बदलते मौसम और प्रदूषण की वजह से स्किन पर कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं. उन्हीं परेशानियों में से एक है स्किन का ड्राई होना. इस स्थिति में कई लोगों को समझ नहीं आता है कि स्किन की ड्राईनेस को दूर करने के लिए क्या किया जाए?

जिन लोगों की स्किन ड्राई होती है, उन्हें अपने स्किन केयर प्रोडक्ट को लेकर काफी कंफ्यूजन रहता है. खासतौर पर यह समस्या फेस वॉश खरीदते वक्त काफी ज्यादा रहती है. अगर आप ड्राई स्किन के लिए फेस वॉश खरीदते समय कंफ्यूज रहते हैं, तो परेशान न हों.

फर्स्ट एंड ब्यूटी प्योर स्किन फेस क्लींजर, मारीओ बैडस्कू एक्ने फेशियल क्लींजर, सेरावे हाइड्रेटिंग फेस वॉश जैसे कुछ अन्य ऐसे फेस वॉश हैं, जिसके इस्तेमाल से ड्राई स्किन की परेशानी को दूर किया जा सकता है.

इनके अलावा ड्राई स्किन के लिए आप घर पर भी फेस वॉश बना सकते हैं। इनके बारे में भी इस लेख में भी बताया गया है।

आज हम इस लेख में ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फेस वॉश के बारे में जानेंगे.

(और पढ़ें - रूखी त्वचा के कारण)

  1. रूखी त्वचा के लिए बेस्ट फेस वाश - Best face wash for dry skin in Hindi
  2. ड्राई स्किन के लिए घर पर बनाएं फेस वाश - Homemade face wash for dry skin in Hindi
  3. सारांश - Summary
ड्राई स्किन के लिए 9 सबसे अच्छे फेस वाश के डॉक्टर

अगर आप ड्राई स्किन की परेशानी से जूझ रहे हैं, तो आप मार्केट में मौजूद कई तरह के फेस वॉश जैसे ला रोश-पोसो जेंटल क्लींजर, मारीओ बैडस्कू एक्ने फेशियल क्लींजर, न्यूट्रोजेना हाइड्रे बूस्ट क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन फेस वॉश की कंपनी द्वारा दावा किया गया है कि यह प्राकृतिक गुणों से भरपूर प्रोडक्ट्स हैं, जिससे ड्राई स्किन की परेशानी दूर हो सकती है. वहीं, स्किन को नुकसान होने का खतरा भी कम रहता है. आइए विस्तार से जानें ड्राई स्किन के लिए इस्तेमाल होने वाले फेस वॉश के बारे में.

ड्राई स्किन के लिए कुछ अन्य फेस वॉश - Other Face Wash for Dry skin in Hindi

ड्राई स्किन के लिए कुछ अन्य फेस वॉश इस प्रकार हैं -

  • डर्मालोजिका क्लींजिंग जेल (Dermalogica Cleansing Gel)
  • क्लीनिक्यू क्लींजिंग बाम (Clinique Cleansing Balm)
  • पाई स्किन केयर कैमेलिया एंड रोज क्लींजर (Pai Skincare Camellia and Rose Cleanser)
  • न्यूट्रोजेना हाइड्रेटिंग डेली फेशियल क्लींजर (Neutrogena Hydrating Daily Facial Cleanser)
Face Serum
₹599  ₹599  0% छूट
खरीदें

एवीनो एवसोलूटेली एजलेस नरीशिंग क्लींजर - Aveeno Absolutely Ageless Nourishing Cleanser

यह बहुत ही किफायती और असरदार फेस वॉश है. इसमें विटामिन ई और ब्लैकबेरी के अर्क का मिश्रण होता है, जो आपकी स्किन पर निखार ला सकता है. ड्राई स्किन की वजह से एक्जिमा और सूजन की शिकायत को दूर करने में यह फेस वॉश असरदार हो सकता है. ड्राई स्किन के लिए आप इस बेहतरीन फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपकी कई परेशानी दूर हो सकती है.

डिफेरिन डेली डीप क्लींजर - Differin Daily Deep Cleanser

ड्राई स्किन के साथ-साथ मुंहासों की परेशानी को दूर करने के लिए आप डिफेरिन डेली डीप क्लींजर फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें बेंज़ॉयल पेरोक्साइड (benzoyl peroxide) मौजूद होता है, जो एक शक्तिशाली एंटी-एक्ने एजेंट (anti-acne agent) है. ड्राई स्किन की वजह से होने वाली समस्याएं जैसे- मुंहासे, रैशेज, सूखे पैच, लालिमा को दूर करने में यह फेस वॉश आपके लिए काफी असरदार है. अगर आपको ड्राई स्किन के साथ-साथ मुंहासों की परेशानी है, तो आप इस फेस वॉश का दिन में 1 बार जरूर इस्तेमाल करें. इससे आपको काफी बेहतर रिजल्ट मिलेगा.

