कई ऐसी महिलाएं हैं जो अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार ब्रेस्ट में होने वाली खुजली का शिकार होती हैं। लेकिन कभी-कभी पुरुष भी खुजली वाले स्तनों से पीड़ित होते हैं। ऐसे खुजलीदार ब्रेस्ट के कई संभावित कारण हैं जो कि निम्नलिखित हैं –

  1. खुजली करने वाले साबुन और डिटर्जेंट का उपयोग करना। जिन उत्पादों को हम इस्तेमाल करते हैं वो त्वचा के लिए बहुत ज़्यादा हार्श होते हैं जिस वजह से ये खुजली का कारण बन सकता है।
  2. गंदगी या कवक जो कभी-कभी ब्रेस्ट के कुछ क्षेत्रों में जम जाता है।
  3. अन्य गंभीर परिस्थितियां जो शुरुआत में खुजली के रूप में प्रकट हो सकती हैं।

(और पढ़ें - ब्रेस्ट में खुजली के कारण और इलाज)

ये समस्या बहुत सामान्य है और ब्रेस्ट में होने वाली खुजली का इलाज काफी आसानी से हो सकता है। लेकिन अगर ये खुजली बहुत ज़्यादा बढ़ रही है या आप सोच रहे हैं कि खुजली के कारण ये सभी नहीं हैं तो आप अपने डॉक्टर को ये समस्या ज़रूर दिखाएँ।

(और पढ़ें - खुजली दूर करने के घरेलू उपाय)

तो आज हम आपको ब्रेस्ट को ठीक करने के कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जिसके इस्तेमाल से आपके स्तनों में होने वाली खुजली की समस्या पूर्ण रूप से ठीक हो जाएगी।

  1. ब्रेस्ट में होने वाली खुजली की समस्या को दूर करने के लिए करें बर्फ का इस्तेमाल - Cold compress good for itchy breast in Hindi
  2. नहाने से करें ब्रेस्ट की खुजली दूर - Bathing for itchy breast in Hindi
  3. ब्रेस्ट में होने वाली खुजली का घरेलू उपाय है सिरका - Vinegar for breast itching in Hindi
  4. ब्रेस्ट में होने वाली खुजली के लिए नारियल का तेल है फायदेमंद - Coconut oil for itchy breast in Hindi
  5. ब्रेस्ट में होने वाली खुजली की समस्या के लिए ज़्यादा से ज़्यादा पानी पियें - Always stay hydrated for breast itching in Hindi
  6. ब्रेस्ट की खुजली को दूर करने के लिए आरामदायक कपड़े पहनें - Wear comfortable cloth for itchy breast in Hindi
  7. कैलामाइन लोशन ब्रेस्ट की समस्या में पहुचाये लाभ - Calamine lotion for breast irritation in Hindi
  8. स्तनों की खुजली में रूई का करें प्रयोग - Cotton for itchy breast problems in Hindi
  9. कॉर्नस्टार्च स्तनों की खुजली को दूर करने में है लाभदायक - Cornstarch benefits for itchy breast in Hindi
  10. ब्रेस्ट में होने वाली खुजली में जोजोबा तेल का करें उपयोग - Jojoba oil used for breast itching in Hindi
  11. स्तनों में खुजली का घरेलू नुस्खा है पुदीने की चाय - Peppermint tea moisturise itchy breast in Hindi
  12. ब्रेस्ट में खुजली की परेशानी में कैमोमाइल चाय अपनाएँ - Chamomile tea for itchy breast in Hindi

ठंडे तापमान में त्वचा और भी ज़्यादा रूखी हो जाती है जिस वजह से ब्रेस्ट की खुजली बढ़ने लगती है। लेकिन प्रभावित क्षेत्रों पर बर्फ लगाने से जहां जहां आप असहज महसूस कर रहे हैं उन लक्षणों से छुटकारा मिल सकता है। 

कोल्ड कंप्रेस का इस्तेमाल कैसे करें -

  1. आपको एक साफ़ और नरम तौलिये की आवश्यकता है जिसमे आप बर्फ लपेट सकें।
  2. लगभग 10 मिनट के लिए प्रभावित क्षेत्र पर तौलिये को रखें।
  3. बीच में ब्रेक ले लेकर आप इसका इस्तेमाल करें जिस वजह से वो क्षेत्र ज़्यादा ठंडा न पड़ने लगे।
Women Health Supplements
₹719  ₹799  10% छूट
खरीदें

आप किस तरह स्नान कर रहे हैं? जब भी आपको ब्रेस्ट में खुजली हों तो ज़रूरी है कि नहाते समय कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखें। उदाहरण के लिए, अगर आप बहुत देर तक नहाते हैं या आप आधे घंटे से भी ज़्यादा का समय लगाते हैं तो स्तनों में होने वाली खुजली और भी ज़्यादा बढ़ सकती है। निश्चित रूप से, कुछ बदलाव आपको अपने नहाने की दिनचर्या में करने चाहिए जो कि निम्नलिखित हैं –

