साफ और खूबसूरत त्वचा व्यक्ति के सौंदर्य को दर्शाती है। स्वस्थ त्वचा से आपको सुंदर दिखने में भी मदद मिलती है। आपकी त्वचा की देखभाल और जीवनशैली की आदतें त्वचा के स्वास्थ के लिए बेहद ज़रूरी हैं। कुछ ऐसे कारक हैं जो त्वचा के सौंदर्य को खराब करते हैं, जैसे तनाव, अनिंद्रा, पोषण की कमी, प्रदूषण, सूरज की किरणें, अत्यधिक धूम्रपान और शराब

बाजार में ऐसे कई ब्यूटी केयर उत्पाद मौजूद हैं जो आपकी त्वचा को साफ और बेदाग बनाने का वादा करते हैं। लेकिन, आप इन उत्पादों पर निर्भर रहने की बजाए घर में मौजूद बेहतरीन सामग्रियों की मदद ले सकती हैं। बेदाग त्वचा के लिए ये आसान उपाय त्वचा को स्वस्थ रखेंगे और उन्हें खूबसूरत बनाएंगे। 

(और पढ़ें - स्किन केयर टिप्स)

तो आइये आपको बताते हैं बेदाग स्किन के उपाय -

  1. बेदाग त्वचा के लिए नींबू का इस्तेमाल करें - Bedag twacha paye nimboo se in Hindi
  2. बेदाग त्वचा के लिए घरेलू नुस्खे में हल्दी को करें शामिल - Bedag twacha ke upay ke liye haldi hai faydemand in Hindi
  3. बेदाग त्वचा का आसान उपाय है शहद - Bedaag twacha ke liye shahad ka kare upyog in Hindi
  4. बेदाग त्वचा के लिए एलोवेरा है उपयोगी - Bedag skin ke liye aloe vera hai upyogi in Hindi
  5. बेदाग स्किन के लिए बेकिंग सोडा का प्रयोग करें - Bedag chehra pane ke liye baking soda ka kare uoyog in Hindi
  6. बेदाग स्किन के लिए खीरा है लाभदायक - Daag mukt chehra pane ke liye kheera hai prabhavi in Hindi
  7. पपीते से बेदाग त्वचा पायें - Bedag chehre ke liye papaya hai labhdayak in Hindi
  8. अखरोट के लाभ से बेदाग स्किन को दूर करें - Chehre ko bedag banane ka upay hai akhrot in Hindi
  9. बेदाग चेहरा पाने का उपाय है नारियल का तेल - Face ko bedag kare nariyal ke tel se in Hindi
  10. बेदाग चेहरे के लिए पुदीना है फायेदेमंद - Face clear karne ka tarika hai pudina in Hindi

नींबू बहुत ही बेहतरीन सामग्री है, जिसका इस्तेमाल आप बेदाग त्वचा पाने के लिए कर सकते हैं। इसमें मौजूद साइट्रिक एसिड मृत कोशिकाओं को साफ करके त्वचा को बेदाग बनाने में मदद करता है। इसमें मौजूद विटामिन सी के गुण नई कोशिकाओं के निर्माण में सहायक होते हैं, जिससे दाग-धब्बे दूर होने लगते हैं। इसके साथ ही साथ नींबू के ब्लीचिंग गुण त्वचा की रंगत को सुधारते हैं। 

नींबू का इस्तेमाल तीन तरीकों से करें -

पहला तरीका -

  1. सबसे पहले नींबू के आधे टुकड़े को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  2. इसे लगाने के बाद दस मिनट तक ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें और फिर त्वचा को गुनगुने पानी से धो लें।
  3. इसके बाद खीरे के टुकड़े को अपनी त्वचा पर लगाएं, जिससे त्वचा मुलायम और मॉइस्चराइज़ होने लगती है।
  4. इस प्रक्रिया को रोजाना दुहराएं।

(और पढ़ें - नींबू के छिलके के फायदे)

दूसरा तरीका -

  1. सबसे पहले नींबू के आधे टुकड़े का जूस निकाल लें और फिर उसमे शहद को मिला लें। इस मिश्रण को रूई से अपने चेहरे पर लगाएं।
  2. इसे लगाने के बाद 15 से 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर त्वचा को पानी से धो लें।

(और पढ़ें - गुनगुने पानी में शहद के फायदे)

