थ्रोट स्वैब कल्चर टेस्ट क्या है?

थ्रोट स्वैब कल्चर टेस्ट गले में स्ट्रेप्टोकोकस पायोजीन्स (ग्रुप ए स्ट्रेप्टोकोकस) नामक बैक्टीरिया की उपस्थिति की जांच करता है। यह बैक्टीरिया स्ट्रेप थ्रोट का कारण बनने वाला एजेंट है। स्ट्रेप थ्रोट एक सामान्य संक्रमण होता है, जिसमें आपके गले में खुजली और दर्द होने लगता है।

आमतौर पर स्ट्रेप थ्रोट से पांच से पंद्रह साल के बच्चे अधिक प्रभावित होते हैं। यह बैक्टीरिया स्कूल जाने वाले बच्चों में होने वाले गले के संक्रमणों में से 20-30% इन्फेक्शन का कारण होता है। यह स्थिति नवजात शिशुओं और छोटे बच्चों में सामान्य नहीं है, लेकिन अगर वे संक्रमण से प्रभावित हैं तो उनमें इसके लक्षण बड़े बच्चों की तुलना में अलग होंगे। ऐसे व्यस्क जिन्हें स्ट्रेप थ्रोट होने का खतरा होता है, उनमें स्कूल जाने वाले बच्चों के माता-पिता और वे लोग शामिल हैं जो बच्चों के साथ करीबी संपर्क में रहते हैं। यह संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में लार द्वारा और नाक से निकलने वाले द्रवों के द्वारा फैलता है।

स्ट्रेप थ्रोट के लक्षण गले में दर्द  जैसे लगते हैं, लेकिन अधिक गंभीर होते हैं और ज्यादा समय तक रहते हैं। बैक्टीरिया के साथ संपर्क में आने के दो से पांच दिन में ही लक्षण दिखने लगते हैं। एंटीबायोटिक द्वारा इसका ट्रीटमेंट बहुत जरूरी है, क्योंकि ये संक्रमण गंभीर जटिलताएं पैदा कर सकता है जैसे रूमेटिक फीवर (हृदय  प्रभावित करने लगता है) और ग्लोमेरुलोनेफ्राइटिस (किडनी को प्रभावित करने वाला)। यदि आप स्ट्रेप थ्रोट से प्रभावित हैं तो डॉक्टर आपसे स्वस्थ लोगों से दूर रहने के लिए कहेंगे। आप को जब तक एंटीबायोटिक लिए 24 घंटे न हो जाए और बुखार पूरी तरह चला न जाए तब तक स्वस्थ लोगों से दूर रहना चाहिए।

  1. थ्रोट स्वैब कल्चर टेस्ट क्यों किया जाता है - Throat swab culture Test Kyu Kiya Jata Hai
  2. थ्रोट स्वैब कल्चर टेस्ट से पहले - Throat swab culture Test Se pahle
  3. थ्रोट स्वैब कल्चर टेस्ट के दौरान - Throat swab culture Test Ke Dauran
  4. थ्रोट स्वैब कल्चर टेस्ट के परिणाम का क्या मतलब है - Throat swab culture Test Ke Parinam Ka Kya Matlab Hai

थ्रोट स्वैब कल्चर टेस्ट किसलिए किया जाता है?

ये टेस्ट गले में हुए वायरल संक्रमण और बैक्टीरियल संक्रमण में अंतर पता लगाने के लिए किया जाता है। यह डॉक्टर को बताता है कि आपको एंटीबायोटिक की जरूरत है या नहीं। यदि संक्रमण थोड़ा सा ही है, तो आप बिना एंटीबायोटिक के भी ठीक हो सकते हैं। हालांकि, यदि संक्रमण स्ट्रेप थ्रोट के कारण ही हुआ है, तो डॉक्टर आपसे एंटीबायोटिक लेने के लिए कहेंगे क्योंकि ये जल्दी ठीक होने के लिए जरूरी होती है इसके साथ ही यह करीबी संपर्क में संक्रमण होने से भी बचाते हैं।

इस टेस्ट की सलाह डॉक्टर निम्न लक्षण दिखने पर दे सकते हैं:

अन्य लक्षणों में निम्न शामिल हैं:

myUpchar के डॉक्टरों ने अपने कई वर्षों की शोध के बाद आयुर्वेद की 100% असली और शुद्ध जड़ी-बूटियों का उपयोग करके myUpchar Ayurveda Urjas Capsule बनाया है। इस आयुर्वेदिक दवा को हमारे डॉक्टरों ने कई लाख लोगों को सेक्स समस्याओं के लिए सुझाया है, जिससे उनको अच्छे प्रभाव देखने को मिले हैं।
Long Time Capsule
₹719  ₹799  10% छूट
खरीदें

थ्रोट स्वैब कल्चर टेस्ट की तैयारी कैसे करें?

