कई बार हमारे चेहरे का निखार खो जाता है। यह बढ़ती उम्र, प्रदूषण, मौसम और हमारे लाइफस्टाइल के कारण भी हो सकता है। ऐसे में अगर आप अपने चेहरे के निखार को वापिस पाना चाहते हैं, तो इस आसान से प्राकृतिक उपाय को करें।

  1. चेहरे का निखार वापिस पाने का तरीका
  2. इससे हाेने वाला फायदा

सामग्री -

  • बड़ा चम्मच बादाम या जैतून का तेल
  • 1 अंडे की जर्दी (पीला भाग)
  • 1 छोटा चम्मच शहद
  • 2 छोटे चम्मच वैसलीन

इसका इस्तेमाल इस प्रकार करें -

  • सबसे पहले वैसलीन को पिघलाएं। सीधा गर्म ना करें, आप इसे गर्म पानी में रख कर पिघला सकते हैं।
  • जब वैसलीन पिघल जाए तो शहद, अंडे की जर्दी और तेल को मिक्स करें।
  • यह अच्छी तरह से मिलाएं और इसे किसी बॉक्स में भर लें।
  • आपको इस क्रीम को साफ चेहरे (लगाने से पहले चेहरा धो लें) पर लगाना चाहिए। 30 मिनट के बाद आप रुई की मदद से अतिरिक्त क्रीम को हटा लें।
Face Serum
₹499  ₹599  16% छूट
खरीदें

घर में प्राकृतिक सामग्रियों से बनी यह क्रीम निम्न प्रकार से फायदेमंद है -

  • वैसलीन एक बहुत अच्छी प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र है जो कि आपको तुरंत चिकनाई दे सकती है।
  • अंडे की जर्दी ज्यादातर पानी और वसा से बना है, जो कि आपकी त्वचा की कोशिकाओं में नमी को बने रहने देता है, चेहरे को नर्म और कोमल बनाता है। अंडे की जर्दी का मास्क सूखी या परतदार त्वचा के लोगों के लिए अद्धभुत काम करता है। अंडे की जर्दी में मौजूद पोषक तत्व, त्वचा को हाइड्रेट, पोषित और सुस्त त्वचा को मॉइस्चराइज़ (moisturize) करते हैं।
  • शहद एंटीऑक्सीडेंट से भरा हुआ है, यह उम्र बढ़ने को धीमा करने के लिए बहुत अच्छा है।
ऐप पर पढ़ें