तीसरा तरीका -

  1. त्वचा को एक्सफोलिएट (मृत त्वचा को हटाने) करने के लिए, दो चम्मच नींबू के जूस को दो चम्मच चीनी के साथ मिला लें।
  2. अब इस मिश्रण को चेहरे, गर्दन और हाथों पर लगाएं।
  3. फिर कुछ मिनट तक त्वचा पर इस मिश्रण से स्क्रब करें और स्क्रब करने के बाद मिश्रण को दस मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें, फिर त्वचा को गुनगुने पानी से धो लें।
  4. साफ त्वचा पाने के लिए इस उपाय को हफ्ते में एक बार प्रयोग करें।  

(और पढ़ें - काले दाग हटाने के घरेलू उपाय)

Face Serum
₹499  ₹599  16% छूट
खरीदें

हल्दी बहुत ही बेहतरीन एंटीस्पेटिक है और यह त्वचा को गोरा करती है। इसके प्रयोग से दाग और अन्य धब्बे कम हो जाते हैं। इसके साथ ही हल्दी एलर्जी, सूजन और त्वचा के संक्रमण को भी दूर करती है।

(और पढ़ें - एलर्जी के घरेलू उपाय)

हल्दी का इस्तेमाल दो तरीकों से करें -

पहला तरीका -

  1. सबसे पहले एक चम्मच हल्दी को अनानास के जूस के साथ मिला लें।
  2. अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  3. लगाने के बाद पेस्ट को सूखने के लिए छोड़ दें।
  4. सूखने के बाद त्वचा को गुनगुने पानी से धो लें।
  5. इस उपाय को हफ्ते में दो या तीन बार दोहराएं, इससे त्वचा के दाग धब्बे चले जायेंगे।

(और पढ़ें - अनानास खाने के फायदे)

दूसरा तरीका -

  1. सबसे पहले हल्दी और बेसन को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें।
  2. अब इसमें पानी या दूध को मिलाएं, जिससे एक पेस्ट तैयार हो सके।
  3. अब इसे अपनी त्वचा पर लगाएं और तब तक लगाकर रखें जब तक ये सूख न जाए।
  4. अब इसे गुनगुने पानी से धो लें।
  5. पानी से धोते समय स्क्रब की तरह चेहरे को धीरे-धीरे रगड़ें।
  6. इस उपाय को हफ्ते में एक बार जरूर इस्तेमाल करें, जिससे त्वचा की रंगत सुधरे और दाग भी कम हो।

(और पढ़ें - चेहरे के दाग धब्बे हटाने के घरेलू उपाय)

बेदाग त्वचा का पाने लेने के लिए, आपकी त्वचा अच्छे से मॉइचराइज़्ड होनी चाहिए। शहद बहुत ही बेहतरीन मॉइस्चराइजर है और इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण भी होते हैं, जो त्वचा के संक्रमण को कम करते हैं।

(और पढ़ें - मॉइस्चराइजर लगाने का तरीका)

शहद का इस्तेमाल दो तरीको से करें -

पहला तरीका -

  1. अपनी त्वचा पर शहद को अच्छी तरह से लगाएं। सूखने तक का इंतज़ार करें और फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें। शहद में मौजूद पानी आपकी त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज़ करता है, जिससे त्वचा कोमल और मुलायम लगने लगती है।
  2. इस उपाय को पूरे दिन में एक बार जरूर दोहराएं।

(और पढ़ें - दालचीनी और शहद के फायदे)

दूसरा तरीका -

  1. इसके अलावा, सबसे पहले दो चम्मच दूध को एक चम्मच शहद के साथ मिला लें।
  2. फिर इसमें एक चम्मच बेसन को भी मिलाएं और फिर पूरे मिश्रण को अच्छे से मिला लें।
  3. अब इस मिश्रण को पूरे चेहरे पर लगाएं।
  4. चेहरे पर लगाने के बाद 20 मिनट के लिए मिश्रण को ऐसे ही चेहरे पर लगा हुआ छोड़ दें।
  5. फिर चेहरे को गर्म पानी से धो दें।
  6. इस पेस्ट को हफ्ते में एक बार ज़रूर दोहराएं।

 (और पढ़ें - झाइयां हटाने के घरेलू उपाय)

त्वचा के लिए एलोवेरा बहुत ही फायदेमंद है। इसके एंटीबैक्टीरियल गुण बैक्टीरिया को मारने में मदद करते हैं, जिनकी वजह से मुहाँसे होते हैं। इसके सूजनरोधी गुण इरिटेट त्वचा को आराम पहुंचाते हैं और  इसमें मौजूद एस्ट्रिजेंट के गुण दाग-धब्बों को दूर करते हैं। इसके साथ ही इससे त्वचा मॉइस्चराइज़ भी होती है।

