चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए क्या आपको हफ्ते में एक बार पार्लर जाना पड़ता है? अगर ऐसा है तो अब से आपको बार-बार पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस लेख में हम आपको एक ऐसा उपाय बता रहे हैं जिसके इस्तेमाल के बाद आपके चेहरे के अनचाहे बाल कम से कम तीन हफ्ते तक दिखाई नहीं देंगे। इस उपाय का इस्तेमाल करना बेहद आसान है जिसका उपयोग आप दोबारा कर सकते हैं अगर बाल चेहरे पर काफी ज्यादा है तब। इस लेख में दी गई वीडियो को भी देखकर आप आसानी से इस उपाय का इस्तेमाल कर सकते हैं।

(और पढ़ें - अनचाहे बाल हटाने के उपाय)

तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे अपने अनचाहे बालों को हटायें:

सामग्री:

  1. एक बड़ा चम्मच बेसन
  2. आधा बड़ा चम्मच हल्दी
  3. एक बड़ा चम्मच नींबू का जूस। अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो आप नींबू की जगह शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. दो बड़ा चम्मच कच्चा दूध
  5. आधा बड़ा चम्मच नारियल तेल

(और पढ़ें - नारियल के फायदे)

बनाने व लगाने का तरीका:

  1. पहले एक कटोरी में सभी सामग्रियों को मिला लें और पेस्ट तैयार कर लें।
  2. अगर आपको पेस्ट ज्यादा गाढ़ा या फिर ज्यादा पतला लगता है तो आप पेस्ट में बेसन या फिर दूध मिला सकते हैं।
  3. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। चेहरे पर लगाने के अलावा आप इसे हाथ व पैर पर भी लगा सकते हैं। अगर हाथ व पैर पर बाल ज्यादा हैं तो इस पेस्ट का इस्तेमाल वहां न करें।
  4. अब चेहरे पर पेस्ट लगाने के बाद उसे सूखने के लिए छोड़ दें। (और पढ़ें - सीने के बाल हटाने के उपाय)
  5. अब एक कॉटन का कपड़ा लें और फिर पेस्ट को हटाना शुरू करें। ज्यादा रगड़-रगड़कर पेस्ट को न हटाएं।
  6. ये प्राकृतिक चीज है तो आपके फेशियल हेयर एक बार में नहीं हटेंगे इन्हें हटाने के लिए चार से पांच बार इसका इस्तेमाल करना पड़ेगा।
  7. इससे न सिर्फ आपके चेहरे के अनचाहे बाल हटेंगे बल्कि त्वचा से जुड़ी समस्याएं भी दूर होंगी।
  8. हफ्ते में दो से तीन बार इस उपाय को दो या तीन महीने तक इस्तेमाल करते हैं तो आपके चेहरे के बाल धीरे-धीरे हटने लगेंगे।

(और पढ़ें - चेहरे से बाल हटाने के उपाय)

 

ऐप पर पढ़ें