मिर्गी एक केंद्रीय तंत्रिका तंत्र सम्बन्धी विकार है जिसके कारण व्यक्ति को दौरे पड़ने लगते हैं। इन दौरों को मिर्गी के दौरे कहा जाता है। दौरे पड़ने पर व्यक्ति के शरीर के अंग अपने आप हिलने लगते हैं जिसे देखकर आप सेहम सकते हैं।

अगर किसी को दौरे पड़ रहे हैं, तो आप उनकी सुरक्षा करने के अलाव ज्यादा कुछ नहीं कर सकते क्योंकि दौरे पड़ने पर व्यक्ति होश में नहीं होता और उसे पता नहीं चलता उसके आस-पास क्या हो रहा है।

(और पढ़ें - बेहोश होने के कारण)

इस लेख में मिर्गी के दौरे क्यों पड़ते हैं, उनके लक्षण क्या होते हैं, मिर्गी के दौरे पड़ने पर क्या करना चाहिए और दौरे पड़ने पर डॉक्टर के पास कब जाएं के बारे में बताया गया है।

  1. मिर्गी का दौरा क्यों पड़ता है - Mirgi ka dora kyu aata hai
  2. मिर्गी का दौरा आने पर क्या होता है - Mirgi ka dora aane par kya hota hai
  3. मिर्गी के दौरे आने पर क्या करें - Mirgi ka dora padne par kya karna chahiye
  4. मिर्गी का दौरा पड़ने पर डॉक्टर के पास कब जाए - Mirgi ka daura padne par doctor ke pas kab jaye

मिर्गी के कारण और मिर्गी के दौरे पड़ने के कारण अलग-अलग होते हैं। मिर्गी के दौरे पड़ने के कारण वो होते हैं जिनके संपर्क में आने से या जिनकी वजह से आपको दौरे पड़ने शुरू हो जाते हैं। पहली बार दौरा पड़ने से व्यक्ति को बहुत अधिक तनाव (स्ट्रेस) हो सकता है। मिर्गी के दौरे पड़ने की वजह अनुवांशिक कारक या दिमाग को नुक्सान होना हो सकती है।

(और पढ़ें - तनाव दूर करने के घरेलू उपाय)

अगर आपको मिर्गी की बीमारी है, तो इसका मतलब है कि आपको दौरे पड़ने की संभावना हमेशा रहती है और शराब, नींद की कमी, दवाएं, कुछ खाद्य पदार्थ, प्रकार के प्रति संवेदनशीलता या स्ट्रेस जैसे कारण दौरों को उत्तेजित कर देते हैं। हर व्यक्ति के लिए मिर्गी का दौरा पड़ने की वजह अलग-अलग होती है।

(और पढ़ें - शराब की लत छुड़ाने के घरेलू उपाय)

आमतौर पर दौरे पड़ने के कारण दिमाग की बीमारी, ट्यूमर, अनुवांशिक समस्याएं और कुछ अन्य बीमारियां होती हैं। मिर्गी की समस्या जीवन में कभी भी हो सकती है, इसीलिए कभी-कभी दौरों की वजह पता लगाना मुश्किल हो सकता है, लेकिन आपके डॉक्टर इस विषय में आपकी सहायता कर सकते हैं।

myUpchar के डॉक्टरों ने अपने कई वर्षों की शोध के बाद आयुर्वेद की 100% असली और शुद्ध जड़ी-बूटियों का उपयोग करके myUpchar Ayurveda Urjas Capsule बनाया है। इस आयुर्वेदिक दवा को हमारे डॉक्टरों ने कई लाख लोगों को सेक्स समस्याओं के लिए सुझाया है, जिससे उनको अच्छे प्रभाव देखने को मिले हैं।
Long Time Capsule
₹719  ₹799  10% छूट
खरीदें

मिर्गी का दौरा पड़ने पर व्यक्ति को कई तरह की समस्याएं होती हैं जिनसे पता चलता है कि उसे दौरा पड़ रहा है। हर व्यक्ति को मिर्गी का दौरा पड़ने पर अलग समस्याएं और लक्षण होते हैं। ये समस्याएं निम्नलिखित हैं -

दौरा खत्म होने के बाद व्यक्ति वापस होश में आ जाता है और बातें करने लगता है, लेकिन उसे कुछ समय तक घबराहट हो सकती है। दौरा खत्म होने के बाद व्यक्ति को कुछ यद् नहीं रहता है और वह सामान्य व्यव्हार करने लगता है।

