एंटी-स्ट्रेप्टोलिसिन ओ टिटर टेस्‍ट एक ब्‍लड टेस्‍ट है, जिसमें स्‍ट्रेप्‍टोलिसिन ओ के खिलाफ एंटीबॉडी के स्‍तर की जांच की जाती है। ये एंजाइम ग्रुप ए स्‍ट्रेप्‍टोकोक्‍कस बैक्टीरिया द्वारा बनाया जाता है। एंटीबॉडी प्रोटीन के ऐसे यौगिक होते हैं जो शरीर को बाहरी हानिकारक चीजों एवं तत्‍वों जैसे कि बैक्‍टीरिया से सुरक्षा प्रदान करते हैं। ये शरीर में अनचाहे तत्‍वों को प्रवेश करने से रोकने में मदद करते हैं।

  1. एंटी-स्ट्रेप्टोलिसिन ओ (एएसओ) टेस्‍ट क्यों किया जाता है? - What is the purpose of Antistreptolysin O Test in Hindi?
  2. एंटी-स्ट्रेप्टोलिसिन ओ (एएसओ) टेस्‍ट से पहले की तैयारी? - How to prepare for Antistreptolysin O Test in Hindi?
  3. एंटी-स्ट्रेप्टोलिसिन ओ (एएसओ) टेस्‍ट कैसे किया जाता है? - How the Antistreptolysin O Test is done in Hindi?
  4. एंटी-स्ट्रेकप्टो‍लिसिन ओ (एएसओ) टेस्ट के परिणाम का क्या मतलब है? - What do the results of Antistreptolysin O Test mean in Hindi?

एएसओ टिटर टेस्‍ट विशेष तौर पर स्ट्रेप्टोलिसिन ओ के खिलाफ बनने वाले एंटीबॉडी के स्तर की जांच कर स्ट्रेप्टोकोक्कस संक्रमण का पता लगाने के लिए किया जाता है। वैसे तो स्ट्रेप्टोकोक्कस संक्रमण को एंटीबायोटिक्‍स (बैक्‍टीरिया पैदा करने वाले संक्रमण को मारने वाले) की मदद से आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। ऐसे भी मामले सामने आ सकते हैं, जिसमें लक्षण नजर ना आने की वजह से इलाज देर से शुरू हुआ हो और स्ट्रेप्टोकोक्कल संक्रमण होने के बाद दिक्‍कतें बढ़ गई हों।

स्ट्रेप्टोकोक्कल के बाद बैक्‍टीरियल एंडोकार्डिटिस, ग्लोमेरूलोनेफ्राइटिस और रूमेटिक फीवर जैसे लक्षण सामने आने पर एएसओ टिटर टेस्‍ट करवाने की सलाह दी जाती है।

स्ट्रेप्टोकोक्कस संक्रमण के बाद एंटीबॉडी शरीर में 3-8 सप्ताह तक सबसे ज्‍यादा रहते हैं और कुछ महीनों तक बने रहते हैं।

myUpchar के डॉक्टरों ने अपने कई वर्षों की शोध के बाद आयुर्वेद की 100% असली और शुद्ध जड़ी-बूटियों का उपयोग करके myUpchar Ayurveda Urjas Capsule बनाया है। इस आयुर्वेदिक दवा को हमारे डॉक्टरों ने कई लाख लोगों को सेक्स समस्याओं के लिए सुझाया है, जिससे उनको अच्छे प्रभाव देखने को मिले हैं।
Long Time Capsule
₹719  ₹799  10% छूट
खरीदें

टेस्‍ट से पहले की तैयारी के लिए डॉक्‍टर आपको कुछ निर्देश दे सकते हैं। टेस्‍ट से पहले 6 घंटे तक भूखे रहने के लिए कहा जाता है।

(और पढ़ें - ब्लड टेस्ट कैसे किया जाता है)

टेस्‍ट से पहले कुछ दवाओं का सेवन करने के लिए भी मना किया जा सकता है। हालांकि, डॉक्‍टर से पूछे बिना आपको किसी नियमित दवा को लेना बंद नहीं करना है। टेस्‍ट से पहले एंटीबायोटिक लेना टेस्‍ट के रिजल्‍ट को काफी प्रभावित करता है, इसलिए डॉक्‍टर से परामर्श किए बिना टेस्‍ट से पहले इनका सेवन ना करें।

  • खून के स्राव को रोकने के लिए टेक्‍नीशियन आपके हाथ के ऊपरी हिस्‍से पर इलास्टिक बैंड बांधते हैं। इससे ब्‍लड सैंपल लेने के लिए नस की पहचान आसानी से हो जाती है।
  • ब्‍लड सैंपल लेने वाली सुईं को अच्‍छी तरह से साफ कर लें, ताकि इंफेक्‍शन का खतरा ना रहे।
  • अब नस में सुईं लगाई जाती है। कभी-कभी एक या एक से ज्‍यादा बार सुई चुभाई जाती है।
  • ब्‍लड सैंपल लेने के लिए सुईं से एक ट्यूब जुड़ी होती है और खून लेने के बाद बैंड को हाथ से निकाल दिया जाता है।
  • सुईं को हटाते ही रुई को उस जगह पर लगाया जाता है जहां से खून लिया था। ब्‍लीडिंग को रोकने के लिए रुई को हल्‍का-सा दबाया जाता है।
  • इसके बाद बैंडेज लगा दिया जाता है।

