विटामिन बी1 थियामिन ब्लड टेस्ट क्या है?

विटामिन बी1 पानी में घुलनशील एक विटामिन है जो कि शरीर में विभिन्न जरूरी कार्यों में मदद करता है। शरीर में ऊर्जा के चयापचय, कोशिकाओं की वृद्धि, विकास व कार्य प्रक्रिया में मदद करने में विटामिन बी1 महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

चूंकि, इसकी अधिकतर मात्रा किडनी द्वारा निकाल दी जाती है इसलिए यह जरूरी है कि आप लगातार भोजन में थियामिन लें, नहीं तो दस दिनों में ही शरीर में इसकी कमी हो सकती है। यदि आप थियामिन का सेवन बिलकुल नहीं कर रहे हैं तो 21 दिनों के अंदर शरीर में इसकी गंभीर कमी हो सकती है।

थियामिन की रोजाना की मात्रा वयस्क पुरुषों के लिए 1.2 mg मानी जाती है और महिला के लिए 1.1 mg मानी जाती है। आहार में इसकी जरूरत बचपन से वयस्कता में आते-आते बढ़ जाती है। साथ ही गर्भावस्था व स्तनपान के दौरान भी इसका सेवन बढ़ जाता है।

बी1 प्राकृतिक रूप से मीट (विशेषकर पोर्क), मछली और मोटे अनाज में पाया जाता है। यह फोर्टिफाइड भोजन जैसे ब्रेड, दालों और इन्फेंट फार्मूला में भी पाया जाता है। थियामिन विटामिन के सप्लीमेंट में भी पाया जाता है।

हालांकि, विटामिन बी1 के स्तरों के बारे में बताने के अलावा यह टेस्ट थियामिन डाईफॉस्फेट (टीडीपी) की मात्रा का भी पता लगाता है। टीडीपी थियामिन का मेटाबॉलिक रूप से सबसे सक्रिय पदार्थ है, जिसमें लगभग 80 प्रतिशत तक विटामिन बी1 होता है।

थियामिन और थियामिन मोनोफॉस्फेट विटामिन बी1 के अन्य प्रकार हैं और जिनके स्तर की जांच नहीं की जाती है। एक पूरे ब्लड सैंपल में अनुमानतः 80 प्रतिशत तक थियामिन लाल रक्त कोशिकाओं में पाया जाता है।

  1. विटामिन बी1 थियामिन ब्लड टेस्ट क्यों किया जाता है - Why Vitamin B1 (Thiamine) whole blood test is done in Hindi
  2. विटामिन बी1 थियामिन ब्लड टेस्ट से पहले - Before Vitamin B1 (Thiamine) whole blood test in Hindi
  3. विटामिन बी1 थियामिन ब्लड टेस्ट के दौरान - During Vitamin B1 (Thiamine) whole blood test in Hindi
  4. विटामिन बी1 थियामिन ब्लड टेस्ट के परिणाम का क्या मतलब है - What does Vitamin B1 (Thiamine) whole blood test result mean in Hindi

विटामिन बी1 थियामिन ब्लड टेस्ट किसलिए किया जाता है?

विटामिन बी1 ब्लड टेस्ट का उपयोग मुख्य रूप से विटामिन बी1 की कमी की जांच करने के लिए किया जाता है। यदि किसी व्यक्ति के शरीर में थियामिन की कमी है, तो यह सप्लीमेंट थेरेपी पर नजर रखने के लिए नहीं किया जा सकता है।

यदि आपके शरीर में विटामिन बी1 की कमी के लक्षण दिखाई देते हैं तो डॉक्टर इस टेस्ट को करने की सलाह दे सकते हैं -

बी1 की कमी के शुरुआती लक्षण निम्न हैं -

कुछ समय के बाद विटामिन बी1 की कमी के निम्न लक्षण दिखाई दे सकते हैं, जैसे -

यदि डॉक्टर को विटामिन बी1 की कमी से होने वाली स्थितियों के लक्षण दिखाई देते हैं, जिनमें वेर्निक-कोर्सकॉफ़ सिंड्रोम, वेट बेरीबेरी या ड्राई बेरीबेरी शामिल हैं तो भी यह टेस्ट को करने की सलाह दी जा सकती है। इन रोगों के निम्न के लक्षण हैं -

