नार्कोलेप्सी - Narcolepsy in Hindi

Dr. Ayush PandeyMBBS,PG Diploma

June 28, 2017

July 15, 2022

नार्कोलेप्सी
नार्कोलेप्सी

रात को नींद न आने की समस्या के बारे में तो सभी जानते हैं. वहीं, कुछ लोग सही वक्त पर सोने के बाद भी दिन में थका-थका व अधिक नींद आने की शिकायत करते हैं. हालांकि, इसे सामान्य समझकर अनदेखा भी कर दिया जाता है, लेकिन शायद लोग नहीं जानते कि दिन में अधिक सोना या पूरे दिन नींद आना एक बीमारी भी हो सकती है. इसे मेडिकल भाषा में नार्कोलेप्सी कहा जाता है. दिन में अधिक सोना, मांसपेशियों पर नियंत्रण न रहना या फिर भ्रम की स्थिति पैदा होना इसके लक्षण हो सकते हैं. इस समस्या को लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव कर ठीक किया जा सकता है.

आज इस खास लेख में आप दिन में ज्यादा नींद आने के कारण, लक्षण व इलाज के बारे में विस्तार से जानेंगे -

(और पढ़ें - अच्छी गहरी नींद आने के घरेलू उपाय)

नार्कोलेप्सी क्या है? - What is Narcolepsy in Hindi?

नार्कोलेप्सी तंत्रिका तंत्र से जुड़ी समस्या है, जो नींद से संबंधित विकार का कारण बनता है. यह व्यक्ति के सामान्य सोने व जागने के सर्कल को प्रभावित करता है. वैसे तो ये समस्या किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है, लेकिन किशोरावस्था में इसके होने की आशंका ज्यादा होती हैं. इस बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति दिन के वक्त अधिक सोने लगता है. प्रभावित व्यक्ति को दिन में थकान महसूस हो सकती है और दिन में कई बार सोने का मन कर सकता है. यह स्लीप अटैक दिन में किसी भी वक्त हो सकता है. मरीज कुछ सेकंड से लेकर कुछ मिनटों तक और उससे भी लंबी अवधि के लिए सो सकता है.

(और पढ़ें - अनिद्रा का इलाज)

myUpchar के डॉक्टरों ने अपने कई वर्षों की शोध के बाद आयुर्वेद की 100% असली और शुद्ध जड़ी-बूटियों का उपयोग करके myUpchar Ayurveda Urjas Capsule बनाया है। इस आयुर्वेदिक दवा को हमारे डॉक्टरों ने कई लाख लोगों को सेक्स समस्याओं के लिए सुझाया है, जिससे उनको अच्छे प्रभाव देखने को मिले हैं।
Long Time Capsule
₹719  ₹799  10% छूट
खरीदें

नार्कोलेप्सी के प्रकार - Types of Narcolepsy in Hindi

मुख्य रूप से नार्कोलेप्सी के दो प्रकार माने गए हैं, जिनके बारे में नीचे बताया गया है -

टाइप 1 नार्कोलेप्सी

यह सबसे सामान्य है. इसमें कैटाप्लेक्सी नामक एक लक्षण शामिल है. इसमें मांसपेशियों में ऐंठन जैसी समस्या हो सकती है. इस प्रकार के नार्कोलेप्सी वाले लोगों में मस्तिष्क में मौजूद हाइपोक्रेटिन नामक प्रोटीन का स्तर कम हो जाता है, जिस कारण उन्हें अधिक नींद आने की समस्या हो सकती है.

(और पढ़ें - अनिद्रा की होम्योपैथिक दवा)

टाइप 2 नार्कोलेप्सी

यह कैटाप्लेक्सी के बिना होने वाली समस्या है. आमतौर पर टाइप 2 नार्कोलेप्सी वाले लोगों में हाइपोक्रेट्रिन का स्तर सामान्य ही होता है.

