वजन को संतुलित बनाए रखने के लिए कुछ लोग जिम जाते हैं, तो कुछ लोग घर में ही व्यायाम करना पसंद करते हैं। फिर भी बहुत से लोगों को मनचाहा परिणाम नहीं मिल पाता है।

वजन कम करने का इलाज जानने के लिए कृपया यहां दिए लिंक पर क्लिक करें।

इसलिए, व्यायाम के साथ-साथ अपने शरीर को डिटॉक्स करना भी जरूरी है। डिटॉक्स करने की प्रक्रिया में शरीर से विषाक्त पदार्थ निकल जाते हैं, जिससे शरीर पर जमी अतिरिक्त चर्बी निकल जाती है। इसलिए, कुछ ऐसे तरल पदार्थ पीने चाहिए, जो शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकाल कर वजन को कम करने में मदद कर सकते हैं।

आज इस लेख में आप जानेंगे कि वजन कम करने के लिए कौन-कौन से जूस फायदेमंद हैं और उन्हें घर में किस प्रकार बनाया जा सकता है -

(और पढ़ें - वजन कम करने के आसान उपाय)

  1. वजन कम करने के लिए मौसमी का जूस - Orange juice to lose weight in Hindi
  2. वजन कम करने की दवा चुकंदर का जूस - Beetroot juice is helpful in reducing weight in Hindi
  3. वजन कम करने का आसान उपाय खीरे का जूस - Cucumber juice is easy to lose weight in Hindi
  4. वजन घटाने के लिए तरबूज का जूस - Watermelon juice for weight loss in Hindi
  5. सारांश

आप ने गर्मियों में मौसमी का जूस भले ही केवल खुद को तरोताजा करने के लिए पिया होगा। लेकिन इसके लाभ सिर्फ़ इतने ही नहीं हैं। मौसमी का जूस शरीर से चर्बी को घटाने में भी मदद करता है। मौसमी के जूस का स्वाद भी काफ़ी अच्छा होता है। इसलिए इसको पीने में किसी तरह की परेशानी भी नही होती।

(और पढ़ें - वजन कम करने के लिए कितना पानी पीना चाहिए)

मौसमी के जूस में कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है, इसलिए इसे पीने से वजन काफ़ी कम हो जाता है। मौसमी कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने नही देता है। जब भी हम मौसमी का जूस पीते हैं तो हमारे शरीर से सारे विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं। इससे हमारा शरीर अच्छे से काम करता है और हमारा वजन भी नही बढ़ता।

मौसमी का जूस बनाने की सामग्री -

दो मौसमी

मौसमी का जूस बनाने की विधि -

  • सबसे पहले आप मौसमी को अच्छी तरह छील लें। अब आप जूसर की मदद से इस का जूस निकाल लें।
  • अब जूस को किसी साफ गिलास में निकाल लें।
  • अब मौसमी के जूस का सेवन करें। यह आपके वजन को कम करने में मदद करेगा।
Weight Loss Juice
₹539  ₹599  10% छूट
खरीदें

यदि आप को अपना वजन घटना है तो आप अपने आहार में चुकंदर को शामिल करिए। इसमे उचित मात्रा में घुलनशील और अघुलनशील फाइबर मौजूद होता है, जो वजन घटाने में काफी मदद करता है। साथ ही स्ट्रॉबेरी में एल्लगिक एसिड और अंथॉयनिंस (Ellagic acid aur anthocyanins ) जो वजन कम करने वाले हॉर्मोन को रिस्टोर करने में मदद करते हैं। जिससे हमारा वजन घटता है।

(और पढ़ें - वजन घटाने के लिए योगासन)

इस जूस के उपयोग से अंथॉयनिंस, एडिपोनेक्टिन हॉर्मोन (Anthocyanins, adiponectin hormone) को बनाता हैं, जो मेटाबोलिज्म की प्रक्रिया को बढ़ता है। साथ ही भूख भी कम लगती है और खाया हुए खाना भी अच्छे से पचता है।