बैंड बंधे होने पर हाथ में थोड़ा टाइट महसूस हो सकता है। सुईं से कुछ लोगों को ज्‍यादा दर्द महसूस होता है तो किसी को कम।

इस टेस्‍ट का ना के बराबर नुकसान है। खून निकालते समय थोड़ा दर्द भी हो सकता है। इसके अलावा निम्‍न प्रकार की दिक्‍कतें आ सकती हैं:

  • सैंपल निकालने में दिक्‍कत
  • खून निकालने वाली जगह से ज्‍यादा ब्‍लीडिंग होना
  • बेहोशी (और पढ़ें - बेहोश होने पर प्राथमिक उपचार)
  • हेमटोमा (त्‍वचा के अंदर खून का जमाव)
  • सुई चुभने वाली जगह पर संक्रमण

हालांकि, उपरोक्‍त सभी परेशानियों को उचित निदान से कम किया जा सकता है।

myUpchar के डॉक्टरों ने अपने कई वर्षों की शोध के बाद आयुर्वेद की 100% असली और शुद्ध जड़ी-बूटियों का उपयोग करके myUpchar Ayurveda Kesh Art Hair Oil बनाया है। इस आयुर्वेदिक दवा को हमारे डॉक्टरों ने 1 लाख से अधिक लोगों को बालों से जुड़ी कई समस्याओं (बालों का झड़ना, सफेद बाल और डैंड्रफ) के लिए सुझाया है, जिससे उनको अच्छे प्रभाव देखने को मिले हैं।
Bhringraj Hair Oil
₹599  ₹850  29% छूट
खरीदें
  • नॉर्मल परिणाम
    नेगेटिव रिजल्‍ट का मतलब है कि व्‍यक्‍ति को स्ट्रेप्टोकोक्कस संक्रमण नहीं है। हालांकि, 2 सप्‍ताह के बाद टेस्‍ट दोबारा किया जा सकता है। हर लैब की टेस्‍ट प्रक्रिया अलग होने की वजह से नॉर्मल वैल्‍यू में थोड़ा अंतर हो सकता है। रिजल्‍ट और उसके स्‍पष्‍ट मतलब के बारे में डॉक्‍टर से बात करें।
     
  • एब्नार्मल रिजल्‍ट
    एंटीबॉडी टिटर के बढ़ने का मतलब है कि व्‍यक्‍ति को हाल ही में स्ट्रेप्टोकोक्कस संक्रमण हुआ है, कोई लक्षण नजर ना आने पर भी व्‍यक्‍ति को स्ट्रेप्टोकोक्कस संक्रमण हो सकता है।
    संक्रमण के कारण होने वाली परेशानियों का अंदाजा इस टेस्‍ट से नहीं लगाया जा सकता है और इस टेस्‍ट से इंफेक्‍शन की गंभीरता का भी पता नहीं लगाया जा सकता है। हालांकि, ये स्ट्रेप्टोकोक्कस संक्रमण से होने वाली दिक्‍कतों की जांच की पुष्टि करने में मदद कर सकता है।

नोट : टेस्‍ट के रिजल्‍ट और व्‍यक्‍ति के लक्षणों के आधार पर ही उचित निदान किया जाना चाहिए। उपरोक्त जानकारी पूरी तरह से शैक्षिक दृष्टिकोण से दी गई है और यह किसी भी तरह से डॉक्‍टर की चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है।

संदर्भ

  1. MedlinePlus Medical Encyclopedia: US National Library of Medicine; Antistreptolysin O titer
  2. University of Rochester Medical Center [Internet]. Rochester (NY): University of Rochester Medical Center; Strep Antistreptolysin O Titer (Blood)
  3. Stanford T. Shulman. Clinical Practice Guideline for the Diagnosis and Management of Group A Streptococcal Pharyngitis: 2012 Update by the Infectious Diseases Society of America. Clinical Infectious Diseases, Volume 55, Issue 10, 15 November 2012, Pages e86–e102, https://doi.org/10.1093/cid/cis629
  4. Benioff Children's Hospital [internet]: University of California, San Francisco; ASO Titer
  5. UF Path labs-Department of Pathology [internet]: University of Florida; Antistreptolysin O (ASO) Antibodies
  6. Ricardo G. Hahn, Lynda M. Knox, and Todd A. Forman. Evaluation of Poststreptococcal Illness. Am Fam Physician. 2005 May 15;71(10):1949-1954.
  7. Patterson MJ. Streptococcus. In: Baron S, editor. Medical Microbiology. 4th edition. Galveston (TX): University of Texas Medical Branch at Galveston; 1996. Chapter 13.
ऐप पर पढ़ें
cross
डॉक्टर से अपना सवाल पूछें और 10 मिनट में जवाब पाएँ