वेट बेरी-बेरी के निम्न लक्षण हैं -

ड्राई बेरीबेरी के निम्न लक्षण हैं -

वेर्निके-कोर्सकॉफ़ सिंड्रोम के लक्षण निम्न हैं -

  • याददाश्त खोना
  • मतिभ्रम
  • वास्तविकता और काल्पनिकता में उलझन

थियामिन की कमी 80 प्रतिशत तक उन लोगों में होती है जो लंबे समय से शराब पी रहे हैं। कुछ लोगों में निम्न स्थितियों के कारण भी इसकी कमी हो सकती है -

  • वृद्धावस्था
  • क्रोनिक गैस्ट्रोइंटेस्टिनल स्थितियां
  • एनोरेक्सिया
  • कैंसर थेरेपी ले रहे लोग
  • डाईयुरेटिक थेरेपी ले रहे लोग
myUpchar के डॉक्टरों ने अपने कई वर्षों की शोध के बाद आयुर्वेद की 100% असली और शुद्ध जड़ी-बूटियों का उपयोग करके myUpchar Ayurveda Urjas Capsule बनाया है। इस आयुर्वेदिक दवा को हमारे डॉक्टरों ने कई लाख लोगों को सेक्स समस्याओं के लिए सुझाया है, जिससे उनको अच्छे प्रभाव देखने को मिले हैं।
Long Time Capsule
₹719  ₹799  10% छूट
खरीदें

विटामिन बी1 थियामिन ब्लड टेस्ट की तैयारी कैसे करें?

विटामिन बी1 थियामिन ब्लड टेस्ट के लिए किसी भी विशेष तैयारी की जरूरत नहीं है। हालांकि, इससे पहले आपको कुछ घंटों के लिए भूखे रहने को कहा जा सकता है। विटामिन सप्लीमेंट लेने से टेस्ट के परिणाम प्रभावित हो सकते हैं तो अगर आप किसी भी तरह के कोई सप्लीमेंट ले रहे हैं तो इसके बारे में डॉक्टर को बताएं। डॉक्टर इनमें से कुछ को न लेने की सलाह भी दे सकते हैं।

विटामिन बी1 ब्लड टेस्ट कैसे किया जाता है?

इस टेस्ट को करने में कुछ मिनट का ही समय लगता है। डॉक्टर आपकी बांह में सुई लगाकर रक्त की मात्रा निकाल लेंगे। यह निम्न प्रक्रिया द्वारा किया जाता है -

  • वे आपकी बांह के ऊपरी हिस्से में एक इलास्टिक बैंड बांधेंगे और इंजेक्शन लगने वाली जगह को एंटीसेप्टिक से साफ किया जाएगा
  • इसके बाद ब्लड सैंपल लेने के लिए नस में सुई लगाई जाएगी। सुई के लगने से आपको हल्का सा दर्द हो सकता है।
  • सैंपल लेने के बाद सुई और टूनिकेट हटा दिया जाता है और खून बहने से रोकने के लिए इंजेक्शन लगी जगह पर रुई लगा दी जाती है।

इस टेस्ट के बाद आपको हल्का सा नील पड़ सकता है जो कि कुछ दिनों में ठीक हो जाता है।

myUpchar के डॉक्टरों ने अपने कई वर्षों की शोध के बाद आयुर्वेद की 100% असली और शुद्ध जड़ी-बूटियों का उपयोग करके myUpchar Ayurveda Kesh Art Hair Oil बनाया है। इस आयुर्वेदिक दवा को हमारे डॉक्टरों ने 1 लाख से अधिक लोगों को बालों से जुड़ी कई समस्याओं (बालों का झड़ना, सफेद बाल और डैंड्रफ) के लिए सुझाया है, जिससे उनको अच्छे प्रभाव देखने को मिले हैं।
Bhringraj Hair Oil
₹599  ₹850  29% छूट
खरीदें

विटामिन बी1 थियामिन ब्लड टेस्ट के परिणाम का क्या मतलब है?

