कान में खुजली होना एक बहुत ही आम समस्या है। कान शरीर का एक ऐसा भाग है, जहां पर बहुत सारी नसों के सिरे होते हैं। इनमें से किसी भी नस में अगर किसी भी प्रकार की समस्या होती है, तो उससे कान में खुजली व अन्य समस्याएं होने लगती है। फंगल इन्फेक्शन या किसी संक्रमण की शुरुआत होना कान में खुजली के कुछ सामान्य कारण हैं। इसके अलावा सोरायसिस या डर्माटाइटिस जैसे कुछ प्रकार के चर्म रोग भी कान में खुजली पैदा कर सकते हैं। कान की खुजली अगर ज्यादा बढ़ जाती है तो आप जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाएं। इसके अलावा कान की खुजली के शुरूआती लक्षणों को ठीक करने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों की मदद भी ले सकते हैं। इस लेख में हम आपको कान की खुजली को दूर करने के घरेलू उपाय बता रहे हैं। यह उपाय आपकी कान की खुजली को कम करने में मदद करेंगे।

(और पढ़ें - कान में खुजली के कारण)

तो चलिए इस लेख में आपको बताते हैं कान की खुजली के उपाय –

  1. कान में खुजली का घरेलू उपाय है गर्म तेल - Kaan me khujli ka gharelu upay hai garam tel
  2. कान में खुजली के लिए सिरके का इस्तेमाल करें - Kaan me khujli ke liye sirke ka istemal kare
  3. कान की खुजली हाइड्रोजन पेरोक्साइड से दूर करें - Kaan ki khujli hydrogen peroxide se door kare
  4. कान में खुजली दूर करने के लिए एलोवेरा का उपयोग करें - Kaan me khujli door karne ke liye aloe vera ka upyog kare
  5. कान की खुजली का घरेलू उपाय है पानी और अल्कोहल - Kaan ki khujli ka gharelu upay hai paani aur alcohol
  6. कान की खुजली से छुटकारा पाने के लिए करें गर्म सिकाई - Kaan ki khujli se chutkara pane ke liye garam sikayi kare
  7. कान की खुजली को दूर करने का उपाय है भाप - Kaan ki khujli ko door karne ke liye bhaap le
  8. कान में खुजली से छुटकारा दिलाने के लिए कुछ टिप्स - Kaan me khujli se chutkara dilane ke liye kuch tips

कान की खुजली को दूर करने के लिए गुनगुना तेल बहुत ही बेहतरीन उपाय है। गुनगुना तेल कान में डालने से कान की खुजली से काफी आराम मिलता है। अगर आपके कान में दर्द है तब भी यह उपाय बेहद अच्छा है। इसके तहत आप कई शुद्ध तेलों का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे जैतून का तेल, नारियल तेल, टी ट्री ऑयल, सरसों का तेल और लहसुन का तेल

गुनगुने तेल का इस्तेमाल कैसे करें -

सामग्री -

  1. दो से तीन बड़ा चम्मच कोई भी शुद्ध तेल।
  2. रूई।

बनाने व उपयोग करने का तरीका -

  1. सबसे पहले किसी भी शुद्ध तेल को कटोरी में डालकर गर्म कर लें।
  2. गर्म होने के बाद तेल को थोड़ा गुनगुने होने के लिए रख दें। तेल का इस्तेमाल करने से पहले उसे एक बार छूकर देख लें। तेल गुनगुना होना चाहिए।
  3. तेल को गर्म करने का एक और तरीका आप आजमा सकते हैं जैसे - एक बड़ा बर्तन लें और फिर उसे पानी से भर दें अब आप एक छोटा बर्तन लें और उसमें तेल को डाल दें। गैस जलाएं और फिर उसपर एक बड़ा बर्तन रखें और पानी में फिर तेल वाला बर्तन रखें। इस तरह तेल अधिक गर्म भी नहीं होगा और आपके कान को नुकसान भी नहीं पहुंचेगा। 
  4. अब रूई लें और तेल में डुबोएं।
  5. फिर प्रभावित क्षेत्र में तेल वाली रूई को निचोड़ें। एक या दो बूंद तेल काफी है। अगर कान के अंदर खुजली है तो तेल का इस्तेमाल इसी तरह करें। अगर कान के बाहर खुजली है तो आप उंगली से या इयर बड्स (Ear buds) से भी तेल को लगा सकते हैं। (और पढ़ें - खुजली का इलाज)
  6. तेल डालने के बाद कान से तेल निकल सकता है इसके लिए आप कान में रूई लगा सकते हैं, लेकिन रूई काफी मोटी होनी चाहिए, जिससे वो कान के अंदर न जा पाए।

