule बनाया है। इस आयुर्वेदिक दवा को हमारे डॉक्टरों ने कई लाख लोगों को सेक्स समस्याओं के लिए सुझाया है, जिससे उनको अच्छे प्रभाव देखने को मिले हैं।
Long Time Capsule
₹719  ₹799  10% छूट
खरीदें

टाइफी डॉट टेस्ट की तैयारी कैसे करें?

इस टेस्ट के लिए भूखे रहने की जरूरत नहीं होती। टाइफी डॉट टेस्ट के लिए किसी विशेष तैयारी की भी आवश्यकता नहीं होती।

टाइफी डॉट टेस्ट कैसे किया जाता है?

टाइफी डॉट टेस्ट में एक "रेडी-टू-यूज़" किट का प्रयोग किया जाता है जिसमें ब्लड सैंपल एक टेस्ट होल्डर में डाला जाता है और किट में मौजूद कुछ विशेष प्रकार के केमिकल में मिलाया जाता है। इसके रिजल्ट या टर्न-अराउंड-टाइम एक से तीन घंटे का है। परीक्षण के लिए टेस्ट के परिणामों की किट में दिए गए कण्ट्रोल के साथ तुलना की जाती है।

myUpchar के डॉक्टरों ने अपने कई वर्षों की शोध के बाद आयुर्वेद की 100% असली और शुद्ध जड़ी-बूटियों का उपयोग करके myUpchar Ayurveda Kesh Art Hair Oil बनाया है। इस आयुर्वेदिक दवा को हमारे डॉक्टरों ने 1 लाख से अधिक लोगों को बालों से जुड़ी कई समस्याओं (बालों का झड़ना, सफेद बाल और डैंड्रफ) के लिए सुझाया है, जिससे उनको अच्छे प्रभाव देखने को मिले हैं।
Bhringraj Hair Oil
₹599  ₹850  29% छूट
खरीदें

टाइफी डॉट टेस्ट के परिणाम क्या बताते हैं?

टाइफी डॉट टेस्ट एक एंजाइम इम्यूनोसेए है, जो साल्मोनेला बैक्टीरियल एंटीजन के आईजीजी और आईजीएम एंटीबॉडीज की पहचान करता है। साल्मोनेला बैक्टीरियल एंटीजन एक 5 किलोडेल्टॉन आउटर मेम्ब्रेन प्रोटीन है।

सामान्य परिणाम:
एंटी-साल्मोनेला आईजीजी और आईजीएम एंटीबॉडीज के नेगेटिव परिणाम का मतलब है कि व्यक्ति को कोई संक्रमण नहीं हुआ है।

असामान्य परिणाम:

  • पॉजिटिव आईजीएम एंटीबॉडीज का मतलब है कि मामूली संक्रमण है। 
  • पॉजिटिव आईजीजी एंटीबॉडीज का मतलब है कि व्यक्ति के शरीर में लंबे समय से (क्रोनिक) संक्रमण है। 

चूंकि, इस टेस्ट में आईजीजी के पॉजिटिव रिजल्ट रक्त में किसी पुराने संक्रमण के कारण होते हैं इसीलिए यह टेस्ट पुराने और वर्तमान संक्रमण में अंतर नहीं कर पाता। 

इसके अलावा विभिन्न शोधों के अनुसार टाइफी डॉट टेस्ट की प्रभावकारिता ब्लड कल्चर टेस्ट की तुलना में टाइफाइड के दोनों मामलों (पॉजिटिव और नेगेटिव) की सही पहचान करने में कम है।

टाइफी डॉट टेस्ट की तुलना में टाइफी एम टेस्ट को अधिक श्रेष्ठ माना जाता है, क्योंकि बीमारी की शुरुआती अवस्था में यह रक्त में मौजूद आईजीएम एंटीबॉडीज की पहचान करता है। हालांकि, ये दोनों ही टेस्ट ब्लड कल्चर टेस्ट की तुलना में टाइफाइड के जल्दी परीक्षण में अधिक प्रभावी होते हैं।

डब्लूएचओ के अनुसार, टाइफी डॉट टेस्ट का प्रयोग टाइफाइड की जल्दी पहचान के लिए किया जा सकता है। ऐसा विशेषकर ऐसे क्षेत्रों में किया जाता है जहां अधिकतर लोगों को टाइफाइड होता रहता है। इसके अलावा टाइफी डॉट टेस्ट की कीमत कम होने के कारण यह लैब में बिना पर्याप्त उपकरणों और लोगों की सहायता के किया जा सकता है। 

हालांकि, रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट (टाइफी डॉट टेस्ट, टाइफी डॉट एम टेस्ट, ट्युबेक्स टेस्ट आदि) की सलाह टाइफाइड के परीक्षण के लिए लैब में किए जाने वाले रूटीन टेस्ट के रूप में नहीं दी जाती। ऐसा इसीलिए क्योंकि इन टेस्टों के परिणामों में कई गलतियां या त्रुटियां देखी गई हैं। इनकी सलाह इसलिए भी नहीं दी जाती क्योंकि यदि गलत तरह से नेगेटिव रिजल्ट आएं तो व्यक्ति का इलाज नहीं किया जाएगा और किसी व्यक्ति के गलत तरह से पॉजिटिव परिणाम आए तो उसे बिना आवश्यकता के ही इलाज करवाना पड़ेगा।

ब्लड कल्चर टेस्ट के परिणाम आने में थोड़ा समय लगता है, लेकिन टाइफाइड और पैराटाइफाइड के परीक्षण के लिए यह टेस्ट सबसे सही और उत्तम है।

संदर्भ

  1. Sir Stanley Davidson. Davidsons Principles And Practice Of Medicine . 21st Edition China: Elsevier Publishing, 2010, Page no: 334
  2. Jacob John, Carola J. C. Van Aart, Nicholas C. Grassly. The Burden of Typhoid and Paratyphoid in India: Systematic Review and Meta-analysis PLoS Negl Trop Dis. 2016 Apr; 10(4) PMID: 27082958
  3. World Health Organization [Internet]. Geneva (SUI): World Health Organization; Typhoid
  4. World Health Organization [Internet]. Geneva (SUI): World Health Organization; Sensitivity and specificity of typhoid fever rapid antibody tests for laboratory diagnosis at two sub-Saharan African sites
  5. Asma Ismail. New Advances in the Diagnosis of Typhoid and Detection of Typhoid Carriers Malays J Med Sci. 2000 Jul; 7(2): 3–8 PMID: 22977383
  6. World Health Organization [Internet]. Geneva (SUI): World Health Organization; Sensitivity and specificity of typhoid fever rapid antibody tests for laboratory diagnosis at two sub-Saharan African sites
  7. Sonja J. Olsen et al. Evaluation of Rapid Diagnostic Tests for Typhoid Fever J Clin Microbiol. 2004 May; 42(5): 1885–1889 PMID: 15131144
  8. KJ Prasad, JK Oberoi, N Goel, C Wattal. Comparative evaluation of two rapid Salmonella-IgM tests and blood culture in the diagnosis of enteric fever Indian Journal of Medical Microbiology, 2015, Volume 33, Issue 2, Page no: 237-242
ऐप पर पढ़ें
cross
डॉक्टर से अपना सवाल पूछें और 10 मिनट में जवाब पाएँ