हेपेटिक एन्सेफ्लोपैथी - Hepatic Encephalopathy in Hindi

Dr. Ayush PandeyMBBS,PG Diploma

July 12, 2017

September 08, 2021

हेपेटिक एन्सेफ्लोपैथी
हेपेटिक एन्सेफ्लोपैथी

हेपेटिक एन्सेफ्लोपैथी एक मस्तिष्क संबंधी बीमारी है जो लिवर संबंधी रोगों से ग्रस्त लोगों को होती है। इस बीमारी में लिवर, रक्त में मौजूद विषाक्त पदार्थों को सही से निकाल नहीं पाता है। इसके परिणामस्वरूप रक्त की विषाक्तता बढ़ जाती है, जिससे मस्तिष्क को क्षति पहुंचने का डर रहता है। हेपेटिक एन्सेफ्लोपैथी अल्पकालिक या क्रोनिक (दीर्घकालिक) हो सकती है। कुछ मामलों में देखा गया है कि रोगी बात करने या इशारे करने में भी असमर्थ हो जाता है। ऐसी स्थिति जारी रहने पर रोगी कोमा में भी जा सकता है। हेपेटिक एन्सेफ्लोपैथी रोगी को भ्रम और सुस्ती की शिकायत हो सकती है। रोगी के व्यक्तित्व, व्यवहार और मनोदशा में परिवर्तन स्पष्ट जाहिर होने लगते हैं।

डॉक्टर अभी तक इस बारे में अच्छी तरह से समझ नहीं सके हैं कि आखिर वह कौन से पदार्थ हैं जो मस्तिष्क को प्रभावित करते हैं। हालांकि, माना जाता है कि रक्त में प्रोटीन ब्रेडाउन से निकलने वाले पदार्थ जैसे अमोनिया के कारण मस्तिष्क को हानि पहुंच सकती है।

हेपेटिक एन्सेफ्लोपैथी के लक्षण क्या हैं?- Hepatic Encephalopathy ke lakshan kya hai?

लिवर को होने वाली क्षति के अंतर्निहित कारण के आधार पर हेपेटिक एन्सेफ्लोपैथी के लक्षण भिन्न-भिन्न हो सकते हैं। इस बीमारी के कुछ सामान्य लक्षण निम्नलिखित हैं।

उपरोक्त लक्षणों के साथ अन्य न्यूरोलॉजिकल लक्षण भी दिख सकते हैं।

चूंकि, यह समस्या लिवर की खराबी के कारण होती है ऐसे में रोगी में लिवर रोग से जुड़े लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं। इन लक्षणों को महसूस करने पर अति शीघ्र डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। समय पर इलाज न मिल पाने की स्थिति में रोगी के कोमा में जाने का डर रहता है।

myUpchar के डॉक्टरों ने अपने कई वर्षों की शोध के बाद आयुर्वेद की 100% असली और शुद्ध जड़ी-बूटियों का उपयोग करके myUpchar Ayurveda Urjas Capsule बनाया है। इस आयुर्वेदिक दवा को हमारे डॉक्टरों ने कई लाख लोगों को सेक्स समस्याओं के लिए सुझाया है, जिससे उनको अच्छे प्रभाव देखने को मिले हैं।
Long Time Capsule
₹719  ₹799  10% छूट
खरीदें

हेपेटिक एन्सेफ्लोपैथी के कारण क्या हैं?- Hepatic Encephalopathy kyon hota hai?

हेपेटिक एन्सेफैलोपैथी का मुख्य कारण क्रोनिक लिवर फेलियर है। जिन लोगों को लिवर सिरोसिस की दिक्कत है, उनमें भी इसका खतरा बढ़ जाता है। हेपेटाइटिस बी या सी संक्रमण या बहुत अधिक शराब का सेवन करने वाले लोग भी इस गंभीर रोग के शिकार हो सकते हैं। इन सभी कारणों के चलते लिवर शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने का कार्य सही से नहीं कर पाता है। इस वजह से खून में विषाक्त पदार्थों की मात्रा बढ़ने लगती है। इसी विषाक्तता के कारण मस्तिष्क को क्षति या न्यूरोसाइकियाट्रिक समस्याएं हो सकती हैं। हेपेटिक एन्सेफैलोपैथी का आनुवंशिकता से कोई संबंध नहीं है।

हेपेटिक एन्सेफ्लोपैथी का निदान और उपचार- Hepatic Encephalopathy ka nidaan aur upchar

हेपेटिक एन्सेफ्लोपैथी के निदान के लिए डॉक्टर रोग के लक्षणों और रोगी की मेडिकल हिस्ट्री के बारे में जानने की कोशिश करते हैं। इसके लिए कुछ परीक्षणों की आवश्यकता होती है।

  • लिवर और खून में विषाक्त पदार्थों की उपस्थिति का पता लगाने के लिए खून की जांच।
  • सेरेब्रोफाइनल फ्ल्यूड किसी भी बैक्टीरिया और वायरल संक्रमण का पता लगाने के लिए स्पाइनल टैप टेस्ट।
  • मस्तिष्क एनॉटमी के लिए कंप्यूटेड टोमोग्राफी (सीटी) स्कैन और एमआरआई जैसे परीक्षण

हेपेटिक एन्सेफ्लोपैथी का उपचार

हेपेटिक एन्सेफ्लोपैथी के उपचार में कुछ दवाओं के साथ रोगी को आहार में परिवर्तन करने की सलाह दी जाती है। दवाएं, मांसपेशियों की अनैच्छिक गति पर नियंत्रण रखने और खून में विषाक्त पदार्थों के स्तर को कम करने के लिए दी जाती हैं। वैसे तो हेपेटिक एन्सेफ्लोपैथी का उपचार किया जा सकता है और दवाइयों के साथ कुछ परहेज करके इससे छुटकारा पाया जा सकता है। हालांकि जिन लोगों को ​लिवर की क्रोनिक बीमारी होती है, उनमें उपचार के बाद भी इस बीमारी के दोबारा होने का डर होता है। ऐसी स्थिति में रोगियों को विशेष चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता होती है।



संदर्भ

  1. Health On The Net. Encephalopathy. [Internet]
  2. National Centre for Advancing Translational Science. Hepatic encephalopathy. U.S Department of Health and Human Services
  3. Wissam Bleibel et al. Hepatic Encephalopathy. Saudi J Gastroenterol. 2012 Sep-Oct; 18(5): 301–309. PMID: 23006457
  4. Wissam Bleibel et al. Hepatic Encephalopathy. Saudi J Gastroenterol. 2012 Sep-Oct; 18(5): 301–309. PMID: 23006457
  5. Saleh Elwir et al. Hepatic Encephalopathy: An Update on the Pathophysiology and Therapeutic Options. J Clin Transl Hepatol. 2017 Jun 28; 5(2): 142–151. PMID: 28660152

हेपेटिक एन्सेफ्लोपैथी की ओटीसी दवा - OTC Medicines for Hepatic Encephalopathy in Hindi

हेपेटिक एन्सेफ्लोपैथी के लिए बहुत दवाइयां उपलब्ध हैं। नीचे यह सारी दवाइयां दी गयी हैं। लेकिन ध्यान रहे कि डॉक्टर से सलाह किये बिना आप कृपया कोई भी दवाई न लें। बिना डॉक्टर की सलाह से दवाई लेने से आपकी सेहत को गंभीर नुक्सान हो सकता है।