ज्यादा आयु होने पर याददाश्त खोना - Age-related Memory Loss in Hindi

Dr. Ayush PandeyMBBS,PG Diploma

July 11, 2017

July 19, 2021

ज्यादा आयु होने पर याददाश्त खोना
ज्यादा आयु होने पर याददाश्त खोना

बढ़ती आयु के साथ याददाश्त क्यों खोती है?

वृद्ध वयस्कों में चीजें भूल जाने की स्थिति आम होती है। आप हाल ही में देखी हुई एक फिल्म के बारे में किसी से बात करते हैं और आप पाते हैं कि आपको उस फिल्म का नाम ही याद नहीं होता। जब आप किसी को अपने घर का रास्ता बता रहें होते हैं तो आपको अपने घर के पास वाली सड़क का नाम याद ही नहीं आता। आप रसोईघर में आकर सोचते हैैं कि आप यहां पर क्या लेने के लिए आए थे।

(और पढ़ें - याददाश्त खोना)

याददाश्त में आई कमी निराशाजनक हो सकती है, लेकिन ज्यादातर मामलों में ये चिंता का कारण नहीं होती है। आयु से संबंधित याददाश्त में आए परिवर्तन को हम मनोभ्रम या डिमेंशिया (dementia) नहीं कह सकते हैं।

जब हम बड़े होते हैं, तब हम ऐसे कई शारीरिक परिवर्तनों का अनुभव करते हैं, जो हमारे मस्तिष्क के कार्यों में गड़बड़ी का कारण बन सकते हैं। इन परिवर्तनों को बिना किसी प्रणाम के हम गंभीर मान लेते हैं।  इस स्थिति में किसी बात को याद करने में अधिक समय लगता है, हम पहले की तरह बातों का याद नहीं रख पाते हैं।  वास्तव में, धीमी हुई मानसिक प्रक्रिया के कारण हम कई सारी गलतियां कर जाते हैैं,जो सही मायने में याददाश्त में आई कमी होती है। मगर ज्यादातर मामलों में किसी बात को दिमाग में लाने के लिए हमें अधिक समय देना होता है।

(और पढ़ें - कमजोर याददाश्त)



संदर्भ

  1. National institute of aging. [internet]: US Department of Health and Human Services; Do Memory Problems Always Mean Alzheimer's Disease?
  2. MedlinePlus Medical Encyclopedia: US National Library of Medicine; Memory loss
  3. Center for Disease Control and Prevention [internet], Atlanta (GA): US Department of Health and Human Services; Alzheimer's Disease
  4. Clinical Trials. Treatment for Early Memory Loss. U.S. National Library of Medicine. Treatment for Early Memory Loss.
  5. Clinical Trials. Treatment for Early Memory Loss. U.S. National Library of Medicine. Treatment for Early Memory Loss.

ज्यादा आयु होने पर याददाश्त खोना की ओटीसी दवा - OTC Medicines for Age-related Memory Loss in Hindi

ज्यादा आयु होने पर याददाश्त खोना के लिए बहुत दवाइयां उपलब्ध हैं। नीचे यह सारी दवाइयां दी गयी हैं। लेकिन ध्यान रहे कि डॉक्टर से सलाह किये बिना आप कृपया कोई भी दवाई न लें। बिना डॉक्टर की सलाह से दवाई लेने से आपकी सेहत को गंभीर नुक्सान हो सकता है।