ब्राउन शुगर बहुत ही लोकप्रिय चीनी है जिसमें कई स्वास्थ्य लाभ मौजूद होते हैं। ब्राउन शुगर में जो फायदे पाए जाते हैं वो फायदे सफेद शुगर से काफी अलग होते हैं। ब्राउन शुगर एक प्रकार से सफेद चीनी ही होती है लेकिन इसे शीरा के साथ मिलाया जाता है, जिससे कि उसका रंग भूरा हो जाए। चूंकि इसकी केमिकल प्रक्रिया सफेद चीनी के मुकाबले अलग होती है, इसलिए इसकी रासायनिक संरचना भी अलग होती है और हमारा शरीर इसके प्रति अलग प्रक्रिया करता है। यह चीनी उन लोगों के लिए बेहद प्रभावी है जो वजन कम करने के लिए अपनी डाइट में बदलाव करते हैं, स्वस्थ रहना चाहते हैं और इससे संबंधित अन्य लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। अगर आप ब्राउन शुगर के फायदे ढूंढ रहे हैं तो यह लेख आप ही के लिए बना है। इस लेख में हमने आपको ब्राउन शुगर के फायदे और नुकसान बताए हैं।

(और पढ़ें - चीनी की लत दूर करने के आसान उपाय)

तो चलिए जानते हैं ब्राउन शुगर के फायदे और नुकसान:

  1. ब्राउन शुगर के फायदे - Brown sugar ke fayde
  2. ब्राउन शुगर के नुकसान - Brown sugar ke nuksan

ब्राउन शुगर के फायदे इस प्रकार हैं -

ब्राउन शुगर के फायदे पाचन तंत्र को ठीक करते हैं - Brown sugar ke fayde pachan tantra ko theek karte hai

ब्राउन शुगर आपके पाचन तंत्र के लिए बेहद फायदेमंद होती है। यह पाचन प्रणाली को स्वस्थ रखती है और पेट के रोग से जुडी परेशानी नहीं होने देती। एक ग्लास पानी को गुनगुना करें और उसमें एक टुकड़ा अदरक डालें। अब एक छोटा चम्मच ब्राउन शुगर भी मिला दें। पूरे मिश्रण को अच्छे से मिलाने के बाद फिर उसे पी जाएं। इस तरह आपको कब्ज की समस्या नहीं होगी।

(और पढ़ें - कब्ज दूर करने के घरेलू उपाय)

 

myUpchar के डॉक्टरों ने अपने कई वर्षों की शोध के बाद आयुर्वेद की 100% असली और शुद्ध जड़ी-बूटियों का उपयोग करके myUpchar Ayurveda Urjas Capsule बनाया है। इस आयुर्वेदिक दवा को हमारे डॉक्टरों ने कई लाख लोगों को सेक्स समस्याओं के लिए सुझाया है, जिससे उनको अच्छे प्रभाव देखने को मिले हैं।
Long Time Capsule
₹719  ₹799  10% छूट
खरीदें

ब्राउन शुगर के लाभ पीरियड्स में होने वाली ऐंठन से बचाते हैं - Brown sugar ke labh periods me hone wali ethan se bachate hai

शीरा में पोटैशियम मौजूद होता है। शीरा सफेद चीनी को ब्राउन बना देता है जिसे ब्राउन शुगर कहते हैं। ब्राउन शुगर मांसपेशियों को आराम पहुंचाने में मदद करती है, जिसमें गर्भाशय की मांसपेशियां भी शामिल हैं। मासिक धर्म के दौरान गर्भाशय की मांसपेशियां सिकुड़ जाती हैं, जिसकी वजह से उस जगह मांसपेशियों में ऐंठन महसूस होती है। आप ब्राउन शुगर को अदरक की चाय में डालकर ले सकते हैं। इससे ऐंठन की समस्या नहीं होगी।

(और पढ़ें - पीरियड्स में क्या खाएं)

ब्राउन शुगर के गुण वजन कम करने में मदद करते हैं - Brown sugar ke gun vajan kam karne me madad karte hain

ब्राउन शुगर स्वास्थ्य के लिए बेहद अच्छी होती है। यह वजन बढ़ने से रोकती है, क्योंकि इसमें कैलोरी सफेद चीनी के मुकाबले कम होती है। अधिक मात्रा में चीनी लेना सेहत के लिए सही नहीं है, लेकिन ब्राउन शुगर में मौजूद शीरा मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और भूख कम करने में मदद करता है। इस तरह आपका वजन कम होता है।

(और पढ़ें - मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट

ब्राउन शुगर खाने के फायदे रखते हैं त्वचा को स्वस्थ - Brown sugar khan eke fayde rakhte hain twacha ko swasth

आहार को स्वादिष्ट बनाने के अलावा ब्राउन शुगर त्वचा की देखभाल के लिए भी फायदेमंद होती है। ब्राउन शुगर त्वचा को सॉफ्ट बनाती है और मृत कोशिकाओं व अशुद्धियों को साफ रखती है। ब्राउन शुगर आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज रखती है और इसमें विटामिन बी भी होता है जो एजिंग की समस्या से त्वचा को सुरक्षित रखता है।

(और पढ़ें - चमकदार त्वचा के उपाय)

शीरा में एंटी-एजिंग के भी गुण मौजूद होते हैं। कई स्किन केयर प्रोडक्ट और एंटी एजिंग क्रीम में ब्राउन शुगर मिलाया जाता है। आप स्वयं इससे एंटी एजिंग के लिए क्रीम तैयार कर सकते हैं, इसके लिए ब्राउन शुगर में अंडे की सफेद जर्दी को अच्छे से मिला लें। अब इसमें शहद भी डाल दें। पूरे मिश्रण को मिलाने के बाद इसे त्वचा पर लगा लें। इस क्रीम को हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं। ब्राउन शुगर में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, आप इसे ग्लायकोलिक एसिड (Glycolic acid) और जैतून के तेल के साथ मिलाकर फेस स्क्रब के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

