हर कोई सुंदर, घने और लंबे बालों की चाहत रखता है। बाल हमारी पर्सनैलिटी को बढ़ाने और आकर्षक बनाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं, लेकिन मौजूदा समय में टूटते बालों की समस्या बढ़ती जा रही है। बालों की कम होती संख्या के बीच उनमें आई सफेदी भी कई लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। कई युवाओं के बाल तो समय से पहले सफेद हो रहे हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं, लेकिन तनाव उन सभी कारणों में से सबसे प्रमुख है।

आज इस लेख के जरिए आप जानेंगे कि कैसे तनाव के चलते काले बाले सफेद हो रहे हैं -

अगर आप तनाव व चिंता का आयुर्वेदिक इलाज ढूंढ रहे हैं, तो यहां दिए लिंक पर क्लिक करें।

  1. बालों के सफेद होने की वजह है तनाव
  2. कैसे की गई रिसर्च?
  3. तनाव दूर करने के टिप्स
  4. सारांश
बालों को सफेद बना रहा है आपके अंदर पल रहा तनाव, जानें कैसे के डॉक्टर

जरनल नेचर में प्रकाशित एक मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक शोधकर्ताओं ने पाया कि तनाव उस हिस्से की नसों को सक्रिय कर देता है जो फ्लाइट-एंड-फाइट प्रतिक्रिया (स्ट्रेस लड़ने या हार मान लेने के भाव) का हिस्सा होती हैं। स्ट्रेस हेयर फॉलिकल में पिगमेंट को पुनर्जीवित करने वाली स्टेम सेल्स को हमेशा के लिए नुकसान पहुंचा देता है। इस अध्ययन के वरिष्ठ लेखक और अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से जुड़े या-चीह हसू का कहना है कि “अगर ऊपर बताई गई बात सच है, तो हम यह समझना चाहते थे कि तनाव कैसे विभिन्न ऊतकों में बदलाव लाता है।"

myUpchar के डॉक्टरों ने अपने कई वर्षों की शोध के बाद आयुर्वेद की 100% असली और शुद्ध जड़ी-बूटियों का उपयोग करके myUpchar Ayurveda Manamrit Capsule बनाया है। इस आयुर्वेदिक दवा को हमारे डॉक्टरों ने कई लाख लोगों को तनाव, चिंता और अनिद्रा जैसी समस्याओं में सुझाया है, जिससे उनको अच्छे प्रभाव देखने को मिले हैं।
Brahmi Tablets
₹899  ₹999  10% छूट
खरीदें

चूंकि, तनाव के कारण पूरा शरीर प्रभावित होता है, इसलिए शोधकर्ता पहले ये जानना चाहते थे कि स्ट्रेस के चलते बालों के सफेद होने के लिए कौन सी शारीरिक प्रणाली जिम्मेदार है। ये रिसर्च चूहों पर की गई थी। शोधकर्ताओं की टीम ने पहले अनुमान लगाया है कि तनाव की वजह से पिगमेंट बनाने वाली कोशिकाओं पर प्रतिरक्षा तंत्र अटैक करने लगता है। हालांकि, इम्यून कोशिकाओं की कमी वाले चूहों में अभी भी बाल सफेद दिखाई दे रहे थे।

हसू ने कहा कि चूंकि तनाव हमेशा शरीर में कोर्टिसोल नामक हार्मोन के स्तर को बढ़ाता है, इसलिए हमने अनुमान लगाया कि कोर्टिसोल बाल सफेद होने में अहम भूमिका निभा सकता है।

बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकने के लिए जल्द इस्तेमाल करना शुरू करें भृंगराज हेयर ऑयल

वैसे तो तनाव दूर करने के लिए कई तरह के विकल्प मौजूद हैं, जैसे - व्यायाम, धूम्रपान न करना, पौष्टिक आहार लेना, लेकिन इसके अलावा और भी कुछ उपाय हैं, जिन्हें अपनाकर आप स्ट्रेस को दूर या कम कर सकते हैं, जैसे कि -

  • लैवेंडर ऑयल मूड को तुरंत अच्छा करने में मदद करता है। आप तनाव को कम करने और शरीर को आराम देने के लिए इस तेल से शरीर की मालिश करें।
  • कैमोमाइल चाय में एपिजेनिन और ल्यूटोलिन होता है, जो तनाव को बहुत हद तक दूर करने में मदद करता है। ये चाय पीने से मानसिक स्वास्थ्य काफी अच्छा रहता है।
  • शहद और नींबू के साथ ग्रीन टी का एक कप भी आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। यह चाय शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ स्ट्रेस को भी दूर करती है।
  • रिलैक्स महसूस करने का एक शानदार तरीका मसाज भी है। अच्छी नींद लाने और तनाव को कम करने के लिए पैरों की मालिश करें। इससे आपको काफी हद तक तनाव दूर करने में मदद मिलेगी।

बालों की अच्छी सेहत के लिए आप आयुर्वेदिक हेयर क्लींजर को इस्तेमाल करना भी बिल्कुल न भूलें।

अनिद्रा से छुटकारा पाने और अच्छी नींद के लिए Melatonin Sleep Support Tablets का उपयोग करें -
Sleeping Tablets
₹499  ₹549  9% छूट
खरीदें

कुल मिलाकर देखें, तो तनाव कई तरह से हमारे जीवन और शरीर को प्रभावित करता है। इसकी वजह से बाल भी सफेद होते हैं और आज कई युवा इस समस्या से परेशान हैं। लिहाजा, अगर आप भी तनावपूर्ण जिंदगी से जूझ रहे हैं, तो इस लेख में बताए गए तनाव को कम करने के टिप्स आजमा कर भविष्य में होने वाली परेशानियों को कम कर सकते हैं।

बालों को काला, लंबा और घना बनाने के लिए एंटी डैंड्रफ शैंपूएंटी हेयर फॉल शैंपू है सबसे बेस्ट ऑप्शन।

Dr. Vinayak Jatale

Dr. Vinayak Jatale

न्यूरोलॉजी
3 वर्षों का अनुभव

Dr. Sameer Arora

Dr. Sameer Arora

न्यूरोलॉजी
10 वर्षों का अनुभव

Dr. Khursheed Kazmi

Dr. Khursheed Kazmi

न्यूरोलॉजी
10 वर्षों का अनुभव

Dr. Muthukani S

Dr. Muthukani S

न्यूरोलॉजी
4 वर्षों का अनुभव

ऐप पर पढ़ें