हमारी त्‍वचा बहुत ही नाजुक होती है और उसे ज्‍यादा देर धूप में रखने से सन टैनिंग की समस्‍या पैदा हो जाती है। तो बजाय महंगे कास्मेटिक उत्पाद और ब्लीचिंग के इस्तेमाल के, आप टैन से प्राकृतिक तरीकों का उपयोग करके, बहुत ही आराम से बिना किसी नुकसान के निजात प्राप्त कर सकते हैं।

टैनिंग को भविष्य में रोकने के लिए, इसकी प्रक्रिया को समझ कर इसका इलाज करना महत्वपूर्ण है। टैनिंग की कई वजह हो सकती हैं जैसे कि कठोर केमिकल के साथ काम करना, लगातार पराबैंगनी किरणों और प्रदूषित वातावरण का संपर्क आदि जिससे आप अपनी त्वचा की रंगत खो देते हैं।

और पढ़ें – त्वचा के बड़े रोम छिद्रों को कैसे करें कम

  1. टैनिंग हटाने का घरेलू उपाय

सामग्री -

  • बेसन - 1 चम्मच
  • मिल्क पाउडर - 1 चम्मच
  • नींबू का रस - आधा चम्मच
  • शहद - आधा चम्मच
  • दूध - 2 चम्मच

और पढ़ें – मुँहासों के निशान और दाग-धब्बे मिटाने के ज़बरदस्त उपाय

इसे बनाने और मिलाने का तरीका - 

  • इन अवयवों को एक साथ मिक्स करें, जब तक आपको एक चिकना पेस्ट नही मिल जाता है।
  • अब एक मेकअप ब्रश का उपयोग करके इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। क्योंकि अधिकतर सामग्री तरल है तो मिश्रण भी तरल होगा।
  • अपने चेहरे पर इस पैक को सूखने ना दे और 20 मिनट के लिए चेहरे पर, प्रत्येक 5 मिनट के बाद इस मिश्रण की एक नई परत को लगाते रहें।

फिर ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें। इस पैक के अवयव रोम छिद्र की गहराई में जाकर आपकी त्वचा से गंदगी और टैन को साफ करते हैं।

और पढ़ें – घुंघराले और उलझे बालों को सीधा और मुलायम करने के पाँच देसी नुस्खे

Luxuri D Tanning Mask
₹499  ₹599  16% छूट
खरीदें
ऐप पर पढ़ें