(और पढ़ें - घबराहट कम करने के उपाय)

अगर आपके आस-पास किसी को मिर्गी का दौरा पड़ रहा है, तो आप मदद के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। ये स्थिति आपातकालीन लगती है, लेकिन ज्यादातर ये सामान्य ही होती है और ऐसी स्थिति में व्यक्ति की सुरक्षा करना ही सबसे महत्वपूर्ण होता है क्योंकि दौरा पड़ने पर व्यक्ति अपने शरीर के अंगों पर नियंत्रण खो देता है, जिससे उसे चोट लगने की संभावना बढ़ जाती है।

(और पढ़ें - चोट लगने पर क्या करें)

ज्यादातर ये दौरे कुछ सेकेंड से लेकर 2 या 3 मिनटों तक रहते हैं और इस समय में आप निम्नलिखियत तरीके से व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दे सकते हैं -

  1. शांत रहें और आस-पास मौजूद लोगों को भी शांत करें। (और पढ़ें - दिमाग शांत करने के उपाय)
  2. व्यक्ति के आस-पास भीड़ न लगाएं।
  3. व्यक्ति के गले के आस-पास मौजूद कोई भी ऐसी वस्तु को हटा दें जिससे सांस लेने में दिक्कत हो सकती है, जैसे ज्वेलरी, टाई या कपड़े आदि। (और पढ़ें - सांस फूलने के उपाय)
  4. व्यक्ति के आस-पास से ऐसी चीजें हटा दें जिससे उसे चोट लग सकती है, जैसे कांच, पत्थर या फर्नीचर अदि।
  5. व्यक्ति को नियंत्रित करने की कोशिश न करें।
  6. व्यक्ति के सिर को सहारा दें ताकि उसे सिर की चोट न लगे। (और पढ़ें - मस्तिष्क की चोट के लक्षण)
  7. व्यक्ति के मुंह को खोलने या बंद करने या जीभ को खींचने की कोशिश न करें, ऐसा करने से उसके मुंह में चोट लग सकती है। (और पढ़ें - मुंह के छालों का उपचार)
  8. व्यक्ति के मुंह में कुछ न डालें, इससे उसके दांतों व जीभ को नुकसान हो सकता है और ऐसा भी हो सकता है कि वह गलती से आपका हाथ काट ले। (और पढ़ें - कटने पर क्या करें )
  9. जैसे ही व्यक्ति को दौरे पड़ने शुरू हों, अपनी घडी में देखें और दौरे की अवधि का ध्यान रखें।
  10. दौरा खत्म होने के बाद व्यक्ति को उनकी एक तरफ कर के लिटा दें ताकि उनका श्वसन मार्ग खुला रहे और उन्हें सांस लेने में समस्या न हो। (और पढ़ें - सीपीआर देने का तरीका)
  11. दौरे के बाद व्यक्ति को अकेला न छोड़ें क्योंकि वे उलझन में हो सकता है।
myUpchar के डॉक्टरों ने अपने कई वर्षों की शोध के बाद आयुर्वेद की 100% असली और शुद्ध जड़ी-बूटियों का उपयोग करके myUpchar Ayurveda Kesh Art Hair Oil बनाया है। इस आयुर्वेदिक दवा को हमारे डॉक्टरों ने 1 लाख से अधिक लोगों को बालों से जुड़ी कई समस्याओं (बालों का झड़ना, सफेद बाल और डैंड्रफ) के लिए सुझाया है, जिससे उनको अच्छे प्रभाव देखने को मिले हैं।
Bhringraj Hair Oil
₹599  ₹850  29% छूट
खरीदें

वैसे तो अधिकतर मामलों में मिर्गी का दौरा पड़ना गंभीर समस्या नहीं होती है, लेकिन कभी-कभी इसके लिए डॉक्टर के पास जाने की जरूरत हो सकती है। निम्नलिखित स्थितियों में व्यक्ति को डॉक्टर के पास ले जाने की आवश्यकता हो सकती है -

नोट: प्राथमिक चिकित्सा या फर्स्ट ऐड देने से पहले आपको इसकी ट्रेनिंग लेनी चाहिए। अगर आपको या आपके आस-पास किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्वास्थ्य समस्या है, तो डॉक्टर या अस्पताल​ से तुरंत संपर्क करें। यह लेख केवल जानकारी के लिए है।

ऐप पर पढ़ें