न्यूट्रोजेना हाइड्रो बूस्ट क्लींजर - Neutrogena Hydro Boost Cleanser

यह फेस वॉश हाइड्रेटिंग हाइलूरोनिक एसिड (hydrating hyaluronic acid) से भरपूर होता है, जो आपकी स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेट रखने में असरदार है. कई एक्सपर्ट ड्राई स्किन की परेशानी से जूझ रहे लोगों को यह फेस वॉश इस्तेमाल करने की सलाह दे सकते हैं, क्योंकि इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन सॉफ्ट हो सकती है. पानी के संपर्क में आने पर यह फेसवॉश फोमिंग क्लींजर के रूप में बदल जाता है, जो आपकी स्किन पर जमी मैल को गहराई से साफ करता है. साथ ही इससे आपकी स्किन ड्राई नहीं होती है.

ला रोश-पोसो जेंटल क्लींजर - La Roche-Posay Gentle Cleanser

ड्राई स्किन वालों के लिए ला रोश-पोसो जेंटल क्लींजर भी असरदार हो सकता है. यह स्किन से मेकअप, गंदगी और तेल को हटाने कंट्रोल करने में असरदार होता हैै. इसमें थर्मल वॉटर, सेरामाइड्स और ग्लिसरीन का मिश्रण होता है, जो स्किन के लिए सुपर मॉइस्चराइजिंग और हाइड्रेटिंग साबित हो सकता है. ड्राई स्किन वालों के लिए यह एक बेहतरीन फेस वॉश साबित हो सकता है. इस फेस वॉश के इस्तेमाल से स्किन का पीएच लेवल बैलेंस में रहता है.

मारीओ बैडस्कू एक्ने फेशियल क्लींजर - Mario Badescu Acne Facial Cleanser

यह फेसवॉश नैचुरल गुणों से भरपूर होता है. इसमें अजवाइन के फूल, एलोवेरा और कैमोमाइल का अर्क मौजूद होता है, जो स्किन की जलन को दूर करने में आपकी मदद करता है. साथ ही इसमें सैलिसिलिक एसिड मौजूद होता है, जो आपकी स्किन को गहराई से साफ करता है. अगर आपकी स्किन काफी ज्यादा ड्राई है, तो आप इस फेस वॉश का नियमित रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल से ड्राई स्किन की अन्य परेशानी जैसे- मुंहासों, दाग-धब्बों और रैशेज को भी दूर किया जा सकता है.

सेरावे हाइड्रेटिंग फेस वॉश - CeraVe Hydrating Face Wash

स्किन के रूखेपन को दूर करने के लिए आप सेरावे हाइड्रेटिंग फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह केमिकल फ्री फेस वॉश है, जिसमें किसी भी तरह की फ्रैग्रैंस नहीं (fragrance-free) होती है. इस फेस वॉश के इस्तेमाल से आपकी स्किन लंबे समय तक हाइड्रेट रहती है.

फर्स्ट एंड ब्यूटी प्योर स्किन फेस क्लींजर - First Aid Beauty Pure Skin Face Cleanser

ड्राई स्किन से परेशान लोगों के लिए फर्स्ट एंड ब्यूटी प्योर स्किन फेस क्लींजर काफी फायदेमंद है. यह एक ऐसा फेस वॉश है, जिसका इस्तेमाल गुनगुने पानी के साथ करने से आपकी स्किन सॉफ्ट हो सकती है. वहीं, इससे लंबे समय तक स्किन मॉइश्चराइज रहता है. यह एल्कोहल फ्री फेस वॉश है. कई स्किन केयर एक्सपर्ट ड्राई स्किन वालों को इस फेस वॉश को इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं.

रूखी त्वचा की देखभाल करने का सबसे पहला स्टेप है सही फेस वाश का इस्तेमाल करना। घर क बने हुए फेस वाश आपकी रूखी त्वचा का तेल लौटाने में मदद करते हैं। 

ड्राई स्किन से परेशान लोग अक्सर कैमिकल फेस वॉश से चेहरा धोने में डरते हैं क्योंकि उनसे त्वचा ज़्यादा रूखी होने की सम्भावना होती है। इसलिए शुष्क त्वचा से परेशान लोग इन घर पर बनाए गए प्राकृतिक फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो चेहरे की प्राकृतिक नमी के संतुलन को वापिस बनाने में मदद करेंगे।

