प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन-फ्री टेस्ट क्या है?

प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन एक प्रोटीन है जो कि पुरुषों में प्रोस्टेट ग्रंथि द्वारा बनाया जाता है। प्रोस्टेट को पौरुष ग्रंथि कहा जाता है, यह मूत्राशय के नीचे मौजूद छोटी ग्रंथि होती है। यह एंटीजन अधिकतर वीर्य में स्त्रावित होता है। पीएसए फॉलोपियन ट्यूब तक पहुंचने वाले रास्ते को शुक्राणुओं के लिए आसान कर देता है। पीएसए की कुछ मात्रा रक्त में भी चली जाती है। उम्र के साथ प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन का स्तर भी बढ़ जाता है क्योंकि प्रोस्टेट का आकार बढ़ने लगता है। हालांकि यदि आपको प्रोस्टेट कैंसर है तो आपके रक्त में प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन के स्तर अधिक होंगे।

प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन रक्त में दो प्रकार से मौजूद होता है - प्रोटीन से बंधा हुआ और फ्री। फ्री पीएसए टेस्ट एक ब्लड टेस्ट है जो कि आपके शरीर में प्रोस्टेट कैंसर के खतरे की पहचान करता है।

यह टेस्ट आमतौर पर सही परिणामों के लिए टोटल पीएसए टेस्ट के साथ करवाया जाता है। प्रोस्टेट स्पेसिफिक एंटीजन का कम प्रतिशत, हाई-ग्रेड कैंसर की तरफ संकेत करता है। वहीं हाई फ्री प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन धीरे-धीरे बढ़ रहे ट्यूमर की तरफ संकेत करता है।

प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन के उच्च स्तर प्रोस्टेट कैंसर के अलावा अन्य स्थितियों में भी देखे जा सकते हैं जैसे बढ़ा हुआ या सूजा हुआ प्रोस्टेट। प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन टेस्ट, प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन के उच्च स्तर का पता लगा सकता है लेकिन यह नहीं बता सकता कि ये स्तर प्रोस्टेट कैंसर के कारण बढ़े हैं। फ्री प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन को प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन टेस्ट के बाद एक पुष्टिकरण टेस्ट के रूप में किया जा सकता है। फ्री प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन का प्रतिशत कैंसर की गंभीरता के बारे में भी पता लगा सकता है।

  1. प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन-फ्री टेस्ट क्यों किया जाता है - Free PSA (Prostate specific antigen) Test Kyu Kiya Jata Hai
  2. प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन-फ्री टेस्ट से पहले - Free PSA (Prostate specific antigen) Test Se Pahle
  3. प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन-फ्री टेस्ट के दौरान - Free PSA (Prostate specific antigen) Test Ke Dauran
  4. प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन-फ्री टेस्ट के परिणाम और नॉर्मल रेंज - Free PSA (Prostate specific antigen) Test Result and Normal Range

प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन-फ्री टेस्ट किया जाता है?

यदि आपकी उम्र पचास वर्ष है या फिर आपके पिता या भाई को प्रोस्टेट कैंसर है तो डॉक्टर यह टेस्ट करवाने की सलाह दे सकते हैं। यदि आपको प्रोस्टेट कैंसर के निम्न लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो भी डॉक्टर यह टेस्ट करवाने के लिए कह सकते हैं :

यह टेस्ट प्रोस्टेट कैंसर के इलाज के लिए ली जाने वाली रेडिएशन, सर्जरी, कीमोथेरेपी या हार्मोन थेरेपी की प्रभावशीलता जांचने के लिए किया जाता है। ट्रीटमेंट के दौरान प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन के स्तर बहुत तेजी से गिरते हैं। यदि आपको फिर से कैंसर हो गया है तो डॉक्टर इस टेस्ट की सलाह नियमित रूप से दे सकते हैं।

प्रोस्टेट कैंसर का पता लगाने के लिए बायोप्सी के बजाय फ्री-पीएसए टेस्ट भी किया जा सकता है। हालांकि यदि फ्री प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन के स्तर कैंसर के खतरे की ओर संकेत करते हैं तो डॉक्टर बायोप्सी कर सकते हैं। यदि ट्रीटमेंट के बाद कैंसर फिर से हुआ है तो यह टेस्ट रोग की गंभीरता के बारे में जानकारी प्राप्त करने में भी डॉक्टर की मदद कर सकता है।

myUpchar के डॉक्टरों ने अपने कई वर्षों की शोध के बाद आयुर्वेद की 100% असली और शुद्ध जड़ी-बूटियों का उपयोग करके myUpchar Ayurveda Urjas Capsule बनाया है। इस आयुर्वेदिक दवा को हमारे डॉक्टरों ने कई लाख लोगों को सेक्स समस्याओं के लिए सुझाया है, जिससे उनको अच्छे प्रभाव देखने को मिले हैं।
Long Time Capsule
₹719  ₹799  10% छूट
खरीदें

प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन-फ्री टेस्ट की तैयारी कैसे करें?