इस टेस्ट के लिए किसी विशेष तैयारी की जरूरत नहीं होती। हालांकि, यह जरूरी है कि यह टेस्ट एंटीबायोटिक लेने से पहले करना चाहिए क्योंकि एंटीबायोटिक बैक्टीरिया को बढ़ने से रोक देते हैं, जिससे टेस्ट के परिणाम प्रभावित हो जाते हैं। यदि आप डॉक्टर द्वारा बताई गई या बिना डॉक्टर की सलाह के भी किसी तरह की दवाएं या सप्लीमेंट ले रहे हैं, तो इसके बारे में डॉक्टर को बता दें। टेस्ट से पहले एंटीसेप्टिक माउथवॉश का उपयोग न करें, क्योंकि इससे भी टेस्ट के परिणाम प्रभावित हो सकते हैं। टेस्ट के बारे में यदि आपके कोई भी सवाल हैं, तो आप डॉक्टर से पूछ सकते हैं।

थ्रोट स्वैब कल्चर टेस्ट कैसे किया जाता है?

एक विशेष रुई की मदद से गले के पिछले भाग से थ्रोट स्वैब लिया जाता है। डॉक्टर आपको टेस्ट की प्रक्रिया और उद्देश्य समझा देंगे। यदि आपके बच्चे का टेस्ट किया जा रहा है, तो टेस्ट के लिए आपसे बच्चे को गोद में लिटाने के लिए कहा जाएगा।

  • आपसे सिर को पीछे की तरफ झुकाने के लिए कहा जाएगा और मुंह को ज्यादा से ज्यादा खोलने के लिए कहा जाएगा।
  • एक स्टिक का प्रयोग कर के डॉक्टर मुंह की सतह पर जीभ को दबाएंगे। इससे उन्हें गले का भाग स्पष्ट रूप से दिखाई देगा।
  • इसके बाद सैंपल लेने के लिए डॉक्टर गले की पिछली तरफ, टॉन्सिल पर और अन्य लाल जगहों पर कॉटन स्वैब को हल्का सा रगड़ते हैं।
  • इसके बाद सैंपल को तुरंत परीक्षण के लिए भेज दिया जाता है।

स्वैब के गले में लगने से आपको थोड़ी सी तकलीफ हो सकती है। इस टेस्ट में कोई भी जोखिम नहीं होता।

myUpchar के डॉक्टरों ने अपने कई वर्षों की शोध के बाद आयुर्वेद की 100% असली और शुद्ध जड़ी-बूटियों का उपयोग करके myUpchar Ayurveda Kesh Art Hair Oil बनाया है। इस आयुर्वेदिक दवा को हमारे डॉक्टरों ने 1 लाख से अधिक लोगों को बालों से जुड़ी कई समस्याओं (बालों का झड़ना, सफेद बाल और डैंड्रफ) के लिए सुझाया है, जिससे उनको अच्छे प्रभाव देखने को मिले हैं।
Bhringraj Hair Oil
₹599  ₹850  29% छूट
खरीदें

थ्रोट स्वैब कल्चर टेस्ट के परिणाम क्या बताते हैं?

आमतौर पर परिणामों को आने में दो दिन का समय लगता है। 

सामान्य परिणाम:
यदि परिणाम सामान्य है, तो रिपोर्ट्स नेगेटिव आएंगी। इसका मतलब यह है कि दिए गए सैंपल में स्ट्रेप्टोकोकस नहीं है और दिखाई दे रहे लक्षण स्ट्रेप थ्रोट के कारण नहीं है। आपके स्वास्थ्य पर निर्भर करते हुए डॉक्टर आपको एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीपायरेटिक (बुखार कम करने वाली) दवाओं की सलाह दे सकते हैं, जैसे इबुप्रोफेन या पेरासिटामोल ताकि लक्षणों में आराम मिल सके। 

असामान्य परिणाम:
असामान्य परिणामों को पॉजिटिव रिजल्ट के रूप मे दर्शाया जाता है। इसका मतलब है कि बैक्टीरिया बढ़ने के कारण ही स्ट्रेप थ्रोट हुआ है।। ऐसे मामलों में डॉक्टर स्ट्रेप्टोकोकी के विकास को रोकने के लिए एंटीबायोटिक देंगे।

संदर्भ

  1. American Academy of Pediatrics [internet]. Illinois (US). When a sore throat is more serious infection
  2. Center for Disease Control and Prevention [internet], Atlanta (GA): US Department of Health and Human Services, Strep Throat: All You Need to Know
  3. Tanz RR. Nelson Textbook of Pediatrics. Acute pharyngitis. 20th ed. Elsevier; 2016: chap 381.
  4. Tanz RR. Nelson Textbook of Pediatrics. Acute pharyngitis. 20th ed. Elsevier; 2016: chap 381.
  5. Ebell MH. Diagnosis of streptococcal pharyngitis. Am Fam Physician. 2014 Jun 15;89(12):976-7. PMID: 25162166
  6. Shulman ST. Clinical practice guideline for the diagnosis and management of group A streptococcal pharyngitis: 2012 update by the Infectious Diseases Society of America. Clin Infect Dis. 2012 Nov 15;55(10):e86-102. PMID: 22965026.
  7. van Driel ML. Different antibiotic treatments for group A streptococcal pharyngitis. Cochrane Database Syst Rev. 2016 Sep 11;9:CD004406. PMID: 27614728
  8. Flores AR, Caserta MT. Mandell, Douglas, and Bennett's Principles and Practice of Infectious Diseases. Pharyngitis. 8th ed. Elsevier S. 2015: chap 59.
ऐप पर पढ़ें
cross
डॉक्टर से अपना सवाल पूछें और 10 मिनट में जवाब पाएँ