घर के बने हुए फेसवाश शुष्क त्वचा के लिए बेहद लाभदायक होते हैं, किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते और कम खर्च से बन जाते हैं।

तो आइये आपको बताते हैं रूखी त्वचा के लिए घर पर फेसवाश कैसे तैयार करें –

ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फेस वाश है ओटमील और दूध फेस वाश - Homemade oatmeal and milk face wash is best for dry skin in Hindi

सामग्री -

  1. तीन चम्मच ओट मील।
  2. एक या दो चम्मच दूध
  3. गुनगुना पानी।

विधि -

  1. सबसे पहले इन दोनों मिश्रण को चलाएं।
  2. अब इस मिश्रण से अपने चेहरे को धोएं।
  3. इससे आपकी त्वचा पोषित रहेगी और ओटमील आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करेगा।

(और पढ़ें – ब्लैक हेड्स हटाने के उपाय)

ड्राई स्किन के लिए उपयोग करें घर पर बेसन और हल्दी से बना फेस वाश का - Use homemade gram flour and turmeric powder face wash for dry skin in Hindi

सामग्री -

  1. एक या दो चम्मच बेसन।
  2. आधा चम्मच हल्दी पाउडर।
  3. एक चम्मच दूध।
  4. गुनगुना पानी।

विधि -

  1. सबसे पहले बेसन लें और फिर उसमे एक चुटकी हल्दी पाउडर डालें।
  2. अब इस मिश्रण में दूध या कच्चा दूध डालें।
  3. अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर मसाज करें।
  4. फिर अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

(और पढ़ें - झाइयां हटाने के घरेलू उपाय)

रूखी त्वचा की देखभाल करें गुलाब जल और शहद से बने फेस वाश से - Homemade honey and rose water face wash helps with dry skin care in Hindi

सामग्री -

  1. आधा चम्मच शहद।
  2. डेड चम्मच गुलाब जल।
  3. गुनगुना पानी।

विधि

  1. सबसे पहले आधा चम्मच शहद को एक या दो चम्मच गुलाब जल के साथ मिलाएं।
  2. अब इस फेस वाश को अपने चेहरे पर लगाएं।
  3. फिर 15-20 के लिए इसे ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
  4. फिर अपने चेहर को गुनगुने पानी से धो लें।
  5. ये फेस वाश आपकी रूखी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करने में मदद करेगा।

(और पढ़ें - चेहरे की झुर्रियों के उपाय)

शुष्क त्वचा के लिए बेसन और गुलाब जल से बना फेस वाश है फायदेमंद - Gram Flour and rose water face wash is good for dry skin in Hindi

सामग्री -

  1. एक चम्मच बेसन। 
  2. एक चम्मच गुलाब जल। 
  3. एक चम्मच मिल्क क्रीम। 

विधि -

  1. सबसे पहले बेसन, गुलाब जल और मिल्क क्रीम मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। 
  2. जब ये फेस वाश तैयार हो जाएँ तो इसे फिर अपने चेहरे पर लगाएं। 
  3. जब ये हल्का सूख जाएँ तो चेहरे पर मसाज करें। 
  4. फिर अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। 

(और पढ़ें - तैलीय त्वचा के घरेलू उपाय)

रूखी त्वचा के लिए बनाएं मेयोनीज फेस वाश - Make Mayonnaise face wash for dry skin in Hindi

सामग्री -

  1. मेयोनीज। 
  2. गर्म पानी। 

विधि -

  1. सबसे पहले मेयोनीज लें। 
  2. फिर उसे अपने चेहरे पर लगाकर मसाज करें। 
  3. 15-20 मिनट के लिए इसे ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें। 
  4. फिर गर्म पानी से चेहरे को धो लें।

(और पढ़ें - रूखी त्वचा के लिए क्रीम)

बादाम और शहद से घर पर बना फेस वाश है रूखी त्वचा के लिए फायदेमंद - Homemade almond and Honey face wash reduces dry skin in Hindi

सामग्री -

  1. दो से तीन चम्मच बादाम। 
  2. एक चम्मच शहद। 
  3. गुनगुना पानी। 

विधि -

  1. सबसे पहले रातभर के लिए बादाम को भिगोकर रख दें। 
  2. अब सुबह को बादाम को पीसें और उसमे फिर शहद को मिलाकर फेस वाश तैयार कर लें। 
  3. अब इस फेस वाश को अपने चेहरे पर लगाएं। 
  4. 20 मिनट के लिए इसे ऐसे ही लगा हुआ रहने दें। 
  5. फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। 

(और पढ़ें - त्वचा की देखभाल कैसे करें)

रूखी त्वचा की देखभाल के लिए अंडा और मिल्क पाउडर फेस वाश - Egg and milk powder face wash good for dry skin in Hindi