सामान्य परिणाम -

विटामिन बी1 की रक्त में सामान्य रेफ़्रेन्स रेंज 70-180 nmol/L है। 

असामान्य परिणाम -

विटामिन बी1 निम्न स्थितियों में घट सकता है या फिर कम हो सकता है -

  • अधिक शराब पीने से
  • यदि आप एंटीबायोटिक, सल्फा ड्रग्स या गर्भनिरोधक ले रहे हैं
  • बेरी बेरी - ड्राई बेरीबेरी (पेरीफेरल न्यूरोलॉजिक बदलाव, सिमेट्रिक फुट ड्राप), इंफेंटाइल बेरी बेरी, वेट बेरीबेरी
  • वेर्निक्क-कोर्सकॉफ़ सिंड्रोम
  • डेक्सट्रोस इंफ्यूशन (बार-बार लंबे समय तक या अत्यधिक मात्रा में)
  • अत्यधिक कार्बोहाइड्रेट वाला आहर लेने से (मुख्यतः पॉलिश चावल)
  • हाइपरथायरायडिज्म
  • लंबे समय से पैरेंट्रल न्यूट्रिशन
  • जरूरत बढ़ना (बुखार, दूध पिलाना, गर्भावस्था, नसों  मांसपेशियों को खींचने वाले व्ययाम)
  • रीनल डायलिसिस
  • पाचन कमजोर होना (जैसे लंबे समय तक दस्त होना)
  • कमजोर याददाश्त
  • ठीक तरह से कैलोरी या प्रोटीन न ले पाना
  • गंभीर लिवर रोग

संदर्भ

  1. Harvard T.H. Chan. School of Public Health [internet]: Harvard University; B Vitamins
  2. Michigan Medicine: University of Michigan [internet]; Health Library
  3. American Pregnancy Association [internet]; Roles of Vitamin B in Pregnancy
  4. National Cancer Institute [Internet]. Bethesda (MD): U.S. Department of Health and Human Services; NCI Dictionary of Cancer Terms
  5. National Heart, Lung, and Blood Institute [Internet]. Bethesda (MD): U.S. Department of Health and Human Services; Blood Tests
  6. UW Health: American Family Children's Hospital [Internet]. Madison (WI): University of Wisconsin Hospitals and Clinics Authority; Vitamin B12 Test
  7. UFHealth [internet]: University of Florida; Vitamin B12 level. Gainesville. Florida. US; Vitamin B12 level
  8. University of Rochester Medical Center [Internet]. Rochester (NY): University of Rochester Medical Center; Vitamin B Complex
  9. National Institute of Health. Office of Dietary Supplements [internet]: Bethesda (MA), US. US Department of Health and Human Services Thiamin
  10. Naidoo DP, Bramdev A, Cooper K. Wernicke's encephalopathy and alcohol-related disease. Postgrad Med J 1991;67;978-981. PMID: 1775421.
  11. Brin M. Erythrocyte as a biopsy tissue for functional evaluation if thiamine adequacy. JAMA. 1964;187:762–766. PMID: 14094300.
  12. Majumdar SK, Shaw GK, O'Gorman P, Aps EJ, Offerman EL, Thomson AD. Blood vitamin status (B1, B2, B6, folic acid and B12) in patients with alcoholic liver disease. Int J Vitam Nutr Res. 1982;52(3):266–271. PMID: 7174224.
  13. Ball GFM. Vitamins: Their role in the human body. 2004. Oxford, Blackwell Publishing. pp 273-288.
  14. Herve C, Beyne P, Lettéron P, Delacoux E. Comparison of erythrocyte transketolase activity with thiamine and thiamine phosphate ester levels in chronic alcoholic patients. Clin Chim Acta. 1995;234(1-2):91–100. PMID: 7758226.
  15. Roberts NB. Taylor A. Sodi R: Chapter 37 Vitamins and Trace Elements. In: N Rifai, AR Horvath, CT Wittwer. Tietz Textbook of Clinical Chemistry and Molecular Diagnostics. Sixth edition. St. Louis, MO. Elsevier, 2018. pp 639-718.
  16. National Health Service [internet]. UK; Blood Tests
  17. University of Iowa. Department of Pathology. Laboratory Services Handbook [internet]; Vitamin B1
  18. Fischbach FT. A Manual of Laboratory and Diagnostic Tests. 7th ed. July 2003. Lippincott Williams & Wilkins Publishers. Pp:708.
ऐप पर पढ़ें
cross
डॉक्टर से अपना सवाल पूछें और 10 मिनट में जवाब पाएँ