(और पढ़ें - मुँहासे के निशान हटाने के उपाय)

एलोवेरा का इस्तेमाल कैसे करें -

  1. सबसे पहले एलोवेरा की पत्ती से जेल को निकाल लें।
  2. अब इस जेल को रूई से अपने चेहरे पर लगा लें।
  3. चेहरे पर जेल को आधे घंटे के लिए ऐसे ही लगा हुआ रहने दें।
  4. फिर चेहरे को गुनगुने पानी से धो दें।
  5. इस उपाय को एक हफ्ते में कई बार दोहराएं।

(और पढ़ें – पिम्पल्स हटाने के घरेलू उपाय

Anti Acne Cream
₹499  ₹699  28% छूट
खरीदें

बेकिंग सोडा त्वचा का PH स्तर संतुलित करता है, जो कि त्वचा को साफ करने के लिए बेहद जरूरी है। इसके साथ ही साथ इसके एंटीसेप्टिक और सूजनरोधी गुण कई समस्याओं का इलाज करते हैं, जैसे मुंहासे और दाग-धब्बों का।

त्वचा के लिए सोडा एक एक्सफोलाइटिंग की तरह भी काम करता है, जिससे त्वचा की अशुद्धियों, मृत कोशिकाओं और गंदगी को दूर करने में मदद मिलती है। 

(और पढ़े - रंग गोरा करने के तरीके)

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल दो तरीकों से करें -

पहला तरीका -

  1. सबसे पहले एक चम्मच बेकिंग सोडा को एक चम्मच पानी या नींबू के जूस के साथ मिला लें, जिससे एक पेस्ट तैयार हो सके। अब चेहरे को पानी से धोएं और फिर इस पेस्ट को आराम-आराम से त्वचा पर रगड़ें।
  2. फिर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें और अब त्वचा को तौलिये से पोछ लें।
  3. इस उपाय को हफ्ते में दो या तीन बार दोहराएं।

(और पढ़ें - नींबू के रस के फायदे)

दूसरा तरीका -

  1. सबसे पहले एक चम्मच बेकिंग सोडा को शहद के साथ मिला लें।
  2. अब इस मिश्रण को त्वचा पर लगाएं और एक मिनट तक इस मिश्रण से त्वचा पर मसाज करें।
  3. फिर त्वचा को गुनगुने पानी से धो लें।
  4. आखिर में चेहरे को ठंडे पानी से धोएं, जिससे चेहरे के छिद्र खुल जाएँ।
  5. इस उपाय को हफ्ते में एक बार जरूर दोहराएं।

(और पढ़ें - तैलीय त्वचा के लिए क्रीम

खीरे में हाइड्रेटिंग, नमी और एस्ट्रिजेंट के गुण होते हैं, जो त्वचा के लिए बहुत ही अच्छे माने जाते हैं। खीरा त्वचा की मृत कोशिकाओं को साफ करता है और नयी रंगत देने में मदद करता है। 

(और पढ़ें - सन टैन हटाने के उपाय)

खीरे का इस्तेमाल दो तरीकों से करें -

पहला तरीका -

  1. सबसे पहले खीरे को मोटे टुकड़ों में काट लें और फिर उन्हें पूरे चेहरे पर अच्छे से रगड़ें।
  2. रगड़ने के बाद चेहरे पर लगे जूस को ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
  3. फिर सुबह उठकर चेहरे को गर्म पानी से धो लें।
  4. इस प्रक्रिया को रात को सोने से पहले रोजाना दोहराएं।

(और पढ़ें - गर्म पानी के फायदे)

दूसरा तरीका -

  1. सबसे पहले खीरे के जूस और नींबू के जूस को एक साथ बराबर मात्रा में मिला लें।
  2. अब इस मिश्रण को अपनी त्वचा पर लगाएं और लगाने के बाद इसे सूखने तक इंतज़ार करें।
  3. अब त्वचा को गर्म पानी से धो लें।
  4. इस प्रक्रिया को इसी तरह रोजाना दोहराएं।

(और पढ़ें - क्लींजर क्या है)

पपीता आपके सौंदर्य को सुधारने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और ये त्वचा को बेदाग बनाता है। इसमें प्राकृतिक ब्लीचिंग के गुण होते हैं, जो दाग-धब्बों को कम करते हैं। इसके साथ ही, पपीते में मौजूद पपाइन में एंटीबैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं। इसके अलावा ये चोट का भी इलाज करता है और मृत कोशिकाओं या खराब हुई त्वचा को भी ठीक करता है।

(और पढ़ें - ब्लीच करने का तरीका)