सामग्री -

  1. एक चम्मच अंडे की जर्दी। 
  2. एक या दो चम्मचा मिल्क पाउडर। 
  3. एक चम्मच शहद। 
  4. ठंडा पानी। 

विधि -

  1. सबसे पहले अंडे की जर्दी शहद और मिल्क पाउडर का पेस्ट तैयार कर लें। 
  2. अब इस फेस वाश को अपने चेहरे पर लगाएं। 
  3. 10-15 मिनट के लिए इस फेस वाश को अपने चेहरे पर लगा हुआ छोड़ दें। 
  4. अब चेहरे को धोने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। 

(और पढ़ें - रूखी त्वचा के लिए क्या खाएं)

रूखी स्किन को धोएं सेब फेस वाश से - Cream and Apple face wash for dry skin in Hindi

सामग्री -

  1. छोटा सेब
  2. एक चम्मच क्रीम।
  3. एक चम्मच जैतून का तेल।
  4. एक चम्मच नींबू का जूस या संतरे का जूस

विधि -

  1. सबसे पहले छोटे आकार के सेब को उबाल लें।
  2. फिर सेब को चम्मच की मदद से मैश कर लें।
  3. अब इसमें एक चम्मच क्रीम, एक चम्मच जैतून का तेल और एक चम्मच नींबू के जूस या संतरे का जूस मिलाएं।
  4. अब सारी सामग्रियों को एक साथ अच्छे से मिला लें।
  5. अब इस फेस वाश को चेहरे, माथे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं।
  6. फिर पांच मिनट बाद इस फेस वाश को गर्म पानी से धो लें।

(और पढ़ें - रूखी त्वचा के घरेलू उपाय)

रूखी त्वचा के लिए करें इस्तेमाल शहद और अंडे से बना फेस वाश - Use homemade Honey and Egg face wash for dry skin in Hindi

सामग्री -

  1. एक अंडा
  2. एक चम्मच शहद।
  3. 6-7 बादाम

विधि -

  1. सबसे पहले एक अंडे की जर्दी लें।
  2. अब उसमे एक चम्मच शहद मिलाएं। साथ ही 6-7 बादाम का एक मुलायम पेस्ट तैयार कर लें।
  3. अब बादाम के पेस्ट को अंडे की जर्दी और शहद के मिश्रण के साथ मिला दें।
  4. अच्छे से फेस वाश को चला लें और फिर इसे पूरे चेहरे पर अच्छे से लगा लें।
  5. इसे अपने चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
  6. इसके बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

(और पढ़ें - ड्राई स्कीन के लिए फेस पैक)

ड्राई स्किन के लिए दही और शहद से बना फेस वाश - Homemade Curd and Honey face wash for dry skin in Hindi

सामग्री -

  1. दो चम्मच दही
  2. एक चम्मच शहद

विधि -

  1. सबसे पहले के कटोरे में दो चम्मच दही और एक चम्मच शहद मिलाएं।
  2. अब इस फेस वाश को अच्छे से मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं।
  3. फिर इसे अपने चेहरे पर दो से तीन मिनट तक ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
  4. अब चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
  5. अगर आपकी त्वचा बहुत ही ज़्यादा ड्राई है तो आप इस मिश्रण में जैतून का तेल भी मिला सकते हैं।

(और पढ़ें - रूखी त्वचा के लिए तेल)

ड्राई स्किन के लिए आप न्यूट्रोजेना हाइड्रेटिंग डेली फेशियल क्लींजर, पाई स्किन केयर कैमेलिया एंड रोज क्लींजर, ला रोश-पोसो जेंटल क्लींजर जैसे फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन फेस वॉश के इस्तेमाल से स्किन मॉइस्चाइज हो सकता है. लेकिन ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन काफी ज्यादा ड्राई है और इसकी वजह से स्किन पर कई तरह की परेशानियां हो रही हैं, तो एक्सपर्ट के सलाहनुसार अपना फेस वॉश चुनें. ताकि चेहरे पर होने वाली परेशानियों से बचा जा सके.

Dr Shishpal Singh

Dr Shishpal Singh

डर्माटोलॉजी
5 वर्षों का अनुभव

Dr. Sarish Kaur Walia

Dr. Sarish Kaur Walia

डर्माटोलॉजी
3 वर्षों का अनुभव

Dr. Rashmi Aderao

Dr. Rashmi Aderao

डर्माटोलॉजी
13 वर्षों का अनुभव

Dr. Moin Ahmad Siddiqui

Dr. Moin Ahmad Siddiqui

डर्माटोलॉजी
4 वर्षों का अनुभव

ऐप पर पढ़ें