ग्लियोब्लास्टोमा मल्टीफार्म - Glioblastoma Multiforme in Hindi

Dr. Ayush PandeyMBBS,PG Diploma

October 30, 2018

March 06, 2020

ग्लियोब्लास्टोमा मल्टीफार्म
ग्लियोब्लास्टोमा मल्टीफार्म

ग्लियोब्लास्टोमा मल्टीफार्म क्या है? 

ग्लियोब्लास्टोमा मल्टीफार्म (GBM) को ग्लियोब्लास्टोमा के नाम से भी जाना जाता है। यह केंद्रीय तंत्रिका तंत्र का गंभीर प्रकार का ट्यूमर होता है, जो मस्तिष्क को सहारा प्रदान करने वाले ऊतकों में बनता है। ग्लियोब्लास्टोमा मस्तिष्क के किसी भी हिस्से में हो सकता है, लेकिन यह मुख्यतः सामने और निचले हिस्से पर ही आमतौर पर देखा जाता है। यह ट्यूमर अधिकतर व्यस्कों को ही होता है। 

(और पढ़ें - ब्रेन ट्यूमर का इलाज)

ग्लियोब्लास्टोमा मल्टीफार्म के लक्षण क्या होते हैं?

ग्लियोब्लास्टोमा तेजी से बढ़ता है और इसकी वजह से मस्तिष्क में दबाव पड़ता है। इसकी स्थिति के आधार पर मरीज को कई तरह के लक्षण होते हैं, जिसमें लगातार सिरदर्द, दौरे पड़ना, उल्टी आना, सोचने में मुश्किल होना, मूड और व्यवहार में बदलाव होना, दोहरा या धुंधला दिखनाबोलने में परेशानी होना आदि को शामिल किया जाता है। 

(और पढ़ें - ब्रेन कैंसर का इलाज)

ग्लियोब्लास्टोमा मल्टीफार्म क्यों होती है

ग्लियोब्लास्टोमा होने के सही कारणों के बारे में पता नहीं चला पाया है। शोधकर्ता मानते हैं कि यह जेनेटिक और प्रतिरक्षा तंत्र की असमानताओं के कारण होता है। पर्यावरण कारक जैसे अल्ट्रावायलेट किरणें, विशेष कैमिकल व आइअनाइज़िंग रेडिएशन (ionizing radiation - जो ज्यादातर एक्स-रे में प्रयोग होती है), आहार, तनाव आदि भी इसके होने की वजह बनती है।

(और पढ़ें - तनाव कम करने के उपाय

ग्लियोब्लास्टोमा मल्टीफार्म का इलाज कैसे होता है?

न्यूरोलोजिस्ट (neurologist - नसों के विशेषज्ञ) ग्लियोब्लास्टोमा के रोगी की पूरी जांच करते हैं, जिसमें वह एमआरआईसीटी स्कैन और लक्षणों के आधार पर अन्य टेस्ट करते हैं। ग्लियोब्लास्टोमा के इलाज में ट्यूमर की वृद्धि को कम करना और रोगी की दिनचर्या को सामान्य बनाने पर जोर दिया जाता है। इस ट्यूमर को सर्जरी के द्वारा निकाला जाता है। इसके बाद ट्यूमर की बची हुई अन्य कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए रेडिएशन का उपयोग किया जाता है। इस इलाज में कीमोथेरेपी को भी शामिल किया जाता है।  

(और पढ़ें - मस्तिष्क की चोट का इलाज



संदर्भ

  1. National Cancer Institute [Internet]. Bethesda (MD): U.S. Department of Health and Human Services; The Cancer Genome Atlas Program.
  2. National Cancer Institute [Internet]. Bethesda (MD): U.S. Department of Health and Human Services; NCI Dictionary of Cancer Terms.
  3. Mary Elizabeth Davis. et al. Glioblastoma: Overview of Disease and Treatment. Clin J Oncol Nurs. 2016 Oct 1; 20(5): S2–S8. PMID: 27668386
  4. National Cancer Institute [Internet]. Bethesda (MD): U.S. Department of Health and Human Services; Glioblastoma—Unraveling the Threads: A Q&A with Drs. Mark Gilbert and Terri Armstrong of the NIH Neuro-Oncology Branch.
  5. National Center for Advancing and Translational Sciences. [Internet]. U.S. Department of Health and Human Services; Glioblastoma.