पपीते का इस्तेमाल कैसे करें -

  1. सबसे पहले पपीते को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
  2. अब एक चम्मच पपीते को चंदन के पाउडर और शहद के साथ मिला लें।
  3. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं।
  4. लगाने के बाद पेस्ट को आधे घंटे तक ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
  5. अब त्वचा को ठंडे पानी से धो लें और फिर तौलिये से त्वचा को पोछ लें।
  6. आखिर में चेहरे पर गुलाब जल लगाएं।
  7. इस उपाय को हफ्ते में एक बार जरूर दोहराएं।

(और पढ़ें - ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के उपाय)

अखरोट बेजान हुई त्वचा में फिर से जान लाने में मदद करता है। अखरोट में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो त्वचा की कोशिकाओं का इलाज करते हैं। अखरोट पाउडर त्वचा को एक्सफोलिएट करने में भी मदद करता है और त्वचा की अशुद्धियों और गंदगी को साफ़ करता है।

(और पढ़ें - एंटीऑक्सीडेंट के फायदे)

अखरोट का इस्तेमाल दो तरीकों से करें -

पहला तरीका -

  1. सबसे पहले दो चम्मच अखरोट पाउडर को दो चम्मच दही के साथ मिला लें।
  2. पूरे पेस्ट को अच्छे से मिलाने के बाद इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  3. जब पेस्ट सूख जाए तो चेहरे और गर्दन पर पेस्ट को स्क्रब की तरह रगड़ें।
  4. रगड़ने के बाद त्वचा को गुनगुने पानी से धो लें।
  5. इस फेस मास्क को हफ्ते में एक बार जरूर दोहराएं।

(और पढ़ें - दही खाने के फायदे)

दूसरा तरीका -

  1. सबसे पहले तीन अखरोट को रातभर के लिए पानी में भिंगो दें। 
  2. सुबह में अखरोट को मिक्सर में मिक्स कर लें और एक पेस्ट तैयार कर लें।
  3. अब इस पेस्ट में एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं।
  4. फिर पेस्ट को चेहरे पर अच्छे से लगाएं।
  5. लगाने के बाद आधे घंटे के लिए पेस्ट को त्वचा पर ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
  6. अब त्वचा को गुनगुने पानी से धो लें।
  7. इस उपाय को हफ्ते में एक या दो बार ज़रूर दोहराएं।

(और पढ़ें - चेहरे को गोरा करने के घरेलू उपाय)

नारियल का तेल एंटीऑक्सीडेंट्स से समृद्ध होता है, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं। फ्री रेडिकल्स की वजह से त्वचा बेजान लगने लगती है। इसके साथ ही इसके एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण त्वचा को बेदाग बनाते हैं। इसके अलावा ये गहराई से त्वचा में जाकर त्वचा को मुलायम और मॉइस्चराइज भी करता है।

(और पढ़ें - फंगल इन्फेक्शन का इलाज)

नारियल तेल का इस्तेमाल कैसे करें -

  1. सबसे पहले नारियल तेल को थोड़ा गुनगुना कर लें।
  2. अब इस गुनगुने तेल को चेहरे, गर्दन, हाथ और पैर पर लगाएं।
  3. लगाने के बाद दस मिनट तक त्वचा पर मसाज करें।
  4. अब आखिर में त्वचा को गुनगुने पानी से धो लें।
  5. इस उपाय को पूरे दिन में एक बार जरूर आजमाएं।

(और पढ़ें – चमकदार त्वचा के उपाय)

पुदीने में सबसे अहम सामग्री होती है मेंथोल, जिसमें ठंडा करने और आराम देने के गुण मौजूद होते हैं। इससे त्वचा स्वस्थ और निखरी हुई लगने लगती है। इसके साथ ही इसके इलाज करने के गुण त्वचा को संक्रमण से बचाते हैं।

(और पढ़ें - संक्रमण के कारण)

पुदीने का इस्तेमाल कैसे करें -

  1. सबसे पहले एक चम्मच पुदीने के पाउडर को एक चम्मच दही और मुल्तानी मिट्टी के साथ मिला लें।
  2. अब पेस्ट को आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें, जिससे सभी सामग्रियां अच्छे से मिल जाएं।
  3. अब इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  4. लगाने के बाद सूखने तक का इंतज़ार करें।
  5. सूखने के बाद त्वचा को गुनगुने पानी से धो लें।
  6. इस फेस मास्क को हफ्ते में एक बार ज़रूर दोहराएं।

(और पढ़ें - रूखी त्वचा के लिए क्या करें)

ऐप पर पढ़ें