शिंगल्स - Shingles in Hindi

Dr. Ayush PandeyMBBS,PG Diploma

June 28, 2017

March 27, 2021

शिंगल्स
शिंगल्स

दाद क्या है?

दाद एक वायरल संक्रमण है, जिस में दर्दनाक दाने हो जाते है। दाद आपके शरीर पर कहीं भी हो सकता है। यह अक्सर छाले के एक एकल पट्टी के रूप में होता है। जो आपके धड़ के बायीं या दायीं ओर या आसपास रैप होता है।
दाद वेरीसेल्ला-ज़ोस्टर वायरस के कारण होता है। यह वही विषाणु होते हैं जिनसे चिकनपोक्स होता है। चिकनपोक्स होने के बाद, वायरस आपके रीढ़ की हड्डी और मस्तिष्क के निकट तंत्रिका ऊतक में निष्क्रिय हो जाता है। कई सालों बाद दाद वायरस के रूप में पुनः सक्रिय हो सकता है।
हालांकि यह जानलेवा स्थिति नहीं है, लेकिन दाद बहुत दर्दनाक हो सकता है। टीके इसके जोखिम को कम करने में मदद कर सकतें हैं, जबकि प्रारंभिक इलाज दाद के संक्रमण को कम करने में मदद कर सकता है और जटिलताओं की संभावना को कम कर सकता है।



संदर्भ

  1. National Institute of Neurological Disorders and Stroke [internet]. US Department of Health and Human Services; Shingles Information Page.
  2. Center for Disease Control and Prevention [internet], Atlanta (GA): US Department of Health and Human Services; Transmission.
  3. Center for Disease Control and Prevention [internet], Atlanta (GA): US Department of Health and Human Services; Prevention & Treatment.
  4. National Health Service [Internet] NHS inform; Scottish Government; Shingles.
  5. Longo DL, et al., eds. Varicella-Zoster Virus Infections. In: Harrison's Principles of Internal Medicine. 19th ed. New York, N.Y.: McGraw-Hill Education; 2015.
  6. National Institute of Neurological Disorders and Stroke [internet]. US Department of Health and Human Services; Shingles: Hope Through Research.

शिंगल्स की ओटीसी दवा - OTC Medicines for Shingles in Hindi

शिंगल्स के लिए बहुत दवाइयां उपलब्ध हैं। नीचे यह सारी दवाइयां दी गयी हैं। लेकिन ध्यान रहे कि डॉक्टर से सलाह किये बिना आप कृपया कोई भी दवाई न लें। बिना डॉक्टर की सलाह से दवाई लेने से आपकी सेहत को गंभीर नुक्सान हो सकता है।

सम्बंधित लेख