एरिथ्रोसाइट काउंट (आरबीसी काउंट) क्या है?

एरिथ्रोसाइट काउंट टेस्ट ब्लड सैंपल में आरबीसी की जांच करता है। आरबीसी में एक हीमोग्लोबिन नामक प्रोटीन होता है, जो कि ऑक्सीजन को शरीर के ऊतकों तक पहुंचाता है। यह फेफड़ों से कार्बन डाइऑक्साइड हटाने में भी मदद करता है। इसीलिए रक्त में आरबीसी के स्तर और इनकी कार्य कुशलता से शरीर में पहुंची ऑक्सीजन की मात्रा का पता लगाया जा सकता है। आरबीसी के स्तर में कोई भी बदलाव होना (कम या अधिक स्तर) किसी मेडिकल स्थिति की ओर इशारा करते हैं। इसीलिए विभिन्न स्वास्थ्य स्थितियों का पता लगाने के लिए आरबीसी काउंट एक लाभदायी स्क्रीनिंग टेस्ट है।

(और पढ़ें - ब्लड टेस्ट क्या है)

  1. एरिथ्रोसाइट काउंट (आरबीसी काउंट) क्यों किया जाता है - Erythrocyte (RBC) Count Kyu Kiya Jata Hai
  2. एरिथ्रोसाइट काउंट (आरबीसी काउंट) से पहले - Erythrocyte (RBC) Count Se pahle
  3. एरिथ्रोसाइट काउंट (आरबीसी काउंट) के दौरान - Erythrocyte (RBC) Count Ke Dauran
  4. एरिथ्रोसाइट काउंट (आरबीसी काउंट) के परिणाम और नॉर्मल रेंज - Erythrocyte (RBC) Count Result and Normal Range

एरिथ्रोसाइट काउंट (आरबीसी काउंट) क्यों किया जाता है?

डॉक्टर आरबीसी टेस्ट की सलाह रूटीन हेल्थ चेक अप में किए जाने वाले कम्पलीट ब्लड काउंट के एक भाग के रूप में करवाने के लिए भी दे सकते हैं। इस टेस्ट की सलाह तब दी जा सकती है, जब  असामान्य आरबीसी के निम्न लक्षण दिखाई देते हैं:

जिन लोगों को निम्न में से कोई भी स्थिति होती है, उन्हें नियमित रूप से एरिथ्रोसाइट की जांच करवाने के लिए कहा जाता है:

myUpchar के डॉक्टरों ने अपने कई वर्षों की शोध के बाद आयुर्वेद की 100% असली और शुद्ध जड़ी-बूटियों का उपयोग करके myUpchar Ayurveda Urjas Capsule बनाया है। इस आयुर्वेदिक दवा को हमारे डॉक्टरों ने कई लाख लोगों को सेक्स समस्याओं के लिए सुझाया है, जिससे उनको अच्छे प्रभाव देखने को मिले हैं।
Long Time Capsule
₹719  ₹799  10% छूट
खरीदें

एरिथ्रोसाइट काउंट (आरबीसी काउंट) की तैयारी कैसे करें?

एरिथ्रोसाइट काउंट के लिए किसी विशेष तैयारी की जरूरत नहीं होती। यदि आपको हाल ही में कोई संक्रमण हुआ है या आपको कोई बीमारी है तो इसके बारे में आप डॉक्टर को बता दें। इसके अलावा यदि आप डॉक्टर की सलाह से या डॉक्टर की सलाह के बिना कोई दवा और सप्लीमेंट ले रहे हैं तो इनके बारे में डॉक्टर को बता दें। डॉक्टर आपसे किसी दवा की खुराक को बदलने के लिए भी कह सकते हैं। बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा लेना बंद न करें और न ही दवा की खुराक में कोई बदलाव करें। आपको अधिक व्यायाम करने से, शराब पीने से और तनाव लेने से मना किया जाएगा। साथ ही साथ डॉक्टर आपको अधिक पानी पीने के लिए भी कह सकते हैं।

एरिथ्रोसाइट काउंट (आरबीसी काउंट) कैसे किया जाता है?

