आज हम आपको एक जापानी तरीका बताएँगे जिससे आपकी त्वचा झुर्रियों से मुक्त हो जाए और आप दस साल जवान दिखें| यह चावल से बना मास्क आपके लिए बहुत ही बढ़िया है जो आपकी त्वचा को साफ़ और सुन्दर भी कर .|

चावल में विटामिन बी होता है जो आपकी कोशिकाओं को बढ़ता है और साथ ही उनको मजबूत और उनकी मरम्मत करता है| यह त्वचा में झुर्रियां आने की गति को धीमा करता है| साथ ही यह रक्त परिसंचरण को बढ़ता है। (और पढ़ें - झुर्रियां हटाने के उपाय)

इसे बनाए के लिए चावल को पानी में धो कर और फिर भिगो कर अच्छी तरह से पकाओ| जब चावल पूरी तरह से मुलायम हो जाये तो उसके पानी को निकाल कर अलग शीशी की बोतल में उसे जमा कर लें| इसे आप फ्रिज में चार दिन तक रख सकतें हैं और इससे अपने चेचर को हर दिन धो सकते हैं|

चावल के चेहरे के मास्क को बनाने के लिए चावल को घोल कर उसमें ढूढ़ मिला लें| फिर अच्छी तरह से उसको मिलायें. अब आप 1 चम्मच शहद मिला कर उसे भी साथ में घोल लें| इस चावल के बने लेप को अब आप अपने चेहरे पर ठंडा होने पेर ठीक तरह से लगयेइन। ३० मिनिट के बाद अपने चेहरे को चावल के पानी से धो लें| इसे आप हर दिन करें जिससे आपकी त्वचा सुंदर और जवान दिखे|

ऐप पर पढ़ें