इस टेस्ट के लिए किसी विशेष तैयारी की जरूरत नहीं होती और ना ही इसमें टेस्ट से पहले भूखा रहना पड़ता है। टेस्ट करवाने से तीन दिन पहले तक यौन संबंध न बनाएं और न ही हस्थमैथुन करें। यदि आप किसी भी तरह की दवाएं ले रहे हैं तो इसके बारे में डॉक्टर को बताएं क्योंकि कुछ दवाओं से टेस्ट के परिणाम प्रभावित हो सकते हैं।

उदाहरण के लिए मेल हार्मोन जैसे टेस्टेस्टेरोन से आपके शरीर में प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन के स्तर बढ़ सकते हैं। ऐसी दवाएं जिनसे प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन के स्तर कम हो सकते हैं :

  • 5-अल्फा रिडक्टेज इन्हीबिटर, जैसे फिनस्टेराइड और डूटास्टेराइड
  • हर्बल मिक्सचर
  • एस्पिरिन
  • स्टैटिन, जैसे एटरवास्टैटिन, रोसवास्टैटिन और सिम्वास्टैटिन
  • थायजिड डाईयुरेटिक जैसे हाइड्रोक्लोरोथायजिड

प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन-फ्री टेस्ट कैसे किया जाता है?

इस टेस्ट के लिए आपकी बांह की नस से ब्लड सैंपल लिया जाएगा। सैंपल लेने में कुछ मिनट का समय लगता है। लैब टेक्नीशियन सैंपल को एक लेबल लगे हुए कंटेनर में डाल देगें और फिर इसे जल्द से जल्द लैब में टेस्ट के लिए भेज दिया जाएगा।

आपको सुई लगने से हल्का सा दर्द हो सकता है। कुछ लोगों को सुई लगी जगह पर नील भी पड़ सकता है लेकिन यह कुछ ही दिनों में स्वयं ठीक हो जाता है। 

यदि आपको सुई लगी जगह पर तकलीफ महसूस हो रही है तो इसके बारे में डॉक्टर को बता दें, ताकि वे इस स्थिति की जांच कर सकें।

myUpchar के डॉक्टरों ने अपने कई वर्षों की शोध के बाद आयुर्वेद की 100% असली और शुद्ध जड़ी-बूटियों का उपयोग करके myUpchar Ayurveda Kesh Art Hair Oil बनाया है। इस आयुर्वेदिक दवा को हमारे डॉक्टरों ने 1 लाख से अधिक लोगों को बालों से जुड़ी कई समस्याओं (बालों का झड़ना, सफेद बाल और डैंड्रफ) के लिए सुझाया है, जिससे उनको अच्छे प्रभाव देखने को मिले हैं।
Bhringraj Hair Oil
₹599  ₹850  29% छूट
खरीदें

प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन-फ्री टेस्ट के परिणाम और नॉर्मल रेंज

प्रोस्टेट-स्पेसिफीक एंटीजन-फ्री टेस्ट की मदद से अनावश्यक प्रोस्टेट बायोप्सी करवाने से बचा जा सकता है। यदि आपके टोटल प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन के स्तर बॉर्डरलाइन रेंज 4-10 ng/mL के पास हैं तो प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन-फ्री टेस्ट किया जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि आपको बायोप्सी की जरूरत है या नहीं।

नीचे दी गई सारणी में फ्री प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन के प्रतिशत के आधार पर यह बताया गया है कि जब टोटल प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन 4 से 10 नैनोग्राम प्रति मिलीलीटर के बीच हों तो प्रोस्टेट कैंसर होने की आशंका कितनी है।

प्रतिशत-फ्री प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन

प्रोस्टेट कैंसर की संभावना 

0%-10%

56%

10%-15%

28%

15%-20%

20%

20%-25%

16%

>25%

8%

परिणामों के बारे में बताते समय निम्न तत्वों को ध्यान में रखा जाएगा :

  • वर्ग
  • उम्र
  • पारिवारिक इतिहास
  • प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन वेलोसिटी (पिछले परिणामों से बदलाव की दर)
  • डिजिटल रेक्टल एग्जामिनेशन में असामान्यता दिखाई देना

