नोट - इन दवाइयों का सेवन डॉक्टर से सलाह किये बिना बिलकुल न करें। इन दवाइयों के कई दोष-प्रभाव हो सकते है, जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

वजन और मोटापे को बढ़ाने के लिए कुछ ऐसी दवाइयां है जिनका सेवन आप कर सकते हैं। लेकिन, क्या आपको मालूम है इन दवाइयों के नुकसान भी होते हैं, जो कई बीमारियों को बढ़ाते हैं। अगर आपको यह नहीं पता तो आज हम आपको सबसे पहले इस लेख में वजन और मोटापा कम करने की दवाई बताएंगे और फिर उनसे जुड़े कई नुकसानों की भी जानकारी देंगे।

यहां दिए ब्लू लिंक पर क्लिक करके आप जान पाएंगे कि वजन कम करने का इलाज क्या है।

तो आइये आपको बताते हैं वजन और मोटापा कम करने की दवा के नाम और नुकसान -

(और पढ़ें - वजन कम करने के आसान उपाय)

  1. वजन और मोटापा कम करने की दवा के नाम - Vajan aur motapa kam karne ki dawa ke naam
  2. वजन और मोटापा घटाने की दवा कौन ना ले - Vajan aur motapa ghatane ki dawa kaun na le
  3. वजन और मोटापा कम करने की दवा कितनी मात्रा में लेनी चाहिए - Vajan aur motapa kam karne ki dawa kitni matra me leni chahiye
  4. वजन और मोटापा घटाने की दवाई से क्या नुकसान हो सकते हैं - Vajan aur motapa ghatane ki dawai se kya nuksan ho sakte hai
  5. सारांश

वजन और मोटापा कम करने की दवा के नाम कुछ इस प्रकार हैं -

1. सिबुट्रमाइन -

सिबुट्रमाइन (Sibutramine) दवाई भूख को कम करती है, जिससे आपका वजन और मोटापा कम हो जाता है। लेकिन, अगर कोई ये दवाई आपको दें तो कृपया करके इसको न लें, क्योंकि भारत में इसके नुकसान देखे जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। 

2. सेटिलिस्टैट –

सेटिलिस्टैट (Cetilistat) दवाई आंत में बढ़ती वसा के लिए जिम्मेदार एंजाइम लिपेज़ (एक लिपोलिटिक एंजाइम) को रोकने में मदद करती है। जिसके परिणामस्वरुप, आंत में वसा का अवशोषण रुकता है, जिससे वजन धीरे-धीरे कम होता चला जाता है।

3. ऑर्लिस्टेट –

जो एंजाइम वसा को बढ़ा रहे होते हैं, ऑर्लिस्टेट (Orlistat) दवाई आंत में उन एंजाइम को रोकने में मदद करती है। इस प्रकार आंत में वसा का अवशोषण नहीं हो पाता और आप वजन और मोटापे को असानी से घटा पाते हैं। 

4. रीमोनाबैंट –

रीमोनाबैंट (Rimonabant) दवाई भी वजन और मोटापे को कम करती है, लेकिन अगर कोई ये दवाई आपको दें तो कृपया इसको न लें, क्योंकि भारत में इसके नुकसान देखे जाने पर इसपर भी प्रतिबंध लगाया गया है। 

(और पढ़ें - वजन कम करने के लिए डाइट टिप्स)

Weight Loss Juice
₹539  ₹599  10% छूट
खरीदें

निम्नलिखित बीमारियों से पीड़ित लोग इन दवाइयों का सेवन ना करें –

  1. लीवर रोग वाले इन दवाइयों को ना लें। (और पढ़ें - लिवर के लिए आहार)
  2. गुर्दे की बीमारी से पीड़ित लोग इन दवाइयों का सेवन ना करें। (और पढ़ें - किडनी को खराब करने वाली आदतें)
  3. एनोरेक्सिया (Anorexia) की बीमारी वाले लोग इस दवाई को ना खाएं।  
  4. शुगर से पीड़ित लोग इन दवाइयों को ना लें। (और पढ़ें - शुगर में परहेज और मधुमेह आहार चार्ट)
  5. काला मोतियाबिंद से पीड़ित लोगों इन दवाइयों का सेवन ना करें।
  6. कुअवशोषण विकार (Malabsorption syndrome) से पीड़ित लोग वजन और मोटापे को कम करने वाली दवाइयां ना लें।
  7. मिर्गी से पीड़ित लोग इन दवाइयों का सेवन ना करें।
  8. गर्भवती महिलाएं इन दवाइयों को ना खाएं।  (और पढ़ें - गर्भवती महिला का भोजन)
  9. स्तनपान कराने वाली महिलाएं वजन और मोटापे को कम करने वाली दवाइयां ना लें।

(और पढ़ें - वजन कम करने वाले आहार)

इन दवाइयों की खुराक आप उम्र के अनुसार ले सकते हैं। लेकिन, हमारा सुझाव है कि इन दवाइयों का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। डॉक्टर से बात करे बिना इन दवा को बिलकुल भी न लें

1. सिबुट्रमाइन -

इस दवाई को एक दिन एक बार ही लें, 10 मिलीग्राम से ज्यादा न लें। ये दवाइयां बच्चों के लिए नहीं है।

2. सेटिलिस्टैट -

सेटिलिस्टैट दवाई को दिन में तीन बार लें, लेकिन कुल मिलाकर 60 मिलीग्राम से ज्यादा न लें।

3. ऑर्लिस्टेट –

ऑर्लिस्टेट को एक दिन में दिन में तीन बार लें, लेकिन कुल मिलाकर 120 मिलीग्राम से ज्यादा न लें।

4. रीमोनाबैंट –

रीमोनाबैंट को पूरे दिन में एक बार लें, 20 मिलीग्राम से ज्यादा न लें।

(और पढ़ें - मोटापा कम करने के लिए व्यायाम)

1. सिबुट्रमाइन दवाई खाने से निम्नलिखित नुकसान हो सकते हैं -

2. सेटिलिस्टैट दवाई खाने से निम्नलिखित नुकसान हो सकते हैं –

3. ऑर्लिस्टेट दवाई खाने से निम्नलिखित नुकसान हो सकते हैं –

4. रीमोनाबैंट दवाई खाने से निम्नलिखित नुकसान हो सकते हैं –

(और पढ़ें - वजन घटाने के लिए योगासन)

myUpchar के डॉक्टरों ने अपने कई वर्षों की शोध के बाद आयुर्वेद की 100% असली और शुद्ध जड़ी-बूटियों का उपयोग करके myUpchar Ayurveda Medarodh Capsule बनाया है। इस आयुर्वेदिक दवा को हमारे डॉक्टरों ने कई लाख लोगों को वजन कम करने के लिए सुझाया है, जिससे उनको अच्छे प्रभाव देखने को मिले हैं।
Weight Control Tablets
₹899  ₹999  10% छूट
खरीदें

बेशक, ये दवाएं वजन घटाने में कुछ फायदा कर सकें, लेकिन इस बात काे भी ध्यान में रखना जरूरी है कि ये दवाएं नुकसान भी पहुंचा सकती हैं। इसलिए, ये दवाएं खाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। साथ ही हम यह भी कहना चाहेंगे कि वजन कम करने के लिए इन दवाओं को खाने से बेहतर है कि अच्छी डाइट ली जाए और नियमित रूप से एक्सरसाइज व योग आदि किया जाए।

ऐप पर पढ़ें