(और पढ़ें - नींद की कमी का इलाज)

नार्कोलेप्सी के लक्षण - Narcolepsy Symptoms in Hindi

जरूरी नहीं कि जो भी दिन में सोए या थका महसूस करे, उसे नार्कोलेप्सी ही हो. ऐसे में इसके लक्षण को पहचानना आवश्यक है, जो इस प्रकार के हो सकते हैं -

दिन में अधिक सोना

  • व्यक्ति को दिन में अचानक अधिक सोने की इच्छा होने लगेगी. व्यक्ति अपने आप को सोने से रोक नहीं सकेगा, ऐसी स्थिति को स्लीप अटैक कहा जाता है.
  • व्यक्ति खाते वक्त, बातचीत करते वक्त भी सो सकता है. कई बार वे अन्य काम करते वक्त भी सो सकता है. कई बार ड्राइविंग के दौरान भी व्यक्ति को नींद आ सकती है, जो जानलेवा साबित हो सकता है.
  • व्यक्ति कुछ सेकंड से कुछ मिनट तक के लिए सो सकता है.
  • सोकर उठने के बाद व्यक्ति तरोताजा महसूस कर सकता है.
  • एकाग्रता में कमी आने लगती है.
  • शरीर में थकावट महसूस होती है.
  • अवसाद या चिंता हो सकती है.

(और पढ़ें - नींद में चलने का इलाज)

कैटाप्लेक्सी

  • इस दौरान व्यक्ति अपने मांसपेशियों पर नियंत्रण नहीं रख पाता है. अधिक गुस्सा या खुशी की भावना इस समस्या का जोखिम पैदा कर सकती है.
  • इस तरह का झटका 30 सेकंड से लेकर 2 मिनटक तक के लिए हो सकता है.
  • ऐसी स्थिति में कई बार व्यक्ति का सिर आगे की ओर झुक जाता है, जबड़े या मुंह खुल जाता है और घुटने मुड़ सकते हैं.
  • कुछ गंभीर मामलों में व्यक्ति गिर भी सकता है और कई मिनटों तक उसे लकवा भी मार सकता है.

(और पढ़ें - नींद में बोलने का इलाज)

भ्रम

  • व्यक्ति ऐसी चीजों को देखता या सुनता है जो वहां है ही नहीं. ऐसे सोते वक्त या उठने के बाद हो सकता है.
  • मतिभ्रम के दौरान, व्यक्ति डर का अनुभव कर सकता है.

(और पढ़ें - नींद की गोली के फायदे व नुकसान)

निद्रा पक्षाघात

  • निद्रा पक्षाघात तब होता है जब व्यक्ति सोते समय या जब अचानक सोकर उठता है, तो वह अपने शरीर को हिला नहीं सकता है.
  • यह 15 मिनट तक के लिए हो सकता है.

(और पढ़ें - किस विटामिन की कमी से नहीं आती नींद)

नार्कोलेप्सी के कारण - Narcolepsy Causes in Hindi

वैज्ञानिक नार्कोलेप्सी के सटीक कारण के बारे में अभी तक जान नहीं पाए हैं. उपलब्ध मेडिकल स्टडी के अनुसार नार्कोलेप्सी होने के पीछे निम्न प्रकार के कारण हो सकते हैं -

  • वैज्ञानिकों का अनुमान है कि कुछ चीजें ऐसी हैं, जो व्यक्ति के मस्तिष्क में समस्याएं पैदा करती हैं और मनुष्य की नींद के पैटर्न में रुकावट बन सकती हैं.
  • कई शोधकर्ताओं को लगता है कि यह समस्या आनुवंशिक भी हो सकती है. अगर परिवार में खासतौर से माता-पिता को यह समस्या रही हो, तो हो सकता है कि बच्चे में भी नार्कोलेप्सी की समस्या उत्पन्न हो. वैसे, माता-पिता से बच्चे को नार्कोलेप्सी होने की संभावना सिर्फ 1 प्रतिशत है.
  • व्यक्ति की उम्र को भी नार्कोलेप्सी का जोखिम कारक माना जा सकता है. वैसे तो यह समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है, लेकिन खासतौर से 15-25 साल के बीच के व्यक्तियों को यह रोग होने का जोखिम अधिक होता है.
  • मस्तिष्क में हाइपोक्रेटिन नामक प्रोटीन की कमी भी इसका एक कारण हो सकता है.