चुकंदर का जूस बनाने की सामग्री -

  • दो चुकंदर
  • एक कप स्ट्रॉबेरी
  • एक गाजर

चुकंदर का जूस बनाने की विधि -

  • सबसे पहले आप चुकंदर, स्ट्रॉबेरी और गाजर को अच्छे से धो लें। अब आप चुकंदर को छील कर उस के छोटे छोटे टुकड़े कर लें।
  • अब आप चुकंदर, स्ट्रॉबेरी और गाजर को मिक्सर में डाल कर जूस बना लें।
  • अब जूस को किसी साफ गिलास में निकाल लें।
  • अब आप इस जूस का सेवन करें। आप इस जूस का उपयोग प्रति दिन करें। यह जूस आपके वजन को काम करने में मदद करेगा।

हरा सेब, ककड़ी और अजवाइन से बना जूस आपका वजन घटाने में बहुत ही प्रभावशाली होता है।

यह पीने में भी बहुत स्वादिष्ट लगता है।

(और पढ़ें - वजन घटाने के लिए एक्सरसाइज)

हरा सेब, ककड़ी और अजवाइन का मिश्रित जूस बनाने की सामग्री -

  • तीन अजवाइन की डंठल
  • एक खीरा
  • एक हरा सेब

हरा सेब, ककड़ी और अजवाइन का मिश्रित जूस बनाने की विधि -

  • सब से पहले आप सभी को अच्छी तरह धो लें। अब ककड़ी और अजवाइन को छोटे छोटे टुकड़े में काट लें और हरा सेब का बीज निकल कर इसे भी छोटे छोटे टुकड़े में काट लें।
  • अब आप मिक्सर की मदद से सभी सामग्री अच्छी तरह पीस कर जूस की तरह बना लें आप इस में थोड़ा पानी भी मिला सकते हैं।
  • अब जूस को किसी साफ गिलास में निकाल लें और इस का सेवन करें। आप इस जूस का उपयोग प्रतिदिन करें। यह जूस आपके वजन को कम करने में मदद करेगा।

आप सभी को तरबूज खाना पसंद होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं यह बॉडी क्लींजिंग फूड है। इसलिए यह स्वादिष्ट होने के साथ साथ और भी कई फायदे देता है। यह न्यूट्रिएंट्स से भरपूर है और साथ-साथ वजन कम करने में भी मदद करता है।

यह वजन को कम करने का सबसे सस्ता तरीका है। इसमें कैलरी की मात्रा बहुत कम होती है जिससे वजन जल्दी घटता है।

तरबूज का जूस बनाने की सामग्री -

500 ग्राम तरबूज

तरबूज का जूस बनाने की विधि -

  • सबसे पहले आप तरबूज से छिलका हटा लें। अब आप तरबूज को छोटे छोटे टुकड़ो में काट लें।
  • अब आप मिक्सर में डाल कर अच्छे से पीस कर जूस बना लें।
  • अब जूस को किसी साफ गिलास में निकाल लें। और इस का सेवन करें।
  • तरबूज के जूस का प्रतिदिन सेवन करने से आप का वजन बहुत जल्द कम हो जायेगा।
myUpchar के डॉक्टरों ने अपने कई वर्षों की शोध के बाद आयुर्वेद की 100% असली और शुद्ध जड़ी-बूटियों का उपयोग करके myUpchar Ayurveda Medarodh Capsule बनाया है। इस आयुर्वेदिक दवा को हमारे डॉक्टरों ने कई लाख लोगों को वजन कम करने के लिए सुझाया है, जिससे उनको अच्छे प्रभाव देखने को मिले हैं।
Weight Control Tablets
₹899  ₹999  10% छूट
खरीदें

वजन कम करने के लिए जिम में पसीना बहाने या घर में एक्सरसाइज करने के साथ-साथ अपनी डाइट पर ध्यान देना भी जरूरी है। इसलिए, डाइट में कुछ ऐसे तरल पदार्थ शामिल करने चाहिए, जो शरीर को अच्छी तरह से डिटॉक्स कर सकें। ऐसे में कुछ खास जूस हैं, जिन्हें घर में बनाना आसान है और साथ ही वजन काे कम करने में मदद कर सकते हैं। इन जूस के बारे में इस लेख में विस्तार से बताया गया है।

ऐप पर पढ़ें