(और पढ़ें - कान बंद होने के कारण

Antifungal Cream
₹629  ₹699  10% छूट
खरीदें

कान में खुजली के लिए सफेद सिरका बहुत ही बेहतरीन उपाय है। अच्छा परिणाम पाने के लिए आप सफेद सिरके को अल्कोहल के साथ मिला सकते हैं। यह न सिर्फ खुजली से छुटकारा दिलाएगा, बल्कि प्रभावित क्षेत्र को साफ रखने में भी मदद करेगा।

सफेद सिरके का इस्तेमाल कैसे करें -

सामग्री -

  1. एक छोटा चम्मच सिरका। (और पढ़ें - सिरके के फायदे)
  2. एक छोटा चम्मच अल्कोहल। (और पढ़ें - शराब पीने के नुकसान)
  3. एक रूई।

बनाने व उपयोग करने का तरीका -

  1. सबसे पहले दोनों मिश्रण को एक साथ मिला लें।
  2. अब रूई को मिश्रण में डुबोएं।
  3. फिर रूई को प्रभावित कान में निचोड़ें। मिश्रण की एक या दो बूंद काफी है।
  4. अगर आप चाहते हैं कि मिश्रण कान में से निकले नहीं तो इसके लिए आप कान में रूई लगा सकते हैं, लेकिन रूई काफी मोटी होनी चाहिए जिससे वो कान के अंदर न जा पाए।

 (और पढ़ें - कान बहने के लक्षण)

अच्छा परिणाम पाने के लिए कई मरीज हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल करते हैं। हाइड्रोजन पेरॉक्साइड कानों के अत्यधिक मैल को निकालने में मदद करता है और कान को साफ करता है। हाइड्रोजन पेरोक्साइड कान की खुजली को दूर करता है।

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का इस्तेमाल कैसे करें -

सामग्री -

  1. कुछ बूंद हाइड्रोजन पेरॉक्साइड।

बनाने व उपयोग करने का तरीका -

  1. प्रभावित कान में हाइड्रोजन पेरॉक्साइड की कुछ बूंद डालें। आप हाइड्रोजन पेरोक्साइड में पानी भी मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. डालने के बाद कुछ सेकेंड तक आपको बुलबुले दिखेंगे। बुलबुले बंद होने का इंतजार करें।
  3. अब कान से हाइड्रोजन पेरॉक्साइड को निकाल दें।
  4. कान की खुजली को ठीक करने के लिए आप इस उपाय को हफ्ते में एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
  5. ये घरेलू उपाय एथलीट के लिए काफी अच्छा है खासकर जो स्विमिंग करते हैं। स्विमिंग करने वाले लोगों को कान में खुजली की सबसे ज्यादा परेशानी होती है।

(और पढ़ें - कान का मैल साफ करने के तरीके

एलोवेरा स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है और यह हर बीमारी का इलाज करने में मदद करता है। एलो वेरा कान की खुजली की समस्या के लिए बहुत ही बेहतरीन उपाय है। एलो वेरा कान के पीएच स्तर को संतुलित रखता है और उत्तकों में आई सूजन को दूर करता है। व्यस्क और बच्चों को अगर खुजली की समस्या होती है तो ऐसे में एलो वेरा काफी सुरक्षित है। खुजली की परेशानी को कम करने के लिए आप एलो वेरा जेल की कुछ बूंद को कान में डाल सकते हैं। इस उपाय का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से एक बार बात जरूर कर लें। 

