सेंट्रोमियर एंटीबॉडीज टेस्ट क्या है?

एंटीसेंट्रोमियर एंटीबॉडीज (एसीए) को सेंट्रोमियर एंटीबॉडीज भी कहा जाता है। ये एंटीबॉडीज सेंट्रोमियर पर हमला करते हैं। सेंट्रोमियर एक डीएनए क्षेत्र होता है, जो लाल रक्त कोशिकाओं को छोड़कर बाकी सभी कोशिकाओं के न्यूक्लियस में होता है। ये ऑटोएंटीबॉडीज का एक प्रकार हैं। ऑटोएंटीबॉडीज़ तंत्रिका प्रणाली द्वारा अपने ही शरीर के ऊतकों पर हमला करने के लिए बनाए जाते हैं।

डॉक्टर एसीए टेस्ट की सलाह रक्त में एसीए की पहचान करने और इसकी मात्रा के बारे में जानने के लिए देते हैं। यह टेस्ट मुख्य रूप से स्क्लेरोडर्मा के एक प्रकार का परीक्षण करने के लिए किया जाता है। स्केलरोडेर्मा संयोजी ऊतकों संबंधी एक दुर्लभ विकार है, जिसमें त्वचा सख्त होने लगती है। स्क्लेरोडर्मा के दो प्रकार होते हैं:

  • डिफ्यूस क्यूटेनियस सिस्टमिक स्क्लेरोडर्मा 
  • लिमिटेड क्यूटेनियस सिस्टमिक स्क्लेरोडर्मा 

एसीए स्क्लेरोडर्मा के दोनों प्रकारों में मौजूद होता है। मेडिकल अध्ययन के अनुसार एसीए लिमिटेड क्यूटेनियस सिस्टमिक स्क्लेरोडर्मा से ग्रस्त 60%-80% प्रतिशत लोगों में पाया जाता है, लेकिन डिफ्यूस स्क्लेरोडर्मा से ग्रस्त लोगों में इसके प्रतिशत बहुत कम होते हैं।

  1. सेंट्रोमियर एंटीबॉडीज टेस्ट क्यों किया जाता है - Centromere antibodies Test Kyu Kiya Jata Hai
  2. सेंट्रोमियर एंटीबॉडीज टेस्ट से पहले - Centromere antibodies Test Se Pahle
  3. सेंट्रोमियर एंटीबॉडीज टेस्ट के दौरान - Centromere antibodies Test Ke Dauran
  4. सेंट्रोमियर एंटीबॉडीज टेस्ट के परिणाम का क्या मतलब है - Centromere antibodies Test Ke Result Ka Kya Matlab Hai

सेंट्रोमियर एंटीबॉडीज टेस्ट क्यों किया जाता है?

स्क्लेरोडर्मा के लक्षणों को क्रेस्ट सिंड्रोम (CREST) कहा जाता है। इसमें निम्न शामिल हैं:

  • कैल्सीनोसिस (सी): त्वचा के अंदर कैल्शियम का जमाव 
  • रेनॉड फेनोमेनन (आर): रक्त के कम प्रवाह के कारण हाथ-पैर की उंगलियों का सफेद और नीला पड़ना 
  • एसोफैगल डिसफंक्शन (इ): निगलने में तकलीफ और कब्ज
  • स्क्लेरोडेक्टिली (एस): हाथों और उंगली की त्वचा कसी हुई, मोटी और चमकदार दिखती है 
  • टेलेंग्जिएक्टेसिया (टी): त्वचा पर लाल धब्बे होना

उपरोक्त लक्षण दिखने पर डॉक्टर इस टेस्ट को करवाने की सलाह देते हैं। सिंड्रोम के परीक्षण के अलावा एसीए टेस्ट केवल निम्न स्थितियों के परीक्षण के लिए भी किया जाता है:

  • कैल्सीनोसिस (त्वचा के मुलायम ऊतकों में कैल्शियम का जमना)
  • रेनॉड फेनोमेनन (एक स्थिति जिसमें शरीर के कुछ भाग सुन्न पड़ जाते हैं) 
  • एसोफैगल डिसफंक्शन
myUpchar के डॉक्टरों ने अपने कई वर्षों की शोध के बाद आयुर्वेद की 100% असली और शुद्ध जड़ी-बूटियों का उपयोग करके myUpchar Ayurveda Yakritas Capsule बनाया है। इस आयुर्वेदिक दवा को हमारे डॉक्टरों ने कई लाख लोगों को लिवर से जुड़ी समस्या (फैटी लिवर, पाचन तंत्र में कमजोरी) में सुझाया है, जिससे उनको अच्छे प्रभाव देखने को मिले हैं।
Liver Detox Tablets
₹899  ₹999  10% छूट
खरीदें

सेंट्रोमियर एंटीबॉडीज टेस्ट की तैयारी कैसे करें?