  1. गर्म पानी की बजाए गुनगुने पानी से नहाएं।
  2. बेहद सुगंधित स्नान न करें।
  3. ध्यान रखें कि आप अपनी त्वचा पर साबुन को रगड़ रगड़ कर न लगाएं।
  4. अपना साबुन अलग रखें। इससे दूसरा व्यक्ति संक्रमण की संभावना से बचा रहेगा।
  5. प्रभावित क्षेत्रों पर नहाने के बाद मॉइस्चराइज़र ज़रूर लगाएं इससे आप पूरा दिन खुजली की समस्या से बचे रहेंगे।

सिरके का इस्तेमाल शरीर के अंगों में होने वाली खुजली के लिए किया जाता है। इसके अलावा सिरका कपड़ों में रहने वाले डिटर्जेंट के केमिकल को निकालने में भी मदद करता है जिस वजह से आपके शरीर में खुजली उत्पन्न होती है।

सिरके का इस्तेमाल कैसे करें

  1. सबसे पहले सिरके को गर्म पानी में मिला दें।
  2. आप मिश्रण का इस्तेमाल अपने कपड़ों में कर सकते हैं खासकर अपने ब्रा पर इस मिश्रण का इस्तेमाल करें।
  3. सिरकों में धोने वाले कपड़ों को अब अच्छे से सूखा लें जिससे कि सभी केमिकल खत्म हो सकें।

(और पढ़ें - ब्रेस्ट में दर्द)

जब नारियल तेल की बात आती है तो ये चीज़ ज़्यादातर लोगों को पता होती है कि इसका इस्तेमाल विशेषकर त्वचा के लिए किया जाता है। इसमें कई तरह के गुण मौजूद होते हैं। बल्कि ये त्वचा के लिए ही नहीं बालों के लिए भी उपयोग किया जाता है। ब्रेस्ट में होने वाली खुजली की समस्या के लिए नारियल का तेल बेहद लाभदायक है।

नारियल तेल का इस्तेमाल कैसे करें

  1. नारियल के तेल को प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएं।
  2. लगाने के बाद तेल से मसाज करें जिससे की आपका तेल अच्छे से अवशोषित हो सके।
  3. इस प्रक्रिया को आप पूरे दिन में कई बार दोहराएं और तब तक दोहराएं जब तक आपको कोई अच्छा परिणाम न दिख जाये। 

(और पढ़ें - नारियल तेल के फायदे)

myUpchar के डॉक्टरों ने अपने कई वर्षों की शोध के बाद आयुर्वेद की 100% असली और शुद्ध जड़ी-बूटियों का उपयोग करके myUpchar Ayurveda Prajnas Fertility Booster बनाया है। इस आयुर्वेदिक दवा को हमारे डॉक्टरों ने कई लाख पुरुष और महिला बांझपन की समस्या में सुझाया है, जिससे उनको अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं।
Fertility Booster
₹899  ₹999  10% छूट
खरीदें

क्या आपको पता है कि त्वचा से संबंधित समस्याएं क्यों होती हैं। इसका कारण है कि आप पर्याप्त पानी नहीं पीते हैं? जब आप पानी अच्छे से पीने लगेंगे तो आपकी त्वचा से जुडी समस्याएं भी दूर हो जाएंगी।

पानी का इस्तेमाल कैसे करें -

  1. रोज़ाना 8 से 10 गिलास पानी पीने की कोशिश करें हालांकि यह आपके द्वारा की जाने वाली गतिविधी के आधार पर भी बदल सकता है।
  2. आप जितना पूरे दिन सक्रीय रहेंगे उतना आपके पानी पीने की इच्छा जगी रहेगी।
  3. आप अपनी त्वचा को पर्याप्त नमी देने के लिए हुमिडिफायर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. इसके अलावा आप सूप भी पी सकते हैं जिससे कि आप पूर्ण रूप से हाइड्रेटेड रहें।

(और पढ़ें - ब्रेस्ट कैंसर)

अगर आप कैसे हुए कपडे पहनते हैं तो आपके स्तनों को ताज़ी सांस मिलना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए आरामदायक कपडे पहने जो मुलायम, हलके और कैसे हुए न हो। यह आपके बाहरी कपड़ों के लिए ही नहीं बल्कि अंदर के कपड़ों के लिए भी संबंधित है।

किस तरह के कपड़ों का इस्तेमाल करें

  1. ऐसी ब्रा का इस्तेमाल करें जो सॉफ्ट हों और उनका मटेरियल ऐसा न हो जिससे आपके ब्रेस्ट में किसी भी तरह की परेशानी हों।
  2. ब्रा की फिटिंग अच्छे से होने चाहिए। अगर ब्रा आपकी फिट नहीं होगी तो स्तनों की त्वचा में रैशेस हो सकते हैं।
  3. ध्यान रखें कि जब पसीना आने के बाद अपनी ब्रा बदल लें क्योंकि पसीने को ब्रा सोख लेती ही जिससे संक्रमण और भी ज़्यादा बढ़ सकता है।