(और पढ़ें - कान के संक्रमण का इलाज)

Nimbadi Churna
₹405  ₹450  10% छूट
खरीदें

अगर आपके कान में खुजली है तो ये समस्या कान की नलिका बंद होने या उसमें कीड़ा चले जाने के कारण हो सकती है। कान को साफ करने के लिए आप पानी और अल्कोहल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि अल्कोहल का प्रयोग करने से पहले उसमें पानी जरूर मिला लें।

अल्कोहल और पानी का इस्तेमाल कैसे करें -

सामग्री -

  1. तीन बड़ा चम्मच पानी।
  2. तीन बड़ा चम्मच अल्कोहल।
  3. एक रूई।

बनाने व उपयोग करने का तरीका -

  1. सबसे पहले दोनों को एक साथ मिला लें।
  2. अब उसमें रूई डुबोएं और फिर रूई को प्रभावित कान में निचोड़ें।
  3. आप ड्रॉपर या सिरिंज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. कुछ मिनट बाद सिर को प्रभावित क्षेत्र की तरफ झुका दें इससे कान में मौजूद मिश्रण निकल जाएगा।

(और पढ़ें - कान में दर्द के घरेलू उपाय)  

कान की खुजली से छुटकारा पाने के लिए आप गर्म सिकाई भी कर सकते हैं। यह उपाय आपके कान का मैल और ईयर वैक्स को निकालने में मदद करेगी। यह उपाय काफी सुरक्षित और लाभदायक हैं। (और पढ़ें - बर्फ की सिकाई के फायदे)

सिकाई कैसे करें:

  1. सबसे पहले एक तवा लें और फिर उसे गैस पर रखकर गर्म करें।
  2. गर्म हो जाने के बाद उसपर कोई भी मुलायम कपड़ा रखें और फिर कान पर लगाने से पहले उसे हाथ से छूकर देख लें कही वो अधिक गर्म न हो।
  3. अब कपड़े को प्रभावित कान पर कुछ सेकेंड तक लगाकर रखें।
  4. इस प्रक्रिया को दस मिनट तक इसी तरह दोहराएं।

(और पढ़ें - खुजली दूर करने के घरेलू उपाय)

कान की खुजली को दूर करने के लिए आप गरारे और भाप का उपयोग कर सकते हैं। गरारे करने के बाद भाप जरूर लें। गरारे करने के लिए आप नमक के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद गर्म पानी करके और सिर को तौलिये से ढकने के बाद भाप लें। भाप लेने से आपको कान में होने वाली खुजली से काफी आराम मिलेगा। गले में दर्द और सर्दी जुकाम की वजह से होने वाली कान की खुजली के लिए यह उपाय बेहद प्रभावी है। आप गर्म दूध में हल्दी डालकर भी पी सकते हैं।

(और पढ़ें - हल्दी दूध बनाने की विधि)

Skin Infection Tablet
₹499  ₹799  37% छूट
खरीदें

कान में खुजली से छुटकारा दिलाने के लिए कुछ टिप्स इस प्रकार हैं -

  1. कान में माचिस की तिल्ली या अन्य पदार्थ न डालें।
  2. अगर आपको कान साफ करने हैं तो बाहर से किसी मुलायम पदार्थ से कान को साफ करें।
  3. स्विमिंग करते समय कान के छेद को बचाने के लिए प्लग्स (Ear plugs) लगाएं।
  4. कान की खुजली को कम करने के लिए आप मेडिकल स्टोर से भी दवाई ले सकते हैं।
  5. अगर खुजली की परेशानी ज्यादा बढ़ती जाती है तो जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाएं।

(और पढ़ें - कान के रोग का इलाज)

ऐप पर पढ़ें