यह टेस्ट करवाने से पहले कोई विशेष तैयारी करने की जरूरत नहीं है, हालांकि फिर भी इस बारे में आप पहले ही डॉक्टर से बात कर सकते हैं।

सेंट्रोमियर एंटीबॉडीज टेस्ट कैसे किया जाता है?

टेस्ट के लिए आपकी बांह की नस में सुई लगाकर ब्लड सैंपल लिया जाता है। आपकी बांह में डॉक्टर एक इलास्टिक बैंड बांधेंगे जिससे सुई लगाने के लिए नस ढूंढने में आसानी होगी और उसके बाद पर्याप्त मात्रा में रक्त ले लिया जाएगा।

हालांकि ये एक सुरक्षित प्रक्रिया है, लेकिन फिर भी ब्लड सैंपल लेने से कुछ जोखिम जुड़े होते है जैसे रक्त ली गई जगह से अत्यधिक रक्त स्त्राव या त्वचा में रक्त का जमाव (हीमेटोमा) टेस्ट के बाद कुछ लोगों को चक्कर भी आ सकते हैं। हालांकि ये लक्षण अस्थायी होते हैं और अपने आप ठीक हो जाते हैं। लेकिन फिर भी यदि तकलीफ ठीक नहीं होती तो जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाएं।

सेंट्रोमियर एंटीबॉडीज टेस्ट के परिणाम क्या बताते हैं?

मुख्य रूप से एसीए में सीरम आईजीजी की जांच की जाती है और इसकी रेफरेंस वैल्यू निम्न हैं। ये वैल्यू हर उम्र के लोगों के लिए मान्य हैं:

  • नेगेटिव रिजल्ट यदि एसीए  <1.0 U है 
  • पॉजिटिव रिजल्ट यदि एसीए  ≥ 1.0 U है 

सामान्य परिणाम:
यदि टेस्ट के परिणाम नेगेटिव हैं तो इसका मतलब यह माना जाएगा कि दिखाई दे रहे लक्षण क्रेस्ट सिंड्रोम के नहीं बल्कि किसी और बीमारी या स्थिति के कारण हैं। हालांकि यह जानना जरूरी है कि ऐसे बहुत ही कम लोग हैं, जिनमें स्क्लेरोडर्मा की स्थिति में भी एसीए न बन पाए।

असामान्य परिणाम:
यदि टेस्ट के रिजल्ट पॉजिटिव आते हैं, तो डॉक्टर इस बात की पुष्टि कर देंगे कि व्यक्ति को क्रेस्ट सिंड्रोम है। इसके बाद डॉक्टर परीक्षण के लिए अन्य टेस्ट करने के लिए भी कह सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि एसीए प्राइमरी बिलियरी सिरोसिस (पीबीसी) या रूमेटाइड आर्थराइटिस के मरीजों में भी मिल सकता है। इसीलिए यह जरूरी है कि परिणामों की सही जानकारी के लिए आप डॉक्टर से बातचीत करें।

संदर्भ

  1. Pagana KD,Pagana TJ. Mosby’s Diagnostic and Laboratory Test Reference. 10thed.2010. Mosby, Inc., Saint Louis, MO. Pp: 73.
  2. Oxford University Hospitals [internet]: NHS Foundation Trust. National Health Service. U.K., Centromere Antibodies
  3. Tan EM, Rodnan Gp, Garcia I, et al. Diversity of antinuclear antibodies in progressive systemic sclerosis. Anti centromere antibody and its relationship to CREST syndrome. Arthritis Rheum 1980, 23.617-625.
  4. Kallenberg CG. Anti-centromere antibodies (ACA. Clin Rheumatol. 1990 Mar;9(1 Suppl 1):136-9. PMID: 2203592.
  5. Gabrielli A et al. Scleroderma. New England Journal of Medicine. 2009;360(19):1989-2003. PMID: 19420368
ऐप पर पढ़ें
cross
डॉक्टर से अपना सवाल पूछें और 10 मिनट में जवाब पाएँ