कैलामाइन लोशन का उपयोग हमेशा आपकी त्वचा के खुजली वाले क्षेत्रों से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है। इसलिए कैलामाइन लोशन को अपने प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएं। जब आप इस लोशन को अपने प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएंगे तो खुजली से जुडी परेशानी बिल्कुल दूर हो जाएगी।

कैलामाइन लोशन का इस्तेमाल कैसे करें

  1. अपने प्रभावित क्षेत्रों को सबसे पहले पानी या साबुन से साफ़ कर लें।
  2. अब ब्रेस्ट को किसी तौलिये से पोछकर सूखा लें।
  3. कैलामाइन लोशन लगाने के लिए रूई का इस्तेमाल करें।
  4. इस लोशन का इस्तेमाल पूरे दिन में दो या तीन बार ज़रूर करें। 

(और पढ़ें - कैलामाइन लोशन के फायदे)

Ashokarishta
₹360  ₹400  10% छूट
खरीदें

क्या आप पसीने को निकालने चाहते हैं जो आपकी ब्रेस्ट के क्षेत्रों पर आता रहता है? आप रूई को प्रभावित क्षेत्रों पर लगा सकते हैं। ध्यान रहे जितना आपके स्तनों में पसीना आएगा उतना आपके खुजली से जुडी समस्या बढ़ेगी।

रूई का इस्तेमाल कैसे करें

  1. आप रूई को अपने कपड़ों के बीच या खुजली वाले क्षेत्रों पर रख सकते हैं।
  2. इसके अलावा आप ऐसे कपडे पहन सकते हैं जो कॉटन के बने हों।

क्या आपको पता है ज़्यादातर पाउडर में कॉर्नस्टार्च क्यों मिला होता है? इसका कारण है कि कॉर्न स्टार्च का उपयोग आमतौर पर पसीने से छुटकारा पाने के लिए उपयोग किया जाता है। आप जहां जहां अपने प्रभावित क्षेत्रों पर कॉर्नस्टार्च का प्रयोग करेंगे वहां वहां आपकी त्वचा हमेशा सूखी रहेगी।

कॉर्नस्टार्च का इस्तेमाल कैसे करें

  1. कॉर्नस्टार्च लगाने से पहले आप अपने प्रभावित क्षेत्रों को सबसे पहले साफ़ कर लें और सूखा लें।
  2. अब कॉर्नस्टार्च को प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएं।
  3. इसका इस्तेमाल आप पूरे दिन में दो बार ज़रूर करें जिससे आपको उस क्षेत्र पर पसीना आने की समस्या न हों।

आप ब्रेस्ट में होने वाली खुजली की समस्या को जोजोबा तेल के इस्तेमाल से रोक सकते हैं। इसकी मदद से संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी।

जोजोबा तेल का इस्तेमाल कैसे करें

  1. ब्रा को पहनने से पहले आप स्तनों के प्रभावित क्षेत्रों पर जोजोबा तेल लगाएं।
  2. आप पूरे दिन में इस तेल का इस्तेमाल दो या तीन बार ज़रूर करें तब तक जब तक खुजली की समस्या कम न हो जाये। 

(और पढ़ें - जोजोबा तेल के फायदे)

महिलाओं के स्तनों में होने वाली समस्या का मुख्य कारण है स्तनपान। इसके लिए आप पुदीने की चाय का उपयोग करें। पुदीने की चाय में ऐसे गुण मौजूद होते हैं जिसके इस्तेमाल से आपकी खुजली की समस्या से जल्द से जल्द छुटकारा मिलना शुरू हो जाता है।

पुदीने की चाय का इस्तेमाल कैसे करें

  1. पुदीने की पत्तियों को गर्म पानी में डाल दें और उसको तब तक उबलने दें जब तक उसका काढ़ा न बन जाये।
  2. अब इस काढ़े को ठंडा होने बाद अपने प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएं।
  3. सूखने का इंतज़ार करें। 
  4. इसका इस्तेमाल पूरे दिन में कई बार करें। 

(और पढ़ें - पुदीने की चाय के फायदे)

अगर आपके घर पर पुदीना नहीं है तो आप कैमोमाइल चाय का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे त्वचा से जुडी समस्याओं को ठीक करने के लिए जाना जाता है। ब्रेस्ट की त्वचा में होने वाली खुजली को दूर करने के लिए आप कैमोमाइल चाय का उपयोग कर सकते हैं।

कैमोमाइल चाय का इस्तेमाल कैसे करें

  1. सबसे पहले कैमोमाइल चाय में रूई डुबोएं और उसे अपने प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएं।
  2. इसका इस्तेमाल पूरे दिन में कई बार करने की कोशिश करें।
  3. इन सभी घरेलू उपायों के इस्तेमाल से ब्रेस्ट में होने वाली खुजली से जल्द राहत पा सकते हैं। 

(और पढ़ें - कैमोमाइल चाय के फायदे)

ऐप पर पढ़ें