आरबीसी काउंट के लिए एक ब्लड सैंपल लेने की जरूरत होती है। डॉक्टर या नर्स एक सुई की मदद से आपकी बांह की नस से ब्लड सैंपल ले लेंगे। त्वचा में सुई लगने से आपको हल्का सा दर्द हो सकता है। हालांकि, ये दर्द जल्द ही ठीक हो जाएगा। ब्लड लेने के बाद डॉक्टर रक्त को कंटेनर में डाल कर आगे के टेस्ट के लिए लैब में भेज देंगे।

कुछ लोगों को सुई लगी जगह पर नील भी पड़ सकता है, हालांकि ये अपने आप ठीक हो जाएगा। यदि सुई लगी जगह पर कोई संक्रमण दिखाई दे तो इसके बारे में डॉक्टर को बताएं।

myUpchar के डॉक्टरों ने अपने कई वर्षों की शोध के बाद आयुर्वेद की 100% असली और शुद्ध जड़ी-बूटियों का उपयोग करके myUpchar Ayurveda Kesh Art Hair Oil बनाया है। इस आयुर्वेदिक दवा को हमारे डॉक्टरों ने 1 लाख से अधिक लोगों को बालों से जुड़ी कई समस्याओं (बालों का झड़ना, सफेद बाल और डैंड्रफ) के लिए सुझाया है, जिससे उनको अच्छे प्रभाव देखने को मिले हैं।
Bhringraj Hair Oil
₹599  ₹850  29% छूट
खरीदें

एरिथ्रोसाइट काउंट (आरबीसी काउंट) के परिणाम और नॉर्मल रेंज

सामान्य परिणाम :
एरिथ्रोसाइट काउंट टेस्ट के परिणाम वैल्यू के विभिन्न रेंज में दिए जाते हैं। आरबीसी की सटीक वैल्यू उम्र, लिंग और व्यक्ति की जीवनशैली के अनुसार अलग आ सकती हैं। इस टेस्ट की सामान्य वैल्यू हर लैब में अलग आ सकती है। आरबीसी की मानक वैल्यू निम्न है :

  • महिला: 4.2-5.4 मिलियन कोशिकाएं प्रति माइक्रोलीटर (cells/mcL)
  • पुरुष: 4.7-6.1 million cells/mcL

असामान्य परिणाम :
सामान्य रेंज के बाहर कोई भी वैल्यू असामान्य ही मानी जाती है। आरबीसी के उच्च और कम स्तर दोनों ही किसी विकार की ओर संकेत करते हैं। निम्न सूची आरबीसी के बढ़े हुए स्तर से होने वाली स्थितियों के बारे में बताती है:

कुछ हफ़्तों तक अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर रहने के कारण भी आरबीसी की संख्या में वृद्धि हो सकती है। 

आरबीसी के कम स्तर निम्न स्थितियों से जुड़े हो सकते हैं:

परिणामों की सही जानकारी के लिए डॉक्टर को अपनी रिपोर्ट्स डॉक्टर को दिखाएं।

संदर्भ

  1. University of Rochester Medical Center [Internet]. Rochester (NY): University of Rochester Medical Center; Red blood cell count
  2. National Health Service [internet]. UK; Red blood cell count
  3. Harmening, D. Clinical Hematology and Fundamentals of Hemostasis. 5th ed. Philadelphia, PA: F.A. Davis Company. 2009. Chapter 3.
  4. Greer J, Foerster J, Rodgers G, Paraskevas F, Glader B, Arber D, Means R, eds. Wintrobe's Clinical Hematology. 12th ed. Philadelphia, PA: Lippincott Williams & Wilkins. 2009. Section 2: The Erythrocyte.
  5. National Heart, Lung, and Blood Institute [Internet]. Bethesda (MD): U.S. Department of Health and Human Services; Blood tests
  6. Chernecky CC, Berger BJ. Red Blood Cell (RBC) – Blood. In: Chernecky CC, Berger BJ, eds. Laboratory Tests and Diagnostic Procedures. 6th ed. Philadelphia, PA: Elsevier. 2013. Pp:961-962.
  7. Bunn HF. Approach to the Anemias. In: Goldman L, Schafer AI, eds. Goldman-Cecil Medicine. 25th ed. Philadelphia, PA: Elsevier Saunders. 2016. Chap 158.
ऐप पर पढ़ें
cross
डॉक्टर से अपना सवाल पूछें और 10 मिनट में जवाब पाएँ