संदर्भ

  1. American Cancer Society [internet]. Atlanta (GA), USA; Screening Tests for Prostate Cancer
  2. Harvard Health Publishing. Harvard Medical School [internet]: Harvard University; What is the difference between PSA and free PSA?
  3. Schröder, F. H., Hugosson, J., Roobol, M. J., Tammela, T. L. J., Ciatto, S., Nelen, V., etal. Screening and prostate-cancer mortality in a randomized european study. N Engl J Med. 2009 Mar 26;360(13):1320-8. PMID: 19297566.
  4. Xiaomei Ma. et al. The Cost Implications of Prostate Cancer Screening in the Medicare Population. Cancer. 2014 Jan 1; 120(1): 10.1002/cncr.28373. PMID: 24122801
  5. James G. Huang, et al. PSA and Beyond: Biomarkers in Prostate cancer. BCMJ, vol. 56, No. 7, September 2014, Pages 334-341.
  6. William J. Catalona, Alan W. Partin, et al. Use of the Percentage of Free Prostate-Specific Antigen to Enhance Differentiation of Prostate Cancer From Benign Prostatic Disease: A Prospective Multicenter Clinical Trial. JAMA. 1998;279(19):1542-1547. doi:10.1001/jama.279.19.1542.
  7. Gerald L. Andriole, et al. Mortality Results from a Randomized Prostate-Cancer Screening Trial. N Engl J Med 2009; 360:1310-1319 DOI: 10.1056/NEJMoa0810696.
  8. Ferri FF. Ferri’s Ferri’s Best Test: A practical guide to clinical laboratory medicine and diagnostic imaging, Fourth edition 2019, Elsevier. pp 205.
  9. National Cancer Institute [Internet]. Bethesda (MD): U.S. Department of Health and Human Services; Prostate-Specific Antigen (PSA) Test
  10. American Urological Association [Internet]. Maryland, U.S.A. Early Detection of Prostate Cancer (2018)
  11. Center for Disease Control and Prevention [internet], Atlanta (GA): US Department of Health and Human Services; Should I Get Screened for Prostate Cancer?
  12. Johns Hopkins Medicine [Internet]. The Johns Hopkins University, The Johns Hopkins Hospital, and Johns Hopkins Health System; Prostate Cancer: Advancements in Screenings
  13. Merck Manual Consumer Version [Internet]. Kenilworth (NJ): Merck & Co. Inc.; c2018. Prostate Cancer: Diagnosis
  14. National Heart, Lung, and Blood Institute [Internet]. Bethesda (MD): U.S. Department of Health and Human Services; Blood Tests
  15. UW Health: American Family Children's Hospital [Internet]. Madison (WI): University of Wisconsin Hospitals and Clinics Authority; c2017. Prostate-Specific Antigen (PSA)
  16. Center for Disease Control and Prevention [internet], Atlanta (GA): US Department of Health and Human Services; Prostate Cancer Awareness
  17. Hinkle J, Cheever K. Brunner & Suddarth's Handbook of Laboratory and Diagnostic Tests. 2nd Ed, Kindle. Philadelphia: Wolters Kluwer Health, Lippincott Williams & Wilkins; c2014. Prostate-Specific Antigen; 429 p.
  18. National Cancer Institute [Internet]. Bethesda (MD): U.S. Department of Health and Human Services; Prostate Cancer Screening (PDQ®)–Patient Version
  19. University of Rochester Medical Center [Internet]. Rochester (NY): University of Rochester Medical Center; Prostate-Specific Antigen (PSA)
  20. Wilson D, Mc Graw Hill’s Manual of Laboratory and Diagnostic Test, 2008. The Mc Graw Hills companies Inc., pp 468-470.
  21. Morgan TM, Palapattu GS, Partin AW, Wei JT. Prostate cancer tumor markers. In: Wein AJ, Kavoussi LR, Partin AW, Peters CA, eds. Campbell-Walsh Urology. 11th ed. Philadelphia, PA: Elsevier; 2016:chap 108.
  22. US Preventive Services Task Force, Grossman DC, Curry SJ, et al. Screening for prostate cancer: US Preventive Services Task Force recommendation statement. JAMA. 2018;319(18):1901-1913. PMID: 29801017.
  23. National Health Service [internet]. UK; Blood Tests
ऐप पर पढ़ें
cross
डॉक्टर से अपना सवाल पूछें और 10 मिनट में जवाब पाएँ