रिकेटसियल संक्रमण - Rickettsial Infection in Hindi

Dr. Ayush PandeyMBBS,PG Diploma

March 15, 2018

November 10, 2021

रिकेटसियल संक्रमण
रिकेटसियल संक्रमण

रिकेटसियल संक्रमण क्या होता है?

रिकेटसियल संक्रमण और इससे संबंधित अन्य संक्रमण (जैसे एनाप्लास्मोसिस, एर्लिकियोसिस और क्यू बुखार; (anaplasmosis, ehrlichiosis, and Q fever) एक असाधारण प्रकार के बैक्टीरिया के कारण होते हैं। ये बैक्टीरिया किसी अन्य जीव की कोशिकाओं के अंदर ही जीवित रह पाते हैं।

  • इस संक्रमण के ज्यादातर प्रकार टिक्स, माइट्स, पिस्सू और जूँ से फैलते हैं। (और पढ़ें - 
  • इस संक्रमण में बुखार, तेज सिरदर्द और आमतौर पर चकत्ते भी विकसित हो सकते हैं। आमतौर पर लोग बीमार जैसा महसूस करने लगते हैं।
  • इस संक्रमण के लक्षण इसका परीक्षण करने में मदद करते हैं, और परीक्षण की पुष्टी करते हैं। परीक्षण करने के लिए डॉक्टर कुछ स्पेशल टेस्ट कर सकते हैं, जिसमें खून या चकत्ते का सैंपल लिया जाता है। (और पढ़ें - ब्लड टेस्ट कैसे होता है)
  • जब डॉक्टरों संदेह हो जाता है कि आपको इन्हीं संक्रमणों में से कोई संक्रमण हुआ है, तो वे तुरंत एंटीबायोटिक देते हैं।



संदर्भ

  1. Department for Health and Wellbeing. Rickettsial infections - including symptoms, treatment and prevention. Government of South Australia [Internet]
  2. Center for Disease Control and Prevention [internet], Atlanta (GA): US Department of Health and Human Services; Rickettsial (Spotted & Typhus Fevers) & Related Infections, including Anaplasmosis & Ehrlichiosis
  3. Center for Disease Control and Prevention [internet], Atlanta (GA): US Department of Health and Human Services; Rocky Mountain Spotted Fever (RMSF)
  4. Snowden J, King KC. Rickettsial Infection. [Updated 2019 Jun 4]. In: StatPearls [Internet]. Treasure Island (FL): StatPearls Publishing; 2019 Jan-.
  5. Center for Disease Control and Prevention [internet], Atlanta (GA): US Department of Health and Human Services; Diagnosis and Management of Tickborne Rickettsial Diseases: Rocky Mountain Spotted Fever and Other Spotted Fever Group Rickettsioses, Ehrlichioses, and Anaplasmosis — United States A Practical Guide for Health Care and Public Health Professionals