(और पढ़ें - अनिद्रा का आयुर्वेदिक इलाज)

myUpchar के डॉक्टरों ने अपने कई वर्षों की शोध के बाद आयुर्वेद की 100% असली और शुद्ध जड़ी-बूटियों का उपयोग करके myUpchar Ayurveda Kesh Art Hair Oil बनाया है। इस आयुर्वेदिक दवा को हमारे डॉक्टरों ने 1 लाख से अधिक लोगों को बालों से जुड़ी कई समस्याओं (बालों का झड़ना, सफेद बाल और डैंड्रफ) के लिए सुझाया है, जिससे उनको अच्छे प्रभाव देखने को मिले हैं।
Bhringraj Hair Oil
₹599  ₹850  29% छूट
खरीदें

नार्कोलेप्सी का इलाज - Narcolepsy Treatment in Hindi

नार्कोलेप्सी का अभी तक कोई सटीक इलाज नहीं है, लेकिन जीवनशैली में बदलाव करके व कुछ दवाओं के जरिए इसके लक्षणों को कम किया जा सकता है -

  • इस समस्या से पीड़ित व्यक्ति को रोज नियमित समय पर सोने व उठने की आदत डालनी चाहिए.
  • रात को सोते समय कमरे का तापमान न ज्यादा ठंडा व न ज्यादा गर्म रखें. कमरे में बिल्कुल अंधेरा होना चाहिए.
  • सोने से पहले कैफीन युक्त पेय व खाद्य पदार्थों व अधिक हेवी खाना खाने से बचना चाहिए.
  • शराब व धूम्रपान का सेवन बिल्कुल न करें.
  • अगर संभव हो तो सोने से पहले गुनगुने पानी से नहाएं या कोई किताब पढ़ने की आदत डाल लें.
  • हर रोज हल्के-फुल्के व्यायाम करें. इसके अलावा, योग व मेडिटेशन भी किया जा सकता है.
  • दिन में नींद को आने से रोकने के लिए डॉक्टर सेंट्रल नर्वस सिस्टम को नियंत्रित करने वाली दवाएं दे सकते हैं. हालांकि, ये दवाएं ज्यादा प्रभावी नहीं हैं, फिर भी मरीज की अवस्था के अनुसार डॉक्टर दवा लिख सकते हैं. इनमें मोडाफिनिलअर्मोडाफिनिल, डेक्साम्फेटामाइन व मिथाइलफेनाडेट प्रमुख हैं.

(और पढ़ें - बीच रात में नींद खुलने का इलाज)

myUpchar के डॉक्टरों ने अपने कई वर्षों की शोध के बाद आयुर्वेद की 100% असली और शुद्ध जड़ी-बूटियों का उपयोग करके myUpchar Ayurveda Urjas Energy & Power Capsule बनाया है। इस आयुर्वेदिक दवा को हमारे डॉक्टरों ने कई लाख लोगों को शारीरिक व यौन कमजोरी और थकान जैसी समस्या के लिए सुझाया है, जिससे उनको अच्छे प्रभाव देखने को मिले हैं।
Power Capsule For Men
₹719  ₹799  10% छूट
खरीदें

सारांश – Summary

नार्कोलेप्सी एक गंभीर समस्या है, जिस पर वक्त रहते ध्यान देना आवश्यक है. हो सकता है इसके बारे में पता नहीं हो. ऐसे में अगर किसी में इस लेख में बताए गए लक्षण दिखाई देते हैं, तो उसकी परेशानी को समझ तुरंत इलाज करवाना चाहिए. इस समस्या को जीवन में कुछ बदलाव लाकर और डॉक्टर की सलाह पर दवा खाकर कुछ हद तक ठीक किया जा सकता है.

(और पढ़ें - गर्म पानी से दूर होती है नींद न आने की परेशानी)



संदर्भ

  1. National Sleep Foundation Narcolepsy. Washington, D.C., United States [Internet].
  2. National Institute of Neurological Disorders and Stroke [internet]. US Department of Health and Human Services; Narcolepsy Fact Sheet.
  3. National Health Service [Internet]. UK; Narcolepsy.
  4. National Health Service [Internet]. UK; Symptoms.
  5. National Health Service [Internet]. UK; Treatment.

नार्कोलेप्सी की ओटीसी दवा - OTC Medicines for Narcolepsy in Hindi

नार्कोलेप्सी के लिए बहुत दवाइयां उपलब्ध हैं। नीचे यह सारी दवाइयां दी गयी हैं। लेकिन ध्यान रहे कि डॉक्टर से सलाह किये बिना आप कृपया कोई भी दवाई न लें। बिना डॉक्टर की सलाह से दवाई लेने से आपकी सेहत को गंभीर नुक्सान हो सकता है।