मेन्टल सेल लिंफोमा - Mantle Cell Lymphoma in Hindi

Dr. Ayush PandeyMBBS,PG Diploma

June 28, 2017

March 06, 2020

मेन्टल सेल लिंफोमा
मेन्टल सेल लिंफोमा

मेन्टल सेल लिंफोमा क्या है?

मेन्टल सेल लिंफोमा (Mantle cell lymphoma) सफेद रक्त कोशिकाओं का एक कैंसर है, सफेद कोशिकाएं वो कोशिकाएं होती है जो आपके शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद करती है।

यह गैर-हॉजकिन लिंफोमा का एक प्रकार है, जो की लिम्फोमा का एक प्रकार है। लिम्फोसाइट्स कैंसर मुख्य रूप से विशिष्ट प्रकार की सफेद रक्त कोशिकाओं पर ही निर्भर करता है।

लिंफोसाइट्स आपके लसीका ग्रंथि (lymph nodes) में पाए जाते हैं, यह ग्रंथि गर्दन में मटर के आकार की होती है, जो पेट और जांघ के बीच के भाग, बगल, और अन्य अंगों में आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली का हिस्सा होती है।

अगर आपको मेन्टल सेल लिंफोमा है, तो आपके कुछ लिम्फोसाइट्स, जिसे "बी सेल" लिम्फोसाइट्स कहा जाता है, कैंसर कोशिकाओं में बदल जाते है। यह तेजी से बढ़ते हैं और नियंत्रण से बाहर हो जाते हैं।

इसमें कैंसर की कोशिकाएं आपकी लसीका ग्रंथि में ट्यूमर बनाना शुरू कर देती हैं। इसके अलावा यह आपके रक्त में प्रवेश कर सकती हैं और अन्य लसीका ग्रंथियों में भी फैल सकती हैं। साथ ही साथ यह आपकी अस्थि मज्जा(जहां रक्त कोशिकाएं बनती है), पाचन तंत्र और यकृत को भी प्रभावित कर सकती है।

अक्सर, मेन्टल सेल लिंफोमा का जब तक निदान होता है, तब तक यह आपके शरीर के अन्य हिस्सों में फैल चुका होता है। इसीलिए ज्यादातर मामलों में यह बीमारी ठीक नहीं की जा सकती है, इसके लिए बचाव कार्य और उपचार आपको अधिक समय तक जीवित रखने में सहायता कर सकते हैं।

(और पढ़ें - हॉजकिन्स लिम्फोमा)



संदर्भ

  1. Lymphoma Research Foundation. [Internet]. New York. About Lymphoma.
  2. National Center for Advancing and Translational Sciences. [Internet]. U.S. Department of Health and Human Services; Mantle cell lymphoma.
  3. Michael Schieber. et al. Current overview and treatment of mantle cell lymphoma. Version 1. F1000Res. 2018; 7: F1000 Faculty Rev-1136. PMID: 30109020.
  4. Lynch DT, Acharya U. Cancer. Cancer, Mantle Cell Lymphoma. [Updated 2019 Feb 2]. In: StatPearls [Internet]. Treasure Island (FL): StatPearls Publishing; 2019 Jan-.
  5. US Food and Drug Administration (FDA) [internet]; FDA approves new treatment for adults with mantle cell lymphoma.

मेन्टल सेल लिंफोमा की ओटीसी दवा - OTC Medicines for Mantle Cell Lymphoma in Hindi

मेन्टल सेल लिंफोमा के लिए बहुत दवाइयां उपलब्ध हैं। नीचे यह सारी दवाइयां दी गयी हैं। लेकिन ध्यान रहे कि डॉक्टर से सलाह किये बिना आप कृपया कोई भी दवाई न लें। बिना डॉक्टर की सलाह से दवाई लेने से आपकी सेहत को गंभीर नुक्सान हो सकता है।

दवा का नाम

कीमत

₹1084769.13

Showing 1 to 0 of 1 entries