(और पढ़ें - बॉडी लोशन बनाने की विधि)

ब्राउन शुगर उर्जा को भरपूर रखे - Brown sugar urja ko bharpur rakhe

सफेद चीनी की तरह ही, ब्राउन शुगर भी आपको कम समय में ऊर्जा और मजबूती देने में मदद करती है। हालांकि ब्राउन शुगर में ज्यादा मात्रा में पोषक तत्व नहीं होते, यह बस आपको कम समय के लिए ऊर्जा प्रदान करते हैं। 

(और पढ़ें - एनर्जी बढ़ाने का उपाय)

ब्राउन शुगर से होता है गर्भवती महिलाओं को फायदा - Brown sugar se hota hai garbvati mahilaon ko fayda

डिलीवरी के बाद जल्दी स्वस्थ होने के लिए ब्राउन शुगर खाना फायदेमंद होता है। महिलाओं को डिलीवरी के बाद फिर से स्वस्थ होने में थोड़ा समय लगता है लेकिन ऐसे में ब्राउन शुगर तेजी से उन्हें ठीक करने में मदद करती है। साथ ही गर्भावस्था के दौरान होने वाली ऐंठन से भी ब्राउन शुगर छुटकारा दिलाती है।

(और पढ़ें - गर्भावस्था में क्या खाना चाहिए)

 

ब्राउन शुगर खाने के लाभ से होता है सर्दी जुकाम ठीक - Brown sugar khane ke labh se hota hai sardi jukam theek

लंबे समय से ब्राउन शुगर सर्दी जुकाम का इलाज करने के लिए जानी जाती है। यह सर्दी जुकाम की समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने में मदद करती है। बस आपको एक ग्लास पानी गर्म करना है और फिर उसमें अदरक के टुकड़े और कुछ मात्रा में ब्राउन शुगर डालना है। पूरे मिश्रण को अच्छे से मिलाने के बाद इसे पी जाएं। इस मिश्रण को पीने से आपको सर्दी जुकाम में बहुत जल्द आराम मिलेगा।

(और पढ़ें - सर्दी जुकाम के घरेलू उपाय)

ब्राउन शुगर के फायदे बचाते हैं अस्थमा से - Brown sugar ke fayde bachate hai asthma se

ब्राउन शुगर की मदद से दमा का इलाज होता है। जिन लोगों को अस्थमा की परेशानी है वो सफेद चीनी की जगह ब्राउन शुगर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एंटी एलर्जिक गुण होते हैं, जो अस्थमा की समस्या को दूर करते हैं। एक ग्लास पानी गर्म करें और फिर उसमें एक छोटा चम्मच ब्राउन शुगर मिलाकर पी जाएं। इससे अस्थमा के लक्षण धीरे-धीरे कम होने लगेंगे।

(और पढ़ें - दमा के घरेलू उपाय)

ब्राउन शुगर में कई खनिज मौजूद होते हैं - Brown sugar me kayi khanij maujood hote hai

ब्राउन शुगर में शीरा होता है और शीरा में खनिज पदार्थ मौजूद होते हैं। इसमें कई आवश्यक खनिज होते हैं जैसे कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम और पोटेशियम। रोजाना चाय में एक छोटा चम्मच ब्राउन शुगर मिलाने से आपको 20% आयरन और कैल्शियम मिलेगा। ब्राउन शुगर गर्भावस्था के दौरान शरीर में खून की कमी को भी दूर करती है।

(और पढ़ें - एनीमिया के घरेलू उपाय)

ब्राउन शुगर खाने के फायदे से शिशुओं में गैस नहीं बनती - Brown sugar khane ke fayde se shishuon me gas nahi banti

अगर आप छोटे बच्चों को बच्चों की दूध की बोतल में पानी भर कर और फिर उसमें एक छोटा चम्मच ब्राउन शुगर मिलाकर पिलाते हैं तो इसके फायदे मिलिकोन ड्राप (Mylicon drops) या पेट में गैस के लिए मिलने वाले अन्य उत्पाद की ही तरह होते हैं। अगर आप इसे छोटे बच्चे को पिलाते हैं तो उनके पेट को काफी आराम मिलेगा और रातभर सोने में भी उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। यह कब्ज की समस्या से भी राहत दिलाता है।

(और पढ़ें - पेट की गैस दूर करने के उपाय)

अगर आपको किसी भी चीज की लत लग जाती है तो उसपर नियंत्रण लगा पाना मुश्किल हो जाता है और इसका अत्यधिक इस्तेमाल आपके लिए हानिकारक हो सकता है। ब्राउन शुगर का अधिक इस्तेमाल करने से वजन बढ़ सकता है, शुगर की बीमारी हो सकती है और यीस्ट इन्फेक्शन हो सकता है। (और पढ़ें - योनि में यीस्ट संक्रमण का इलाज)

अगर आप पहली बार ब्राउन शुगर खा रहे हैं तो इससे आपको कुछ लक्षण हो सकते हैं जैसे मतली और उल्टी, सिरदर्द, खुजली, त्वचा पर लालिमा, मुंह सूखने की समस्या आदि। हमारी सलाह है कि ब्राउन शुगर खाएं तो केवल सीमित मात्रा में ही खाएं।

(और पढ़ें - सिरदर्द दूर करने के उपाय)

     

ऐप पर पढ़ें
cross
डॉक्टर से अपना सवाल पूछें और 10 मिनट में जवाब पाएँ